Categories: TVEntertainment

Big Boss 14: अली गोनी, राहुल वैद्य और निक्की तंबोली की होगी शो में वापसी? (Will Nikki Tamboli, Rahul Vaidya And Aly Goni Re-Enter The Show?)

बिग बॉस हाउस में चैलेंजर्स ने सबकी नाक में दम कर रखा है और शो को वो आगे भी लेके जा रहे हैं लेकिन कुछ घरवाले और फैंस घर से अचानक बेघर हुए ख़ास सदस्यों को बेहद मिस कर रहे हैं और वो चाह रहे हैं कि इनकी घर वापसी हो क्योंकि ये बिना किसी बड़ी वजह कि बाहर हुए थे.

अली जहां जैस्मिन को बचाने के लिए खुद बाहर हो गए थे वहीं राहुल वैद्य सलमान के कहने पर शो में दिलचस्पी कम नज़र आने की वजह से खुद घर छोड़ के चले गए थे, इन दोनों ही बातों से फैंस बेहद ख़फ़ा थे. ट्विटर पर भी इनकी वापसी के हैशटैग ट्रेंड कर रहे थे, क्योंकि अली और राहुल दोनों को ही सेलेब्स और जनता ने काफ़ी सराहा था और कहा था वो डिसर्व करते हैं आगे तक जाना.

माना जा रहा है कि वीकेंड में अली के साथ-साथ राहुल और निक्की की भी वापसी सम्भव है, जबकि इन लोगों की ओर से ऐसा कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. अली का कहना है कि वो चिल कर रहे हैं और चाहते हैं जैस्मिन शो जीते, वहीं राहुल ने भी सलमान से कहा था कि वो घर को बेहद मिस कर रहे हैं और बाहर जाना चाहते हैं, निक्की वोट आउट होकर गई थीं लेकिन उनके गेम खेलने का ख़ास तरीक़ा फैंस को पसंद आया था और फैंस उन्हें भी वापस देखना चाहते हैं.

अब सिर्फ़ इंतज़ार है वीकेंड के वार कि तभी पता चलेगा कि इनमें से कौन वापसी कर रहा है और कौन नहीं!

यह भी पढ़ें: जैस्मिन भसीन ने माना अली गोनी संग है रिश्ता, 3 साल से डेट कर रहे हैं दोनों (Big Boss 14: Jasmin Bhasin Confesses Love For Aly Goni)

Geeta Sharma

Share
Published by
Geeta Sharma

Recent Posts

बधाई हो: राजकुमार राव-पत्रलेखा ने दी पैरेंट्स बनने की ख़ुशख़बरी (Congratulations: Rajkumar Rao-Patralekha gave the good news of becoming parents)

राजकुमार राव ऐसे अभिनेता हैं, जो हर भूमिका को बख़ूबी निभाते हैं, फिर चाहे अभिनेता…

July 9, 2025

पर्सनल और टॉप-अप लोन में क्या है अंतर? (What is the difference between personal and top-up loans?)

ज़िंदगी को आसान और आरामदायक बनाने के लिए लोग अब बैंक लोन पर तमाम सुविधाएं…

July 9, 2025

कहानी- एक जन्मदिन ऐसा भी (Short Story- Ek Janamdin Aisa Bhi)

भावनाओं के कशमकश में तनी दूर्वा सोच रही थी कि काल्पनिक पात्रों के कारण सजीव…

July 9, 2025

#happybirthday नीतू कपूर को कपिल शर्मा ने प्यारे अंदाज़ में कुछ इस तरह जन्मदिन की बधाई दी… (Kapil Sharma wished Neetu Kapoor a happy birthday in this cute way…)

अभिनेत्री नीतू कपूर आज अपना 67 वां जन्मदिन मना रही हैं. इस ख़ुशी के मौक़े…

July 8, 2025
© Merisaheli