…यह बात किसी से कहना नहीं …रेखा ने लेखा से, आशा ने निशा से कहा… और धीरे-धीरे सभी ने जान लिया. आख़िर महिलाओं के पेट में बात क्यों नहीं पचती? (Why Can’t Women Keep Secrets?) इसके कई कारण और वैज्ञानिक तथ्य हैं. आइए, इससे जुड़ी रोचक बातों के बारे में जानते हैं.
महिलाओं के पेट में बात न पचने के यूं तो कई कारण होते हैं, लेकिन सबसे अहम् होता है उनका स्वभाव. चूंकि महिलाएं स्वभाव से बातूनी होती हैं, इसलिए वे बात-बात में वो सब कुछ बोल जाती हैं, जो उन्हें पता होता है यानी महिलाओं के पेट में बात न पचने का एक कारण उनका बातूनी स्वभाव भी होता है. इस संदर्भ में काउंसलर एंड सायकोथेरेपिस्ट डॉ. अर्चना जम्बोरिया द्वारा कई वैज्ञानिक दृष्टिकोण के बारे में भी जानकारियां मिलीं. आइए, इससे जुड़े विभिन्न पहलुओं के बारे में जानते हैं.
संवेदनशील प्रवृत्ति
यूं तो स्त्री-पुरुष में कई भिन्नताएं हैं, लेकिन सबसे अहम् है- दोनों का स्वभाव. पुरुष जहां कठोर स्वभाव के माने जाते हैं, वहीं महिलाएं भावुक स्वभाव की होती हैं. वे अक्सर भावनाओं में बहकर बहुत कुछ ऐसा कह जाती हैं, जो कि उन्हें नहीं कहना होता है. पर जब तक वे सजग होती हैं, तब तक बात हाथ से निकल चुकी होती है. महिलाओं का संवेदनशील स्वभाव उनसे जाने-अनजाने में बहुत कुछ ऐसा करवा देता है, जो कि नहीं होना चाहिए. जबकि पुरुष यह सोचते हैं कि भावुक बातें करना ठीक नहीं, इससे टेंशन बढ़ सकता है. यही प्रवृत्ति उन्हें असंवेदनशील या फिर कठोर होने की उपमा देती है.
ध्यान आकर्षित करने की चाह
ज़्यादातर महिलाएं चाहती हैं कि हर कोई उनके प्रति आकर्षित हो. हर कोई उन्हें स्पेशल अटेंशन दे. अब इसके लिए कुछ कहना-करना तो पड़ेगा ही ना! ऐसे में वे अक्सर कुछ ऐसी बात कहने की फिराक में रहती हैं, जिससे कुछ सस्पेंस क्रिएट हो जाए. हर कोई उनकी राज़ की बात सुनने का इच्छुक हो. एक और ख़ास बात उनमें होती है कि वे हमेशा ऐसा महसूस करना चाहती हैं कि उन्होंने कुछ अच्छा किया. वे अपनी प्रशंसा सुनने की भी बेहद इच्छुक होती हैं. जहां पुरुषों की प्रवृत्ति बहुत कुछ न कहने की होती है. वहीं महिलाएं कह-जता कर अपनी तारीफ़ पाने की इच्छुक होती हैं. और यह तब संभव है जब दूसरों का ध्यान उन पर हो.
नारी-पुरुष में फ़र्क़
महिलाओं और पुरुषों में सबसे अहम् फ़़र्क़ जो होता है, वो बोलने का है. हाल ही में अरब देश में किए गए सर्वेक्षण से एक रोचक तथ्य सामने आया है कि पुरुष जहां पहले सोचते हैं, फिर बोलते हैं, वहीं महिलाएं बहुत कुछ बोल देती हैं और बाद में सोचती हैं. इसके अलावा लगातार बोलते रहने के चक्कर में वे कई विषयों पर एक साथ बोलती जाती हैैंं. ऐसे में अनजाने में न बताने वाली बातें भी वे बताती चली जाती हैं.
बात न पचना हेल्दी भी
महिलाओं के पेट में बात न पचने का सबसे बड़ा फ़ायदा उनकी हेल्थ पर पड़ता है. अपने स्वभाव के अनुरूप पुरुष बहुत-सी बातें कह नहीं पाता. वह उन्हें दिल में ही रखता है, जिससे उन्हें अन्य बीमारियों के अलावा अक्सर कब्ज़ की भी अधिक शिकायत रहती है. वे हार्टअटैक, डिप्रेशन आदि के भी अधिक शिकार होते हैं. जबकि महिलाओं में दिल की बीमारी, तनाव, डिप्रेशन आदि कम होते हैं. दरअसल, वे कह कर और रोकर अपना मन हल्का कर लेती हैं. वे दिल-दिमाग़ में कोई भी बात नहीं रखतीं, जिससे वे हमेशा स्वस्थ व प्रसन्न रहती हैं.
स्मार्टनेस दिखाना
महिलाएं बहुत सारी बातें इसलिए भी करती हैं कि वे दूसरों को यह दिखाना चाहती हैं कि वे कितनी स्मार्ट और टैलेंटेड हैं. यह एक ऐसी ख़ास वजह होती है, जिससे वे बातों को डायजेस्ट नहीं करतीं और सब कह कर ही दम लेती हैं.
तुम इतनी ख़ुश क्यों?
महिलाओं में एक और विशेष बात होती है कि यदि वे दुखी व हैरान-परेशान हैं, तो दूसरे की ख़ुशी उन्हें कहीं-न-कहीं नागवार गुज़रती है. कोई महिला तनाव में हो और उसके सामने दूसरी महिला आनंदित हो, मौज-मस्ती कर रही हो, तो भला यह कैसे बर्दाश्त हो. वे बहुत सारी ऐसी बातें बता और एक-दूसरे से कह-सुन कर फैला देंगी, जिससे माहौल तनावपूर्ण बन जाए. अपनी इसी चाह के तहत उनमें बोलने की प्रवृत्ति बदस्तूर जारी रहती है.
ब्रेन सेल्स का प्रभाव
जैसा कि हम सभी जानते हैं कि हमारे जीवन में हमारी शारीरिक बनावट अहम् भूमिका निभाती है. स्त्री-पुरुष की सोच, क्षमता और रहन-सहन हरेक में उनकी शारीरिक संरचना और मानसिक प्रक्रिया का अनुकूल व प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है. महिलाओं के ब्रेन (मस्तिष्क) में ग्रे कलर सेल्स (ऊतक) जहां 6.5 होते हैं, वहीं पुरुषों में व्हाइट कलर सेल्स उससे 10 गुना ़ज़्यादा रहता है. ये सेल्स हमारी बौद्धिक क्षमता से जुड़े रहते हैं. महिलाओं में बाएं से दाएं को जोेड़नेवाले फ़ाइबर अधिक होते हैं, जिससे महिलाओं का मस्तिष्क पुरुषों के मुक़ाबले अधिक बैलेंस रहता है. इसी कारण महिलाएं एक साथ कई कार्यों को कुशलता से कर पाती हैं. वे मल्टी टास्क को पूरा करने में सक्षम रहती हैं. इस तरह स्त्री-पुरुष के ब्रेन के बुनियादी अंतर के कारण भी उनकी क्रिया-प्रतिक्रियाओं में फ़र्क़ होता है. वे बहुत सारी बातें एक साथ कर व कह सकती हैं, जबकि पुरुष ऐसा नहीं कर पाते.
आइए, अब महिला-पुरुष के ब्रेन के सेल्स में फ़र्क़ के कारण उत्पन्न होनेवाले रोचक तथ्यों पर एक नज़र डालते हैं-
टीवी की मशहूर और ग्लैमरस एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना (Karishma Tanna), जो कई टीवी शोज़ में…
बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस कृति सेनन वैसे तो कई फिल्मों में अपनी एक्टिंग का दम…
किसी की शादी तय हो या ब्रेकअप, किसी पति पत्नी में आपस में न बनती…
टीवी का पॉपुलर शो 'भाबीजी घर पर हैं' दर्शकों के सबसे पसंदीदा सीरियल्स में से…
गैंग्स ऑफ वासेपुर, ब्लैक फ्राइडे और देव डी जैसी फिल्में बनाने वाले बॉलीवुड के पॉपुलर…
मेरी पलकों पर कुछ बूंदें टिकी हैं क्या गुज़रे हुए लम्हों से गुज़र रहा हूंकहीं ऐसा तो…