पेट की चर्बी कम करने और गैस की समस्या से राहत दिलाने के साथ ही नींबू पानी (Health Benefits of Nimbu Pani) के और भी…
पेट की चर्बी कम करने और गैस की समस्या से राहत दिलाने के साथ ही नींबू पानी (Health Benefits of Nimbu Pani) के और भी ढेर सारे फ़ायदे हैं.
मुंहासों से राहत
जिन लोगों को मुंहासे की समस्या ज़्यादा होती है उन्हें नींबू पानी का सेवन करना चाहिए, इससे उनके शरीर में मुंहासे पैदा करने वाले बैक्टीरिया मर जाएंगे और स्किन ग्लो करेगी. नींबू पानी को आप फेसवॉश की तरह भी इस्तेमाल कर सकते हैं, इससे डेड स्किन और एक्स्ट्रा ऑयल निकल जाता है.
भूख न लगने की समस्या से निजात
यदि आपको भूख नहीं लगती, तो नींबू पानी पीएं. इससे भूख तेज़ी से लगती है.
किडनी स्टोन में फ़ायदेमंद
किडनी स्टोन यदि शुरुआती दौर में है, तो नींबू पानी पीना बहुत फ़ायदेमंद होगा. नींबू पानी में प्राकृतिक साइट्रेट होता है, जो स्टोन को तोड़ देता है या उसे बनने से रोकता है.
यह भी पढ़े: फिटकरी के 12 चमत्कारी फ़ायदे
मज़बूत इम्यून सिस्टम
जिन लोगों का इम्यून कमज़ोर है उन्हें रोज़ाना नींबू पानी पीना चाहिए, इससे उनकी प्रतिरक्षा प्रणाली (इम्यून सिस्टम) मज़बूत होगी.
सर्दी/फ्लू रखे दूर
जिन्हें सर्दी और फ्लू अक्सर होता रहता है, उन्हें नींबू पानी का सेवन करना चाहिए. इससे उन्हें जकड़न नहीं होगी और शरीर भी डिहाइड्रेट नहीं होगा. नींबू पानी में एक चम्मच शहद मिलाकर पीना ज़्यादा फ़ायदेमंद होता है.
यह भी पढ़े: हींग के 12 हेल्थ बेनिफिट्स
सूजन व सांस संबंधी समस्या से राहत
यदि किसी व्यक्ति को कहीं भी सूजन है तो नींबू पानी लाभदायक होता है. साथ ही अस्थमा के मरीज़ों के लिए भी नींबू पानी फ़ायदेमंद है. इसके सेवन से जोड़ों में दर्द व सूजन की समस्या दूर होती है.
हैंगओवर
जिन लोगों को अल्कोहल की लत है और सुबह उठने पर चलना भी मुश्किल हो जाता है, तो उनके लिए नींबू पानी लाभदायक होगा. आधे ग्लास नींबू पानी से ही आंखें खुल जाती हैं और सिर घूमना बंद हो जाता है.
फूड पॉइज़निंग
फूड पॉइज़निंग होने पर नींबू पानी का सेवन करें, इसमें मौजूद एसिड शरीर को लाभ पहुंचाते हैं और मरीज़ को ठीक होने में मदद करते हैं.
पेट संबंधी समस्या
यदि आप भी अक्सर गैस, कब्ज़, अपच जैसी पेट संबंधी समस्या से परेशान रहते हैं, तो नींबू पानी का सेवन शुरू कर दीजिए.
– कंचन सिंह
टीवी के राम-सीता गुरमीत चौधरी (Gurmeet Choudhary) और देबीना बनर्जी (Debina Bonnerjee) के लिए साल…
हूं बूंद या बदली या चाहे पतंग आसमान तुम बनो हूं ग़ज़ल या कविता या…
लगता है कि बीते काफी समय से राखी सावंत के सितारे कुछ ठीक नहीं चल…
उस दिन देर रात जब मैं शादी से लौट रही थी, मुझे यही लग रहा…
बॉलीवुड की कामयाब और टॉप एक्ट्रेसेस में शुमार आलिया भट्ट मां बनने के बाद से…
खुद को फिल्म क्रिटिक, फिल्ममेकर और एक्टर कहने वाले कमाल आर खान (Kamal R Khan)…