इंडस्ट्री के मशहूर एक्टर और कॉमेडियन कपिल शर्मा ने आज जो मुकाम हासिल किया है वो अपनी मेहनत और टैलेंट के दम पर किया है. अपनी शानदार कॉमिक टाइमिंग के लिए वो काफी फेमस हैं. उनकी सफलता का एक और राज ये है कि उन्हें अपने काम से काफी मोहब्बत है. अपने काम के अलावा किसी और से भी वो बेहद प्यार करते हैं और वो है उनकी बीवी गिन्नी चतरथ. अक्सर अपने शो में वो गिन्नी का जिक्र करते रहते हैं. हाल ही में कॉमेडियन भारती सिंह ने अपने एक ब्लॉग मे बताया कि कपिल ने गिन्नी को करवा चौथ के मौके पर काफी महंगा तोहफा दिया है.
दरअसल भारती सिंह ने अपने ब्लॉग में बताया कि कपिल शर्मा ने अपनी बीवी गिन्नी चतरथ को तोहफे में आईफोन 14 दिया है. बता दें कि कपिल ने गिन्नी से साल 2018 में शादी की थी. इनके दो बच्चे हैं. कपिल की एक बेटी है अनायरा जिसका जन्म साल 2019 में हुआ था और फिर उसके बाद साल 2021 में कपिल के बेटे त्रिशान का जन्म हुआ था. आइए जानते हैं कपिल शर्मा की प्यारी सी लव स्टोरी के बारे में.
एक इंटरव्यू के दौरान कपिल शर्मा ने बताया था कि उन्हें नहीं लगता था कि गिन्नी के साथ उनके रिश्ते का कुछ अच्छा अंजाम होगा. उन्होंने बताया कि "जालंधर गर्ल्स कॉलेज में गिन्नी थी, जो मुझसे करीब 4 साल छोटी थी." उन दिनों कपिल शर्मा कमर्शियल आर्ट्स में अपना पीजी डिप्लोमा कर रहे थे और उन्हें पॉकेट मनी की आवश्यकता थी. इसके लिए हमेशा कपिल थियेटरों में हिस्सा लिया करते थे, जिसके लिए उन्हें दूसरें कॉलेजों में भी जाना पड़ता था.
कपिल ने बताया था कि गिन्नी उनकी स्टूडेंट हुआ करती थीं. वो हमेशा से ही काफी समझदार थी. वो हिस्टोरियोनिक्स और स्किट में काफी अच्छी थी, जिसकी वजह से कपिल ने उन्हें अपना असिस्टेंट बना लिया था. कपिल ने बताया कि उन्हें काफी अच्छे से याद है कि गिन्नी महंगी कार से कॉलेज आती थी, जबकि वो स्कूटर से जाया करते थे. इसी दौरान कपिल ने ये भी बताया कि पहले गिन्नी को ही उनसे प्यार हुआ था. लेकिन कपिल को लगता था कि उनके रिश्ते का कुछ नहीं हो सकता है, क्योंकि गिन्नी काफी अमीर फैमिली से है और वो साधारण फैमिली से.
कपिल शर्मा के किसी दोस्त ने उनसे कहा था कि गिन्नी उन्हें पसंद करती हैं, लेकिन वो उसे कभी सीरियस नहीं लेते थे. कपिल हमेशा कहते हैं कि मैं बहुत लकी हूं कि मैंने गिन्नी से शादी की है.