बिग बॉस हाउस में चैलेंजर्स ने सबकी नाक में दम कर रखा है और शो को वो आगे भी लेके जा रहे हैं लेकिन कुछ घरवाले और फैंस घर से अचानक बेघर हुए ख़ास सदस्यों को बेहद मिस कर रहे हैं और वो चाह रहे हैं कि इनकी घर वापसी हो क्योंकि ये बिना किसी बड़ी वजह कि बाहर हुए थे.
अली जहां जैस्मिन को बचाने के लिए खुद बाहर हो गए थे वहीं राहुल वैद्य सलमान के कहने पर शो में दिलचस्पी कम नज़र आने की वजह से खुद घर छोड़ के चले गए थे, इन दोनों ही बातों से फैंस बेहद ख़फ़ा थे. ट्विटर पर भी इनकी वापसी के हैशटैग ट्रेंड कर रहे थे, क्योंकि अली और राहुल दोनों को ही सेलेब्स और जनता ने काफ़ी सराहा था और कहा था वो डिसर्व करते हैं आगे तक जाना.
माना जा रहा है कि वीकेंड में अली के साथ-साथ राहुल और निक्की की भी वापसी सम्भव है, जबकि इन लोगों की ओर से ऐसा कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. अली का कहना है कि वो चिल कर रहे हैं और चाहते हैं जैस्मिन शो जीते, वहीं राहुल ने भी सलमान से कहा था कि वो घर को बेहद मिस कर रहे हैं और बाहर जाना चाहते हैं, निक्की वोट आउट होकर गई थीं लेकिन उनके गेम खेलने का ख़ास तरीक़ा फैंस को पसंद आया था और फैंस उन्हें भी वापस देखना चाहते हैं.
अब सिर्फ़ इंतज़ार है वीकेंड के वार कि तभी पता चलेगा कि इनमें से कौन वापसी कर रहा है और कौन नहीं!
काल राजस्थानच्या जयपूरमध्ये 'मिस युनिव्हर्स इंडिया 2024' चा ग्रँड फिनाले झाला, ज्यामध्ये जयपूरची रहिवासी असलेल्या…
हिंदीसह मराठी कलाविश्वातील हरहुन्नरी अभिनेते म्हणून अशोक सराफ यांना ओळखलं जातं. अशोक सराफ यांनी आजवर…
राजस्थान के जयपुर में बीते कल 'मिस यूनिवर्स इंडिया 2024' का ग्रैंड फिनाले था, जिसमें…
पितृ पक्ष वह समय है, जब हम अपने पूर्वजों की आत्मा को श्रद्धांजलि देते हैं…
मैंने तो सासों के गढ़े-गढ़ाये सांचे देखे थे. निर्मम, क्रोधी, असहिष्णु, संकीर्ण… यहां जो मिला,…
टीवी की यंग और टैलेंटेड एक्ट्रेसेस में शुमार अनुष्का सेन (Anushka Sen) किसी पहचान की…