वार्षिक राशिफल- जानें कैसा रहेगा साल 2023? (Yearly Horscope- Know how will be the year 2023?)

बारह राशियों के लिए इस साल में कुछ न कुछ ख़ास ज़रूर है. जानें साल 2023 में कैसे रहेंगे रिश्ते, सेहत, करियर एस्ट्रो-टैरो एक्सपर्ट व न्यूमेरोलॉजिस्ट मनीषा कौशिक से.

मेष

साल 2023 की शुरुआत सकारात्मक सोच के साथ करें.
जनवरी से लेकर अप्रैल तक रोमांस चरम पर रहेगा यानी आपकी प्यारभरी दुनिया काफ़ी ख़ुशनुमा रहेगी. समाज में मान-सम्मान बढ़ेगा. स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही न बरतें. जून महीने में कोई नई ज़िम्मेदारी मिल सकती है. व्यापार में बढ़ोत्तरी होगी. अतीत की कड़वी बातों को भुलाकर नव वर्ष की शुरूआत अच्छी सोच और आत्मविश्‍वास के साथ करना हितकर रहेगा. तनाव से बचें और परिवार के मिलजुलकर रहें.
लकी नंबरः 2, 5
लकी कलरः पीच, पिंक व ग्रीन
लकी मंथः मार्च, जून

वृष

साल 2023 आपके लिए ठीकठाक रहेगा. आपकी प्रतिभा के अनुकूल अच्छी जॉब मिलने के भी आसार हैं. इसके लिए विदेश जाने की भी संभावना है. बेवजह के ख़र्चों पर लगाम लगाएं. साथ ही पूंजी निवेश करने से भी बचें. कई समस्याओं को दूर करने में परिवार का भरपूर सहयोग मिलेगा. सेहत ठीक रहे, इसके लिए पौष्टिक भोजन पर ध्यान दें. कुछ अनचाही परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. व्यापार में लाभ होगा.
लकी नंबरः 1, 9
लकी कलरः रेड, गोल्डन
लकी मंथः जनवरी, अप्रैल व जुलाई

मिथुन

इस साल भाग्य का भरपूर साथ रहने से ख़ुशियों के कई मौ़के मिलेंगे. आर्थिक स्थिति मज़बूत होगी. कोर्ट-कचहरी से जुड़े मामले आपके पक्ष में होंगे. रियल इस्टेट में इंवेस्टमेंट करना फ़ायदेमंद
रहेगा. कुछ मुश्किलभरे ़फैसले भी लेने पड़ सकते हैं. पार्टनर के साथ रोमांटिक लाइफ बढ़िया रहेगी. हेल्थ के लिए नियमित रूप से वर्कआउट ज़रूर करें. विदेश यात्रा के योग हैं. इस साल कई फैसले आपके हक़ में होंगे, जिससे सेलिब्रेशन के कई मौ़के भी मिलेंगे.
लकी नंबरः 6, 8
लकी कलरः ब्लू, ग्रे व सिल्वर
लकी मंथः फरवरी, अगस्त व नवंबर

कर्क

ज़मीन-जायदाद में निवेश करने से पहले अच्छी तरह से विचार ज़रूर कर लें. साल 2023 में पर्यटन क्षेत्र से जुड़े लोगों को लाभ होगा. स्वास्थ्य में सुधार होगा, पर बेवजह की लापरवाही न बरतें, वरना परेशानी हो सकती है. रिश्तों में उतार-चढ़ाव रहेंगे. आपका प्यार रिश्ते में बदल सकता है. साल के अंत में सफलता के योग हैं. नौकरी में पदोन्नति होगी. पैसा कमाने के लिए शॉर्टकट से बचें. व्यापार में लाभ होगा. अधूरे कामों को समय पर अवश्य पूरा कर लें.
लकी नंबरः 7, 11
लकी कलरः पर्पल, ग्रीन
लकी मंथः सितंबर, दिसंबर

सिंह

यह साल आपके लिए भरपूर संभावनाएं लेकर आएगा. स्वास्थ्य का ख़्याल रखें. प्रेमविवाह होने के आसार हैं. पूंजी निवेश में लाभ होगा, लेकिन रियल इस्टेट में निवेश ना करें. स्टूडेंट्स को आगे की पढ़ाई के लिए यात्रा करनी पड़ सकती है. पार्टनर के साथ मतभेद होंगे. सुखद जीवन के लिए शांति बनाए रखना ज़रूरी है, इस पहलू पर ध्यान दें. अधिक से अधिक व्यक्तिगत व प्रोफेशनल कनेक्शन बनाएं, ख़ासकर राजनीतिज्ञ से संबंध बनाए रखें. रिश्तों में ग़लतफ़हमियों को ना आने दें.
लकी नंबरः 18, 22
लकी कलरः मैरून, मजेंटा
लकी मंथः अप्रैल, मई व सितंबर

कन्या

करियर के लिए गए फैसले आगे चलकर जॉब में कारगर साबित होंगे. मनचाही सफलता भी मिलेगी. परिवार के साथ व़क्त बिताएं. ज़मीन-जायदाद मिलने के साथ इनसे जुड़ी समस्याओं पर भी ध्यान देना होगा. शुभचिंतकों की सलाह लाभदायक रहेगी. विदेश यात्रा करेंगे. दांपत्य जीवन सुखद रहेगा. खानपान पर विशेष ध्यान दें. साल 2023 की सबसे ख़ास बात कन्या राशि के लिए यह रहेगी कि वर्ष भर घर में सुख-शांति बनी रहेगी.
लकी नंबरः 4, 8
लकी कलरः ग्रीन, ब्लू व ऑरेंज
लकी मंथः सितंबर, अक्टूबर व दिसंबर

तुला

साल 2023 ख़ुशी-ग़म दोनों ही तरह के भावनाओं का मिश्रण रहेगा. धन लाभ होगा. व्यापार में उम्मीद से अधिक फ़ायदा होगा. दांपत्य जीवन में मनमुटाव रहेगा. स्वास्थ्य में लापरवाही बरतना नुक़सानदेह हो सकता है. फ़िज़ूलख़र्ची से बचें और बचत की आदत डालें. घर-परिवार से जुड़ी समस्याएं परेशान करेंगी. संभावनाओं से भरे इस साल में कड़ी मेहनत द्वारा अपका मनचाहा कार्य सफल होगा. दूर की यात्रा करना फ़ायदेमंद
रहेगा. शिक्षा से जुड़े लोगों के लिए यह साल कामयाब रहेगा.
लकी नंबरः 11, 17
लकी कलरः यलो, क्रीम व मैरून
लकी मंथः फरवरी, मार्च व अगस्त

वृश्‍चिक

आपके लिए यह साल कई उपयोगी बदलाव लेकर आ रहा है. करियर के दृष्टिकोण से वृश्‍चिक राशिवालोंं के लिए 2023 भाग्यशाली साबित होगा. जहां आर्थिक स्थिति में सुधार होगा, वहीं बिज़नेस में भी आशा से अधिक फ़ायदे होंगे. लव लाइफ अच्छी रहेगी. दो दिल बंधन में भी बंध सकते हैं. योग-प्राणायाम करना हेल्थ के लिए फ़ायदेमंद रहेगा. विद्यार्थियों के लिए कामयाबी भरा साल रहेगा. काम के सिलसिले में यात्रा करनी पड़ सकती है.
लकी नंबरः 18, 22
लकी कलरः मैजेंटा, पर्पल
लकी मंथः जनवरी, मार्च व अक्टूबर

धनु

यदि आप खिलाड़ी हैं, तो अपनी पसंद के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए ख़ूब मेहनत के साथ अपने खेल में भी सुधार लाना होगा. पर्सनल व फैमिली लाइफ ख़ुशहाल रहेगी. यह साल अत्यधिक काम के कारण व्यस्तताओं भरा रहेगा. कलीग से भी भरपूर सहयोग मिलेगा. स्वास्थ्य में सुधार होगा. ध्यान रहे काम के साथ आराम भी ज़रूरी है, जिससे तनाव कम होने के साथ-साथ जीवन में तरोताज़गी भी बनी रहेगी.
लकी नंबरः 1, 8
लकी कलरः केसरिया व व्हाइट
लकी मंथः मई, जून व अगस्त

मकर

साल 2023 में कई चुनौतियों का सामना तो करना पड़ेगा, लेकिन इन चुनातियों की वजह से ही न स़िर्फ करियर में आगे बढ़ेंगे, बल्कि समाज में मान-सम्मान बढ़ने के साथ आपको अलग पहचान भी मिलेगी. पूंजी निवेश से लाभ होगा. सालों पहले किए गए निवेश से अच्छा रिटर्न मिलेगा. विद्यार्थियों के लिए अच्छा समय है. पारिवारिक रिश्ते-नातों में मधुरता बनी रहेगी. पेट संबंधी समस्या हो सकती है.
लकी नंबरः 9 व 11
लकी कलरः ग्रीन के सभी शेड्स
लकी मंथः अप्रैल, नवंबर व दिसंबर

कुंभ

आपके लिए यह साल लकी रहेगा. मेहनत व लगन से किए गए कामों का प्रतिफल मिलेगा. आर्थिक स्थिति मज़बूत होगी. जॉब में इंक्रीमेंट व प्रमोशन मिलेगा. बिज़नेस में बेवजह के गैरज़रूरी ख़र्च न करें. खानपान पर ध्यान दें, वरना हेल्थ प्रभावित हो सकती है. काम की व्यस्तता के साथ-साथ परिवार और दोस्तों के साथ भी क्वालिटी टाइम ज़रूर बिताएं. स्टूडेंट्स मन लगाकर पढ़ाई करें, वरना थोड़ी-सी लापरवाही सालभर की मेहनत पर पानी फेर सकती है. प्रेम संबंध में सुधार होगा.
लकी नंबरः 5, 9
लकी कलरः सिल्वर, पिंक
लकी मंथः जून, सितंबर

मीन

आपके लिए साल 2023 ख़ुशियां लेकर आएगा, क्योंकि उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल करने के साथ ही मनचाही सफलता भी प्राप्त होगी. अपने रोल मॉडल से मुलाक़ात भावविभोर कर देगी. ज़िंदगी के हर क्षेत्र में सफलता आपके कदम चूमेगी. नियमित रूप से एक्सरसाइज़ करें, जिससे हेल्थ संबंधी गंभीर समस्याओं से बच सकेंगे. किसी से प्रेम कर रहे हैं, तो बंधन में बंध सकते हैं यानी विवाह के योग हैं. व्यापार में मुनाफ़ा होगा. नौकरी के ऑफर आएंगे. वर्ष के अंतिम महीने यानी दिसंबर में किया गया इंवेस्टमेंट लाभदायक सिद्ध होगा.
लकी नंबरः 2, 6
लकी कलरः क्रीम, पीच
लकी मंथः मार्च, मई व जुलाई

मनीषा कौशिक
(एस्ट्रो-टैरो एक्सपर्ट व न्यूमेरोलॉजिस्ट)

Usha Gupta

Share
Published by
Usha Gupta

Recent Posts

A Gentleman

Tushar, the safety valve of the tank is broken, all the water is spilling,” said…

November 24, 2024

 नागाअर्जूनने दिली लेकाच्या दुसऱ्या लग्नाची माहिती ( Chaitanya and Sobhita Dhulipala Get Married, Father Nagarjuna Shared All Details)

साउथ चित्रपटातील कलाकार नागा चैतन्य आणि शोभिता धुलिपाला यांची या वर्षी ऑगस्ट महिन्यात एंगेजमेंट झाली…

November 23, 2024

इन छोटे-छोटे हेल्थ सिग्नल्स को न करें इग्नोर (Don’t Ignore These Small Health Signals)

महिलाएं आमतौर पर अपनी हेल्थ की केयर नहीं करतीं. कई बार वो कुछ स्वास्थ्य समस्याओं…

November 23, 2024

‘शका लका बूम बूम’फेम संजू अडकला विवाहबंधनात, कोरिओग्राफर गर्लफ्रेंडशी केलं लग्न (Shaka Laka Boom Boom actor Kinshuk Vaidya ties the knot with girlfriend Diiksha Nagpal )

'शका लका बूम बूम' या लोकप्रिय टीव्ही शोचा संजू आठवतोय? संजूची भूमिका करून घराघरात प्रसिद्ध…

November 23, 2024

कहानी- बॉबी का निर्णय (Short Story- Bobby Ka Nirnay)

"कैसे हो बॉबी?" फोन विनोद का था. दोनों ओर के हालचाल का आदान-प्रदान होने के…

November 23, 2024
© Merisaheli