Categories: Top Stories

छिपकली को भगाने की 11 ईज़ी होम रेसिपीज़ (11 Easy And Effective Home Remedies to Get Rid of Lizards)

1.पेपर स्प्रे से है छिपकली को एलर्जी

छिपकली को भगाने का सबसे ईज़ी तरीका है पेपर स्प्रे का इस्तेमाल. कालीमिर्च पाउडर को थोड़े से पानी में मिक्स करके स्प्रे बॉटल में भरकर रख लें. जहां भी छिपकली नज़र आये, इसे स्प्रे कर दें. कालीमिर्च से छिपकली को एलर्जी है और वो इससे दूर ही रहती हैं. इतना ही नहीं, वो वहां कभी दोबारा नज़र भी नहीं आतीं. पेपर स्प्रे घर पर न बनाना चाहें तो मार्केट में रेडी भी मिलता है.

2. चिली फ्लैक्स और चिली पाउडर भी करें ट्राई

टोबेस्को सॉस, चिली फलाज़ और लाल मिर्ची पाउडर भी छिपकली भगाने में बहुत ही इफेक्टिव है.

3. प्याज़ और लहसुन से भी भागती है छिपकली

छिपकली को लहसुन और प्याज़ की गंध टॉर्चर से कम नहीं लगती. लहसुन और प्याज को घर के अलग अलग कॉर्नर्स में रख दें. या कमरे की खिड़कियों और दरवाज़ों पर लहसुन बांधकर लटका दें.बइससे छिपकली घर में नहीं आएगी. आप चाहें तो इसका स्प्रे बनाकर बॉटल में रख दें और जब भी छिपकली नज़र आए, उसे स्प्रे कर दें.

4. मोरपंख भी है कारगर

छिपकली मोर के पंख को देख कर ही भाग जाती है. दीवार पर 5-6 मोर के पंख चिपका दें. छिपकली मोर के पंख को देख कर ही भाग जाती है.

5. तंबाकू और कॉफी पाउडर से डरती हैं छिपकली

तंबाकू और कॉफी पाउडर को मिलाकर बॉल्स बना लें. इन बॉल्स को घर के हर कोने और उन जगहों पर रखें, जहां छिपकली सबसे ज़्यादा छिपती है. इन बॉल्स को खाने से या तो छिपकली मर जाएगी या भाग जाएगी.

6. नेफ़थलीन की गोलियां करें इस्तेमाल

अगर आपके घर में छोटे बच्चे नहीं हैं, तो आप छिपकली भगाने के लिए नेफ़थलीन की गोलियों का इस्तेमाल कर सकते हैं. नेफ़थलीन की गोलियां वार्डरोब, पानी के सिंक, दरवाज़ों और खिड़कियों के पास रखें. यह छिपकलियों को भगाने का सबसे आसान उपाय है. नेफ़थलीन की गोलियों की गंध आपके लिए सामान्य बात होगी पर छिपकली इस गन्ध को बर्दाश्त नहीं कर सकतीं.

7. अंडे का छिलका है सबसे आसान

अंडे के खाली छिलकों को फेंकें नहीं, इसे छिपकली भगाने के लिए यूज़ किया जा सकता है. घर में अंडे के छिलकों को ऊंचाई पर रख दें. अंडे की गंध से छिपकली दूर भागती है. अंडे के छिलकों को यूज़ करने से पहले अच्छी तरह से पोछ लें. याद रखें अंडे के छिलकों को धोएं नहीं ताकि उसकी स्ट्रॉन्ग गंध उसमें बनी रहे, क्योंकि छिपकली इसी गन्ध से भागती है.

8. आइस कोल्ड वॉटर से तुरन्त बेहोश होती है छिपकली

छिपकली को भगाने के लिए ठंडा पानी भी बहुत कारगर है. जब भी छिपकली दिखे, उस पर बर्फ का ठंडा पानी स्प्रे करें. ठंडा पानी उन्हें थोड़ी देर के लिए अचेत कर देगा, जिससे आप उसे उठाकर फेंक सकेंगे.

9. फिनाइल की गोलियां रखें

घर के उन सभी संभावित प्रवेश मार्गों पर, जहां से छिपकली आ सकती है, वहां फिनाइल की गोलियां रखें. फिनाइल की गंध छिपकली को आपके घर से दूर रखती है.

10. सिंक एरिया को क्लीन और ड्राई रखें
नमी वाली जगहों पर छिपकली ज़्यादा आती है. इस हिसाब से सिंक के नीचे कैबिनेट एरिया सबसे ज़्यादा रिस्क पर है. इसलिए ध्यान रखें कि इस एरिया को हमेशा ड्राई और क्लीन रखें. वहां की कोई पाइप लीक करती हो तो उसे तुरंत रिपेयर करा लें. इस तरह भी आप छिपकली से बच सकते हैं.


Merisaheli Editorial Team

Share
Published by
Merisaheli Editorial Team

Recent Posts

कहानी- मोह (Short Story- Moh)

"जिस सुख के लिए तुम वहां भाग रही हो, क्या वहां उस सुख की गारंटी…

September 24, 2024
© Merisaheli