आम लोगों से लेकर खास लोगों तक में न्यू सेलिब्रेशन को लेकर अलग ही जोश देखने को मिलता है. ऐसे में बॉलीवुड सेलेब्स भी नए साल का स्वागत करने को लेकर काफी एक्साइटेड हैं और वो इसे सेलिब्रेट करने के लिए अलग-अलग जगहों पर पहुंच चुके हैं. आइए जानते हैं किस बॉलीवुड एक्टर ने किस जगह को चुना है नए साल के जश्न के लिए.
करीना कपूर खान – करीना कपूर खान और सैफ अली खान अपने दोनों बच्चों के साथ न्यू ईयर को सेलिब्रेट करने के लिए स्विटजरलैंड गए हुए हैं. इस स्टार कपल ने क्रिसमस पार्टी भी इंडिया से बाहर ही सेलिब्रेट किया था.
कार्तिक आर्यन – बॉलीवुड के चॉकलेटी बॉय कार्तिक आर्यन ने अपने न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए फ्रांस को चुना है. इस बार वो फ्रांस में ही नए साल का जश्न मनाएंगे.
रितिक रौशन – बॉलीवुड के हैंडसम हंक सुपरस्टार रितिक रौशन भी अपनी गर्लफ्रेंड सबा आजाद और अपने दोनों बच्चों के साथ फ्रांस गए हुए हैं. वो भी फ्रांस में ही न्यू ईयर सेलिब्रेट करेंगे.
मौनी रॉय – अपने पति सूरज नांबियार के साथ मौनी रॉय दुबई गई हुई हैं. मौनी ने दुबई में ही न्यू ईयर सेलिब्रेट करने का प्लान किया है. कुछ दिनों पहले मौनी ने अपने क्रिसमस सेलिब्रेशन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी.
सारा अली खान – सैफ अली खान और अमृता सिंह की लाडली सारा अली खान ने न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए लंदन को चुना है. इस बार लंदन में ही सारा अपने दोस्तों के साथ न्यू ईयर के मौके पर धमाल मचाने वाली हैं.
कटरीना कैफ – बॉलीवुड की सबसे प्यारी जोड़ियों में से एक कटरीना कैफ और विकी कौशल ने न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए राजस्थान को चुना है. ऐसा लगता है मानो राज्स्थान इस कपल के दिल के काफी करीब है. तभी तो दोनों ने शादी भी राजस्थान से ही की थी.
दीपिका पादुकोण – दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने अपने न्यू ईयर को खास बनाने के लिए महाराष्ट्र के अलिबाग को चुना है. आउट ऑफ इंडिया तो ये लोग जाते ही रहते हैं, लेकिन इस बार नए साल का जश्न इंडिया में रहकर ही मनाने का प्लान दीपवीर ने किया है.
ये तो आप जानते हैं कि बॉलीवुड स्टार बनने के बाद भी काफी सालों तक…
पिछले दिनों दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) ने संदीप वांगा रेड्डी (Sandeep Reddy Vanga) की आगामी…
कद्दू में विटामिन ए, सी व ई के साथ-साथ फाइबर, पोटैशियम, बीटा-कैरोटीन पाए जाते हैं,…
वरुण धवन (Varun Dhawan) अपनी अपकमिंग फिल्म बॉर्डर 2 (Border 2) को लेकर लगातार चर्चा…
- 'मां' एक माइथोलॉजिकल हॉरर मूवी है. इसमें मैं लोगों को इतना डराउंगी... इतना डराउंगी…
पत्नी, बच्चों और घर के दूसरे सदस्यों के जरा-सा बीमार पड़ने पर अक्सर पुरुष तुरंत…