Dadi Ma Ka Khazana

आम के 8 औषधीय गुण (8 Benefits Of Mango For Health)

* आम के ताज़े हरे पत्तों का अर्क गुनगुना करके कान में डालने से कान का दर्द दूर हो जाता है.

* आम की गुठली की गिरी का रस नाक में टपकाने से नाक से ख़ून बहना बंद हो जाता है.

* अमचूर को पानी में पीसकर लगाने से छोटी-छोटी फुंसियां ठीक हो जाती हैं.

यह भी पढ़े: मुलहठी के 21 चमत्कारी फ़ायदे

* आम (Benefits Of Mango For Health) की गुठली को पीसकर खाने से पेट के कीड़े निकल जाते हैं.

* यदि पेशाब रुक गई हो, तो आम की जड़ का छिलका और शीशम के पत्ते पानी में उबालकर, शक्कर मिलाकर पीएं. अवश्य लाभ होगा.

* दमे में आम की गुठली की 5 ग्राम बुकनी पानी के साथ सुबह लें, तो दमे की शिकायत दूर हो जाएगी.

* इंपोटेंसी (नपुंसकता) की समस्या होने पर आम के रस में शहद मिलाकर प्रतिदिन सेवन करें. सुबह लेने से अधिक लाभ होगा. 15-20 दिन में ही आपकी शिकायत दूर हो सकती है.

यह भी पढ़े: इम्यून सिस्टम को स्ट्रॉन्ग बनाने के साथ ही आपको जवां भी बनाए रखता है टमाटर

* आम के 50 मि.ली. रस में 2 ग्राम पिसी हुई सोंठ मिलाकर सेवन करने से पाचन शक्ति बढ़ती है.

– पन्नालाल गुप्ता

दादी मां के अन्य घरेलू नुस्ख़े/होम रेमेडीज़ जानने के लिए यहां क्लिक करें-  Dadi Ma Ka Khazana

Usha Gupta

Share
Published by
Usha Gupta

Recent Posts

अनुपम खेर- भीगा हुआ आदमी बारिश से नहीं डरता… (Anupam Kher- Bhiga huwa aadmi barish se nahi darta…)

- आप 'मेट्रो... इन दिनों' फिल्म में रिश्ते और इमोशन के मकड़जाल को देखेंगे. इसमें…

July 7, 2025

कहीं आप ख़ुद को चीट तो नहीं कर रहीं? करें रियलिटी चेक (Are you cheating yourself? Do a reality check)

कई बार हम अपनी ज़िंदगी में इतने उलझ जाते हैं कि वास्तविकता को देखने की…

July 7, 2025

कहानी- बचपन जैसी बारिश (Short Story- Bachpan Jaisi Barish)

''वाह आशा! कितना मज़ा आ रहा‌ है बारिश में, सच्ची तुमने तो बचपन की याद…

July 7, 2025
© Merisaheli