Link Copied
मिलिंद सोमन की सास भी हैं उनसे उम्र में छोटी, जानिए उनकी शादी के बारे में और भी दिलचस्प बातें (Milind Soman Reveals His Mother-in-Law Is Younger Than Him, Shares Parents’ View On Their Marriage)
90 के दशक में एक्टर और मॉडल मिलिंद सोमन (Milind Soman) हर लड़की के दिल की धड़कन हुआ करते थे. उनके गुड लुक्स के लाखों दिवाने थे. वैसे मिलिंद का चार्म अभी भी बना हुआ है. पिछले साल 22 अप्रैल को मिलिंद ने अपने से उम्र में 26 साल छोटी लड़की अंकिता कोंवार (Ankita Konwar) से शादी करके सभी को चकित कर दिया था.
हाल ही में उनकी शादी को एक साल हुआ है. इस अवसर पर मिलिंद और अंकिता ने अपना वेडिंग वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया. अंकिता ने इस वीडियो को कैप्शन दिया कि एक साल बेहद ख़ुशी से बीत गया. मुझे ऐसा साथी मिला, जिसके मैं हमेशा सपने देखा करती थी. तुम्हारी मौजूदगी मेरी दुनिया को ख़ूबसूरत बनाती है. तुम्हारी होने से बढ़कर कोई ख़ुशी नहीं. मिलिंद ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि एक साल बहुत ख़ूबसूरत था, लेकिन तुमसे ज़्यादा ख़ूबसूरत नहीं. हमेशा ख़ुश रहो. आप भी देखिए यह वीडियो....
https://www.instagram.com/p/BwhH7ILlenq/
हाल ही में मिलिंद और अंकिता कोंवार ने एक मशहूर अखबार को दिए इंटरव्यू में अपने रिलेशनशिप के बारे में बहुत ही बातें शेयर कीं. मिलिंद ने कहा कि 26 सालों के जेनरेशन गैप ने मुझे अंकिता की तरफ अट्रैक्ट किया. जब अंकिता ने पूछा गया कि क्या उनके पैरेंट्स इस रिश्ते से खुश थे? तो अंकिता ने कहा कि मेरी मम्मी थोड़ी सरप्राइज़्ड थी. इस पर मिलिंद ने झट से कहा कि इसकी मां मुझसे छोटी है तो अंकिता ने तुरंत कहा कि सिर्फ दो साल. मेरी मां को हमेशा से ही इनकी पर्सनैलिटी पसंद थी, लेकिन वो थोड़ी परेशान हो गई थीं और उन्होंने मुझसे पूछा कि क्या तुम श्योर हो? मिलिंद की फैमिली ने भी यही कहा था.
इस पर अंकिता ने अपने पैरेंट्स को बोला कि ऐसा नहीं है कि मैं इससे शादी करनेवाली हूं. मैं सिर्फ आप लोगों को बता रही हूं कि मेरे जीवन में कोई है और मुझे इंसान के रूप में वो बहुत पसंद है. मैं उसके साथ जीवन बिताना चाहती हूं. मुझे यह नहीं पता कि हमारी शादी होगी कि नहीं. तो इस पर मेरी मम्मी ने कहा कि ठीक है, हो सकता है कि कुछ दिनों बाद तुम अपना इरादा बदल दो और उसके कुछ दिनों बाद ही हम दोनों का परिवार चाहने लगा कि हम शादी कर लें. मिलिंद एक घटना को याद करते हुए कहते हैं, कि 2017 में हम एक फैशन वीक में गए थे. जहां किसी ने हमारी पिक्चर क्लिक की और पेपर में डाल दी. उसमें उन्होंने कैप्शन दिया कि मिलिंद सोमन अपनी गर्लफ्रेंड के साथ. लोगों ने कहना शुरू कर दिया कि अंकिता की उम्र 18 साल है और वो बड़ी बात बन गई. यह सब सुनने के बाद अंकिता के पैरेंट्स चिंतित हो गए और अंकिता ने कहा कि वो शादी करना चाहती है.
जब अंकिता से पूछा गया कि मिलिंद सोमन को देखकर उनका पहला रिएक्शन क्या था? तो उन्होंने कहा कि मैं उस वक़्त एयर एशिया में काम कर रही थी. मैं हाल ही में मलेशिया से आई थी, क्योंकि एयर एशिया इंडिया में सेटअप प्लान कर रही थी. मैं उन 16 लोगों में थी तो इंडिया में कंपनी सेटअप करने के प्लान से आए थे. मैंने मिलिंद को देखा और उन्हें हाय कहने के लिए गई, लेकिन वो फोन पर व्यस्त थे. बाद में नाइट क्लब में मेरी फ्रेंड ने मुझे पुश करते हुए कहा कि मैं जाकर उनसे हाय बोलूं. वैसे मुझे नाइटक्लब जाना पसंद नहीं है, लेकिन उस दिन मुझे क्लब जाने का मन हुआ. इस पर मिलिंद ने कहा कि नाइटक्लब में मिलने से पहले उसने मुझे होटल में देखा था, क्योंकि हम सेम होटल में ठहरे थे. हम पिछले नाइटक्लब में पिछले साल गए थे. लेकिन वो बंद था, क्योंकि दोपहर का समय था. हम सिर्फ उस जगह को देखने गए थे, जहां हम पहली बार मिले थे.
पहली मुलाकात के बारे में पूछे जाने पर अंकिता ने कहा कि मैं बॉलीवुड की फिल्में नहीं देखती. आपको तो पता ही होगा कि नॉर्थईस्ट के लोग कैसे होते हैं. जब मैं बड़ी हो रही थी तो मैंने इन्हें कैप्टन व्योम और मे़ड इन इंडिया में थोड़ा बहुत देखा था, लेकिन कभी इनके बारे में सोचा नहीं था. मेरी ज़िंदगी बहुत अलग थी. मैं किताबों में घुसी रहनेवाली लड़की थी. इस पर मिलिंद ने कहा कि मैं कभी भी इसका फेवरेट सेलेब्रिटी नहीं था. है ना दोनों की लवस्टोरी रोमांचक....आपकी क्या राय है?
ये भी पढ़ेंः अपने हेयर स्टाइलिस्ट की बहन की शादी में शामिल हुए शाहरुख, देखें वायरल वीडयो (Shah Rukh Khan Attending His Hairstylist’s Sister’s Wedding Impresses The Netizens, Video Inside