Categories: FILMTVEntertainment

न्यू ईयर सेलिब्रेट करने के लिए इन जगहों पर गए हैं आपके फेवरेट स्टार्स (Your favorite stars have gone to these places to celebrate New Year)

आम लोगों से लेकर खास लोगों तक में न्यू सेलिब्रेशन को लेकर अलग ही जोश देखने को मिलता है. ऐसे में बॉलीवुड सेलेब्स भी नए…

आम लोगों से लेकर खास लोगों तक में न्यू सेलिब्रेशन को लेकर अलग ही जोश देखने को मिलता है. ऐसे में बॉलीवुड सेलेब्स भी नए साल का स्वागत करने को लेकर काफी एक्साइटेड हैं और वो इसे सेलिब्रेट करने के लिए अलग-अलग जगहों पर पहुंच चुके हैं. आइए जानते हैं किस बॉलीवुड एक्टर ने किस जगह को चुना है नए साल के जश्न के लिए.

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

करीना कपूर खान – करीना कपूर खान और सैफ अली खान अपने दोनों बच्चों के साथ न्यू ईयर को सेलिब्रेट करने के लिए स्विटजरलैंड गए हुए हैं. इस स्टार कपल ने क्रिसमस पार्टी भी इंडिया से बाहर ही सेलिब्रेट किया था.

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

कार्तिक आर्यन – बॉलीवुड के चॉकलेटी बॉय कार्तिक आर्यन ने अपने न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए फ्रांस को चुना है. इस बार वो फ्रांस में ही नए साल का जश्न मनाएंगे.

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

रितिक रौशन – बॉलीवुड के हैंडसम हंक सुपरस्टार रितिक रौशन भी अपनी गर्लफ्रेंड सबा आजाद और अपने दोनों बच्चों के साथ फ्रांस गए हुए हैं. वो भी फ्रांस में ही न्यू ईयर सेलिब्रेट करेंगे.

ये भी पढ़ें: आलिया से लेकर ऐश्वर्या तक, मां बनने के बाद इस तर खुद को फिट किया इन अभिनेत्रियों ने (From Alia To Aishwarya, This Is How These Actresses Kept Themselves Fit After Becoming A Mother)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

मौनी रॉय – अपने पति सूरज नांबियार के साथ मौनी रॉय दुबई गई हुई हैं. मौनी ने दुबई में ही न्यू ईयर सेलिब्रेट करने का प्लान किया है. कुछ दिनों पहले मौनी ने अपने क्रिसमस सेलिब्रेशन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी.

ये भी पढ़ें: इस दिन सात फेरे लेंगे सिद्धार्थ और कियारा, सामने आई शादी की डेट और वेन्यू (Siddharth And Kiara Will Get Married On This Day, Wedding Date And Venue Revealed)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

सारा अली खान – सैफ अली खान और अमृता सिंह की लाडली सारा अली खान ने न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए लंदन को चुना है. इस बार लंदन में ही सारा अपने दोस्तों के साथ न्यू ईयर के मौके पर धमाल मचाने वाली हैं.

ये भी पढ़ें: आलिया भट्ट के साथ काम करना चाहती हैं हॉलीवुड की ये एक्ट्रेस, गंगूबाई काठियावाड़ी देखकर हुई इम्प्रेस (This Hollywood Actress Wants To Work With Alia Bhatt, Impressed After Watching Gangubai Kathiawadi)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

कटरीना कैफ – बॉलीवुड की सबसे प्यारी जोड़ियों में से एक कटरीना कैफ और विकी कौशल ने न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए राजस्थान को चुना है. ऐसा लगता है मानो राज्स्थान इस कपल के दिल के काफी करीब है. तभी तो दोनों ने शादी भी राजस्थान से ही की थी.

ये भी पढ़ें: दीपिका पादुकोण से लेकर आलिया भट्ट तक, ओवरसाइज पैंट सूट में इन हसीनाओं ने ढाया कहर (From Deepika Padukone To Alia Bhatt, These Beauties Wreaked Havoc In Oversized Pant Suits)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

दीपिका पादुकोण – दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने अपने न्यू ईयर को खास बनाने के लिए महाराष्ट्र के अलिबाग को चुना है. आउट ऑफ इंडिया तो ये लोग जाते ही रहते हैं, लेकिन इस बार नए साल का जश्न इंडिया में रहकर ही मनाने का प्लान दीपवीर ने किया है.

Recent Posts

डायबिटीज़ के लिए अचूक घरेलू नुस्ख़े (13 Effective Home Remedies For Diabetes)

आंवले को सुखाकर उसका चूर्ण बनाकर हर रोज़ सुबह गर्म पानी के साथ लें. आंवले…

कहानी- आगमन एक बसंत का (Short Story- Aagman Ek Basant Ka)

उसने तत्काल निर्णय लिया कि अपने परिवार की डूबती नैया को वह ख़ुद पार लगाएगी.…

परिणीति चोपड़ा और ‘आप’ नेता राघव चड्ढा की जल्द हो सकती है रोका सेरेमनी? (Parineeti Chopra And ‘AAP’ Leader Raghav Chadha’s Roka Ceremony To Take Place Soon?)

जिस दिन से 'आप' नेता एमपी राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा को एक रेस्टोरेंट में…

पहला अफेयर: मीठी-सी छुअन (Pahla Affair… Love Story: Meethi Si Chhuan)

मीति और मधुर बचपन से एक ही स्कूल में पढते थे, लेकिन मधुर के पिता का अचानक निधन हो गया और उसे मीति का स्कूल छोड़ सरकारी स्कूल में दाख़िला लेना पड़ा. लेकिन आते-जाते अक्सर दोनों के रास्ते मिल ही जाते थे और उनकी नज़रें मिल जातीं, तो दोनों केचेहरे  पर अनायास मुस्कुराहट आ जाती. स्कूल ख़त्म हुआ तो दोनों ने कॉलेज में एडमिशन ले लिया था. दोनों उम्र की उस दहलीज़ पर खड़े थे जहां आंखों में हसीन सपने पलने लगते हैं. मधुर भी एक बेहद आकर्षक व्यक्तित्व में ढल चुका थाऔर उसके व्यक्तित्व के आकर्षण में मीति खोती जा रही थी. कई बार मधुर ने उसे आगाह भी किया था कि मीति तुम एक रईस पिता की बेटी हो, मैं तो बिल्कुल साधारण परिवार से हूं, जहां मुश्किल से गुज़र-बसर होती है, लेकिन मीति तो मधुर के प्यार में डूब चुकी थी. वहकब मधुर के ख्यालों में भी बस गई थी वह यह जान ही नहीं पाया. मीति कभी नोट्स, तो कभी असाइनमेंट के बहाने उसके पास आ जाती, फिर कभी कॉफी, तो कभी  आइसक्रीम, ये सब तो उसका मधुरके साथ नज़दीकियां बढ़ाने का बहाना था.   अब मीति और मधुर क़ा इश्क कॉलेज में भी किसी से छिपा नहीं रह गया था. करोड़पति परिवार की इकलौती लाडली मीति कोपूरा विश्वास था कि मध्यवर्गीय परिवार के मधुर के कैंपस सेलेक्शन के बाद वह पापा को अपने प्यार से मिलवायेगी. मल्टीनेशनल कंपनी के ऊंचे पैकेज का मेल मिलते ही मधुर ने मीति को अपनी आगोश में ले लिया ऒर वह भावुक हो उठा, ”मीति, तुम तो मेरे जीवन मेंकी चांदनी हो, जो शीतलता भी देती है और चारों ओर रोशनी की जगमगाहट भी फैला देती है. जब हंसती हो तो मेरे दिल में न जानेकितनी कलियां खिल उठती हैं. बस अब मेरी जिंदगी में आकर मेरे सपनों में रंग भर दो.” मीति मधुर के प्यार भरे शब्दों में खो गई और लजाते हुए उसने अपनी पलकें झुका लीं और मधुर ने झट से उसकी पलकों को चूम  लिया था. इस मीठी-सी छुअन से उसका पोर-पोर खिल उठा. वह छुई मुई सी अपने में सिमट गई. लेकिन इसी बीच मीति के पापा ने उसकी ख्वाहिश को एक पल में नकार दिया और मधुर को इससे दूर रहने का फरमान सुना दिया. मधुर उदास पराजित-सा होकर दूर चला गया. दोनों के सतरंगी सपनों का रंग बदरंग कर दिया गया था. मधुर ने अपना फ़ोन नंबर भी बदल दिया था और अपनी परिस्थिति को समझतेहुए मीति से सारे संबंध तोड़ लिये थे.  मीति के करोड़पति पापा ने धूमधाम और बाजे-गाजे के साथ उसे मिसेज़ मेहुल पोद्दार बना दिया. उसका अप्रतिम सौंदर्य पति मेहुल केलिए गर्व  का विषय था. समय के साथ वह जुड़वां बच्चों की स्मार्ट मां बन गई थी. पोद्दार परिवार की बहू बड़ी-बड़ी गाड़ियों में घूमतीऔर अपने चेहरे पर खिलखिलाहट व मुस्कान का मुखौटा लगाए हुए अपने होने के एहसास और वजूद को हर क्षण तलाशती-सी रहती. उसे किसी भी रिश्ते में उस मीठी-सी छुअन का एहसास न हो पाता और वह तड़प उठती. सब कुछ होने के बाद भी वह खोई-खोई-सी…

© Merisaheli