Close

हैप्पी मैरिड लाइफ के लिए बेडरूम में रखें ये 6 चीज़ें (6 Things To Keep In Your Bedroom For Marital Bliss)

Things To Keep In Your Bedroom वास्तु (Vaastu) के अनुसार, नवविवाहित दंपतियों के लिए बेडरूम (Bedroom) स्पेशल जगह होती है, जहां पर वे अपना अधिकांश समय बिताते हैं. उनके बेडरूम के वास्तु पर पर उनकी शादीशुदा ज़िंदगी की सफलता निर्भर करती है. इसलिए ज़रूरी है कि बेडरूम में हमेशा सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता रहे. हम यहां पर ऐसे कुछ आसान से वास्तु टिप्स बता रहे, जिन्हें आजमाकर आप मैरिड लाइफ को बना सकते हैं हैप्पी और हेल्दी. 1. पौधे Things To Keep In Your Bedroom - बेडरूम में पौधे रखना शुभ होता है. पौधे रखने से सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है. - लेकिन बेडरूम में कांटेदार पौधे रखने की भूल न करें. - चाहें तो ताजे फूलोंवाला फ्लॉवर पोर्ट भी रख सकते हैं. समय-समय पर उस पोर्ट की साफ़-स़फ़ाई करते रहें. 2. इलेक्ट्रॉनिक सामान Bedroom - वास्तु के अनुसार दंपति अपने बेडरूम में इलेक्ट्रॉनिक सामान- टीवी, एलईडी, कंप्यूटर, लैपटॉप, फ्रिज आदि न रखें. ये रिश्तों मे बाधा पहुंचाने का काम करते हैं. - इलेक्ट्रॉनिक यानी बिजली से चलनेवाले सामान से नकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है. - वास्तु के अनुसार दंपति अपने बेडरूम में इलेक्ट्रॉनिक सामान- टीवी, एलईडी, कंप्यूटर, लैपटॉप, फ्रिज आदि न रखें. ये रिश्तों मे बाधा पहुंचाने का काम करते हैं. - इलेक्ट्रॉनिक यानी बिजली से चलनेवाले सामान से नकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है. 3. फोटो - बेडरूम अपने न तो भगवान की फोटो लगाएं और न ही अपने पूर्वजों की. - ऐसी फोटो व तस्वीरें लगाने से वैवाहिक जीवन में बाधाएं आती हैं और संबंधों दूरियां बढ़ने लगती हैं. और भी पढ़ें: वास्तु के अनुसार घर में भूलकर भी न लगाएं ये 12 तस्वीरें (12 Photos To Never Put Up In Your Home, As Per Vastu) 4. गद्दे और चादर Mattresses and sheets - बेड पर दो अलग-अलग गद्दे रखने की बजाय एक बड़ा सिंगल गद्दा रखें. - दो अलग-अलग भागों में बंटा बिस्तर दंपतियों के बीच दूरियां ब़ढ़ाता है. - इसी तरह से दंपति के ओढ़नेवाली चादर, कंबल भी एक ही होनी चाहिए. - खुशहाल ज़िंदगी के लिए कभी भी फटी व गंदी चादर न बिछाएं. - बिस्तर को बेडरूम के दरवाज़े के पास न रखें. 5. शोपीस Show Piece - बेडरूम में लवबर्ड, डांसिंग कपलवाले शोपीस या रोमांटिक तस्वीरें लगाएं. - ध्यान रखें बेडरूम बहुत ही ख़ास जगह होती है, इसलिए यहां पर हमेशा कपलवाली तस्वीरें लगाएं. - लॉफिंग बुद्धा को बेडरूम में रखने की ग़लती न करें. 6. बेड Bed - बेडरूम में बेड हमेशा उत्तर, उत्तर-पूर्व या दक्षिण-पश्‍चिम दिशा में रखें. - इस दिशा में बेड रखने से दंपति के आसपास सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है. और भी पढ़ें: 20 वास्तु टिप्स, जो दूर करेंगे वैवाहिक जीवन की परेशानियां (20 Vastu Tips For Happy Married Life)

               - देवांश शर्मा

Share this article