Relationship & Romance

पति की राशि से जानिए उनका स्वभाव, इन राशिवाले होते हैं बेस्ट पति (Zodiac Signs That Make Best Husbands, Men With These Signs Proves Loving Partner)

आखिर आपकी जिंदगी का सबसे खास शख़्स यानि आपका जीवनसाथी कैसा होगा, यह एक ऐसा सवाल है, जिसका जवाब हर कोई जानना चाहता है. ज्योतिष के हिसाब से आप अपने जीवनसाथी की पर्सनैलिटी और स्वभाव के बारे में पता लगाया जा सकता है. आइए जानते हैं आपकी राशि के हिसाब से आपका होने वाला जीवनसाथी कैसा होगा?

मेष: सहज पति

मेष राशि के पति सहज और साहसी होते हैं. इस राशि के पति शादी में उत्साह और ऊर्जा लाते हैं. ये अपने साथी के साथ नए रोमांच के लिए हमेशा तैयार रहते हैं. हालांकि, इनका उतावला स्वभाव कई बार आपसी अनबन की वजह बन जाता है, क्योंकि इनकी पार्टनर हर काम को सोच-समझकर ही करती हैं और उन्हें उतावलापन बिल्कुल पसंद नहीं आता. इस राशिवाले पति रिश्ते निभाने में माहिर होते हैं और पत्नी पर खूब प्यार लुटाते हैं. इसके अलावा कलात्मक कार्यों में भी इन्हें रुचि होती है.

वृषभ: भरोसेमंद पति

वृषभ राशि के पति भरोसेमंद, वफादार और कमिटेड पार्टनर होते हैं. इस राशि के पुरुष शादी में स्थिरता और सुरक्षा को सबसे ज़रूरी मानते हैं. ये अक्सर प्यार का इज़हार इशारों में करते हैं. हालांकि ये कभी-कभी जिद्दी भी हो जाते हैं, इसलिए इनकी पत्नियों को कई बार इन्हें हैंडल करना मुश्किल लगता है.

मिथुन: चार्मिंग पति

मिथुन राशि के पति मज़ाकिया, आकर्षक और कूल स्वभाव के होते हैं. इस राशि के पुरुष शादीशुदा ज़िंदगी में फन मोमेंट्स और सहजता लाना पसंद करते हैं, चीजों को जीवंत और आकर्षक बनाए रखते हैं और खुद को अच्छी तरह एक्सप्रेस करते हैं. इनके स्वभाव का माइनस प्वाइंट है इनका दोहरा स्वभाव, जो कभी-कभी अनिर्णय और असंगति का कारण बन सकता है. ये लोग फैसले लेने में भी अक्सर कंफ्यूज़ रहते हैं.

कर्क: प्यार करने वाला पति

कर्क राशि के पति प्रेम करनेवाले, केयरिंग और पत्नी के मन को समझनेवाले पति होते हैं. ये इमोशनल कनेक्शन को प्राथमिकता देते हैं और घर में गर्मजोशी भरा, प्यार भरा माहौल बनाते हैं. ये डाउन टु अर्थ टाइप के होते हैं और जीवन में समझौते करने वाले होते हैं. इस राशि के पुरुष संवेदनशील होते हैं, इसलिए अपनी पत्नी की ज़रूरतों को बेहतर ढंग से समझ पाते हैं. मूड स्विंग और ओवर पजेसिव स्वभाव के कारण इनकी पत्नी इनसे कई बार दुखी हो जाती है.

सिंह: रोमांटिक पति

सिंह राशि के पति कॉन्फिडेंट, उदार और रोमांटिक होते हैं. इस राशि के पुरुष को अपनी पत्नी पर प्यार और स्नेह लुटाने में ख़ुशी मिलती है. इस राशि के पुरुषों को अटेंशन और तारीफ बेहद पसंद आती है, जिससे ये कई बार अपनी पत्नी पर हावी हो जाते हैं. इनके साथ पत्नी को रिश्ते में बैलेंस और समझौते करने पड़ते हैं.

कन्या: प्रैक्टिकल पति

कन्या राशि के पति प्रैक्टिकल होते हैं. इन्हें अपनी शादी में परफेक्शन की तलाश होती है और इसके लिए कोशिश भी करते रहते हैं. ये धार्मिक प्रवृत्ति के होते हैं. सेंटीमेंटल ज़्यादा होते हैं और ख़ूबसूरती उन्हें आकर्षित करती है. इस राशि के पुरुषों को डांस, सिनेमा, म्यूजिक से खास लगाव होतो है. इस राशि के पति सपोर्टिव और विश्‍वसनीय पार्टनर होते हैं. लेकिन इनकी आलोचनात्मक प्रवृत्ति और असफलता का डर इनके और इनके पार्टनर के लिए परेशानी का कारण बन सकता है.

तुला: डिप्लोमैटिक… रोमांटिक…

तुला राशि के पति डिप्लोमैटिक, चार्मिंग और रोमांटिक होते हैं. इस राशि के पुरुष अपनी शादीशुदा ज़िंदगी में ख़ुशियां जुटाने में एक्सपर्ट होते हैं. ये रिश्तों में निष्पक्षता और समानता को प्राथमिकता देते हैं. ये स्वभाव से वह बहुत ही साहसी और मजबूत होते हैं. उन्हें नई-नई चीजों को खोजना पसंद होता है. ये किसी भी तरह के झगड़े से बचना चाहते हैं, इस वजह से अपना गुस्सा दबाते हैं और इससे कई बार ये मन ही मन कुढते भी हैं.

वृश्चिक: संवेदनशील पति

वृश्चिक राशि के पति संवेदनशील और वफादार होते हैं. इस राशि के पति बहुत ही हिम्मती और कई अच्छी क्वालिटीज़ से भरपूर होते हैं. इनका व्यक्तित्व बेहद आकर्षक और सुंदर होता है. इनका अपनी पत्नी के साथ स्ट्रॉन्ग इमोशनल बॉन्ड होता है, लेकिन ये स्वभाव से थोड़े ज़िद्दी और अपने पार्टनर को लेकर ओवर पजेसिव होते हैं, जिससे कभी-कभी रिश्ते में तनाव पैदा हो जाता है.

धनु: खुले विचारों वाले पति

धनु राशि के पति उत्साही, आशावादी और आज़ादी पसंद होते हैं. इस राशि के पुरुष अपनी शादी में आज़ादी और ईमानदारी को महत्व देते हैं और अक्सर अपने पार्टनर के साथ नए अनुभवों और चुनौतियों की तलाश करते हैं. ये अमीर, खुले विचारों वाले होते हैं और हर काम करने में सक्षम होते हैं. वह बहुत ही उच्च शिक्षित होते हैं, लेकिन थोड़े डिप्लोमैटिक भी होते हैं. इनमें कमिटमेंट को लेकर बेचैनी और डर होता है, जिससे इनके पार्टनर को धैर्य और समझदारी से काम लेना पड़ता है.

मकर: महत्वाकांक्षी पति

मकर राशि के पति महत्वाकांक्षी, ज़िम्मेदार और अनुशासित होते हैं. इस राशि के पति बेहद प्यार लुटाने वाले होते हैं. ये बहुत ही विनम्र और बुद्धिमान होते हैं. ये अपनी शादी में स्थिरता और सुरक्षा को प्राथमिकता देते हैं. इन्हें लग्ज़री और सुख-सुविधाओं से भरपूर जीवन पसंद होता है और अपने परिवार को बेहतर लाइफ देने के लिए भी ये कड़ी मेहनत करते हैं. ये अपनी भावनाएं ठीक से व्यक्त नहीं कर पाते, लेकिन ये बेस्ट पार्टनर होते हैं.

कुंभ: डॉमिनेटिंग पति

कुंभ राशि के पति डॉमिनेटिंग स्वभाव के होते हैं. ये खुले विचारों के और बुद्धिमान होते हैं. इन्हें अनुशासन में रहना पसंद होता है. ये दूसरों पर हुकुम चलाना पसंद करते हैं और किसी के दबाव में आना इन्हें बिल्कुल पसंद नहीं आता. ये शादीशुदा लाइफ में क्रिएटिविटी और मौलिकता की भावना लाते हैं और रिश्तों में ग्रोथ के लिए हमेशा कोशिश करते हैं. ये इमोशन की बजाय लॉजिक को प्राथमिकता देते हैं. उनकी इस आदत को हैंडल करने के लिए इनकी पार्टनर को धैर्य और समझदारी से काम लेना पड़ता है.

मीन: दयालु पति

मीन राशि के पति दयालु होते हैं. ये रोमांटिक होते हैं और दिल की बात बिना कहे ही समझ जाते हैं. शादी में ये इमोशनल कनेक्शन और समझदारी को ज़्यादा महत्व देते हैं. अपनी पत्नी पर प्यार बरसाने और स्पेशल फील कराने के लिए ये किसी भी लेवल तक जा सकते हैं. हालांकि इनके इस आदर्शवादी स्वभाव से कई बार आपकी पार्टनर सहमत नहीं होती.

Pratibha Tiwari

Recent Posts

अक्षय कुमारच्या वाढदिवसाला सेलिब्रेटींकडून शुभेच्छांचा वर्षाव, करीना आणि वाणी कपूरने हटके अंदाजात केले विश( Kareena Kapoor And Vani kapoor Wish Akshay Kumar At His Birthday)

बॉलिवूडमध्ये खिलाडी कुमार म्हणून ओळखला जाणारा अभिनेता अक्षय कुमार आज त्याचा 57 वा वाढदिवस साजरा…

September 9, 2024

रील्स के चक्कर में जान जोख़िम में डालते युवा (Youth Risking Their Lives To Make Reels)

मोबाइल रील्स… यानी एक से डेढ़ मिनट का शॉर्ट वीडियो. इन्हें देखते-देखते ओर बनाते-बनाते कब…

September 9, 2024
© Merisaheli