Relationship & Romance

ये 7 राशियां होती हैं मोस्ट रोमांटिक (7 Most Romantic Zodiac Signs)

प्यार ख़ूबसूरत एहसास है, जो ज़िंदगी को ख़ुशनुमा बना देता है. उस पर मोस्ट रोमांटिक लवर का साथ हो, तो ज़िंदगी का हर लम्हा ख़ास बन जाता है. तब यही ख़्वाहिश रहती है कि ताउम्र यूं ही साथ बना रहे. तो चलिए उन सात राशियों के बारे में जानते हैं, जो बेहद रोमांटिक होती हैं.

सिंह

–     इस राशिवाले बेहद रोमांटिक व इमोशनल होते हैं.

–     इनकी प्यार की अपनी अलग ही दुनिया होती है, जिसमें वे अपने पार्टनर के अलावा किसी की भी दख़लअंदाज़ी बर्दाश्त नहीं करते.

–     ये अपने प्यारभरे अंदाज़ और उमंग-उत्साह के कारण जीवनसाथी को हमेशा प्रभावित करते हैं.

–     पार्टनर की ख़ुशी, भावनाओं व कंफर्ट का पूरा-पूरा ख़्याल रखते हैं.

–     ये थोड़े फिल्मी भी होते हैं. कभी-कभी प्यार में फिल्मी अंदाज़ में पार्टनर को इम्प्रेस करना इन्हें अच्छा लगता है.

–     इन्हें आदर्श प्रेमी कहलाना पसंद है, क्योंकि इनका हर एक्शन इसी तरह का होता भी है.

मिथुन

–     इन्हेें पहली नज़र का प्यार सबसे अधिक प्रभावित करता है.

–     इस राशि के लोग अपने पार्टनर से डर्टी टॉक करने में माहिर होते हैं.

–     इंटिमेसी के मामले में थोड़ी हिचक बनी रहती है, पर अपने सॉफ्ट लव वाले अंदाज़ में सब संभाल लेते हैं.

–     फ्लर्ट के मामले में इनका कोई मुक़ाबला नहीं, जिससे हर कोई प्रभावित हुए बिना नहीं रहता.

–     अपने फ्लर्टिंग के टैलेंट के चलते जीवनसाथी को भी हमेशा ख़ुश रखते हैं.

–     लेकिन इनकी प्यार की दीवानगी कभी-कभी परेशानी का सबब भी बन जाती है.

मेष

– मेष राशिवाले एनर्जी से भरपूर होने के साथ बेहद रोमांटिक होते हैं.

– चाहत को लेकर इनका बोल्ड अंदाज़ लवर्स को काफ़ी प्रभावित करता है.

– लवमेकिंग के मामले में ये पार्टनर की बजाय ख़ुद ही शुरुआत करना अधिक पसंद करते हैं.

– इनका प्यारभरा अप्रोच पार्टनर को रिलेशन बनाने के लिए प्रेरित करता है.

– प्यार में इनकी पहल इस कदर प्रभावशाली रहती है कि पार्टनर ना नहीं कह पाते.

वृश्‍चिक

– ये लवमेकिंग के मामले में रोमांच व जुनून से भरपूर होते हैं.

– लेकिन ये किसी भी शख़्स के क़रीब तब आते हैं, जब उनसे भावनात्मक रिश्ता मज़बूत हो जाता है.

– इन्हें प्यार में एक्सपेरिमेंट्स करना बहुत अच्छा लगता है.

– इसके लिए ये नए-नए आइडियाज़ अपनाते रहते हैं और पार्टनर को इम्प्रेस करने का कोई भी मौक़ा नहीं चूकते हैं.

– प्यार में विश्‍वास इनके रिश्ते की पहली शर्त होती है. यदि आपसी विश्‍वास नहीं, तो प्यार भी नहीं यानी मुहब्बत में इन्हें ईमानदारी अधिक पसंद है.

यह भी पढें: पति की इन 7 आदतों से जानें कितना प्यार करते हैं वो आपको

यह भी पढ़ें: ख़िर क्यों बनते हैं अमर्यादित रिश्ते?

वृषभ

– इस राशि के लोग अपने पार्टनर को ख़ुश करने के लिए नए-नए आइडियाज़ खोजते रहते हैं.

– ये रोमांस के साथ-साथ सेक्सुअल रिलेशन को लेकर भी काफ़ी एक्साइटेड व इनोटिव होते हैं, जिसके कारण पार्टनर भी एक्साइटेड

रहते हैं.

– कई बार पार्टनर को रोमांचित करने के लिए हद से आगे भी बढ़ जाते हैं.

– ये प्रेमी हो या लाइफ पार्टनर हर किसी को प्यार में ख़ुश रखने की कूबत रखते हैं.

– इनके जीवन में प्यार ही सब कुछ है. इसके बगैर जीवन की यह कल्पना भी नहीं कर सकते.

कर्क

– इनकी यह ख़ूबी है कि ये अपने पार्टनर की भावनाओं की कद्र करते हैं.

– छोटी-छोटी बातों से प्यार के पल जुटाते हैं.

– कभी-कभी अचानक प्यारभरा सरप्राइज़ देने से भी नहीं चूकते.

– इनका प्यार व जुनून इनकी अनुपस्थिति में भी जीवनसाथी को रोमांचित करता है.

– इनके लिए प्यार के साथ-साथ विश्‍वास भी काफ़ी मायने रखता है.

तुला

–     रोमांस के मामले में ये छुपे रुस्तम होते हैं, क्योंकि इनके स्वभाव को देखते हुए कोई नहीं कह सकता कि ये पर्सनल लेवल पर बेहद रोमांटिक हैं.

–     जीवनसाथी का बहुत ख़्याल रखते हैं और अपने बेपनाह प्यार से उन्हें भावविभोर कर देते हैं.

–     साथ ही पार्टनर की पसंद-नापसंद को भी महत्व देते हैं. ऐसा नहीं कि पार्टनर का मूड नहीं और ये प्यार के पींगे बढ़ा रहे हैं.

–     इनके प्यार की ख़ुमारी का आलम यह होता है कि न दिन देखते हैं, न रात, जब पार्टनर को किसी चीज़ की ख़्वाहिश हुई, उसे जुटाने में रात-दिन एक कर देते हैं यानी ये जुनून की हद तक प्यार करते हैं.

–     पार्टनर के प्रति प्यार में इस कदर वफ़ादार होते हैं कि उनसे अपने जीवन से जुड़ी कोई भी बात नहीं छिपाते हैं.

– ऊषा गुप्ता

यह भी पढ़ें: लड़कियों के 15 दिलचस्प झूठ

Summary
Article Name
ये 7 राशियां होती हैं मोस्ट रोमांटिक (7 Most Romantic Zodiac Signs)
Description
प्यार (Love) ख़ूबसूरत एहसास है, जो ज़िंदगी को ख़ुशनुमा बना देता है. उस पर मोस्ट रोमांटिक लवर का साथ हो, तो ज़िंदगी का हर लम्हा ख़ास बन जाता है. तब यही ख़्वाहिश रहती है कि ताउम्र यूं ही साथ बना रहे. तो चलिए उन सात राशियों (Zodiac Signs) के बारे में जानते हैं, जो बेहद रोमांटिक (Romantic) होती हैं.
Author
Publisher Name
Pioneer Book Company Pvt Ltd
Publisher Logo
Aneeta Singh

Share
Published by
Aneeta Singh

Recent Posts

पितृ पक्ष के दौरान ज्योतिषीय टिप्स: अपने पूर्वजों को कैसे ख़ुश रखें? (Astrological Tips During Pitru Paksha: How To Keep Your Ancestors Happy?)

पितृ पक्ष वह समय है, जब हम अपने पूर्वजों की आत्मा को श्रद्धांजलि देते हैं…

September 22, 2024

कहानी- पछतावा… (Short Story- Pachhtava…)

मैंने तो सासों के गढ़े-गढ़ाये सांचे देखे थे. निर्मम, क्रोधी, असहिष्णु, संकीर्ण… यहां जो मिला,…

September 22, 2024

रुपाली गांगुली ने किया ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन, नेटिजेंस ने की मुंबई पुलिस से कार्रवाई करने की मांग (Netizens Demand Mumbai Police To Take Action As Rupali Ganguly Flouts Traffic Rules )

टीवी शो 'अनुपमा' (Anupama) सीरियल में संस्कारों और आदर्शों की बात करने वाली रुपाली गांगुली…

September 22, 2024

शादी और मां बनने के बाद मैंने और भी ज़्यादा काम किया- करीना कपूर खान ने किया खुलासा (Kareena Kapoor Says She Has Worked ‘More’ After Her Marriage, Becoming A Mother)

बॉलीवुड की बेहद टैलेंटेड एक्ट्रेस करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) ने बीते कल अपना…

September 22, 2024
© Merisaheli