Dadi Ma Ka Khazana

करीपत्ते के लाजवाब फ़ायदे (Amazing benefits of curry leaves)

करीपत्ता न केवल सब्ज़ी व अन्य रेसिपी का स्वाद बढ़ाता है, बल्कि कई शारीरिक समस्याओं में रामबाण का काम भी करता है. करीपत्ते में भरपूर मात्रा में विटामिन, आयरन और कैल्शियम होता है. इसकी तासीर ठंडी होती है, जिससे पेट को ठंडक मिलती है और पाचन क्रिया भी बेहतर होती है. यह बैड कोलेस्ट्रॉल को कम करने में मदद करती है. पीरियड्स से जुड़ी परेशानियों को दूर करने में उपयोगी है. बॉडी से टॉक्सिन निकालने के अलावा यह पाचन क्रिया को भी बेहतर बनाता है. स्ट्रेस हार्मोन को संतुलित करने और फ्री रेडिकल्स से लड़ने में भी सहायक हैं करीपत्ते.

घरेलू नुस्ख़े

* करीपत्ते में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट ऑक्सीडेटिव तनाव को दूर करने में सहायता करते हैं. 5-6 करीपत्ते में 2-3 तुलसी की पत्तियां व शहद मिलाकर सेवन करें.

* पेटदर्द में करीपत्ते का पानी पीना लाभदायक रहता है. इसके लिए दो ग्लास पानी में 15-20 करीपत्ते उबालें. जब पानी आधा रह जाए, तब इसे छानकर पीएं.

यह भी पढ़ें: आंवला एक गुण अनेक (13 Health Benefits Of Amla)

* फोड़े-फुंसी हो जाएं, तो करीपत्ते को पीसकर लगाने से आराम मिलता है.

* मोटापा कम करने के लिए 4-5 करीपत्ते को चबाकर गुनगुना पानी पी लें.  

* रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने के लिए सुबह-सुबह खाली पेट करीपत्ते को चबाकर खाएं.

* जलन व घाव में करीपत्ते का पेस्ट बनाकर लगाने से राहत मिलती है.

* वज़न कम करने यानी फैट बर्न करने के लिए एक ग्लास पानी में 10-12 करीपत्ते डालकर अच्छी तरह से पकाकर छान लें. इसमें नींबू का रस व एक टीस्पून शहद मिलाकर पीएं.

यह भी पढ़ें: ककड़ीः शरीर रहे हेल्दी व फिट (Cucumber: Keep Your Body Healthy And Fit)

* बाल गिरने व रूसी की समस्या हो, तो करीपत्ते का तेल लगाएं. इसके लिए 25-30 करीपत्ते को धोकर सुखा लें. तीन टेबलस्पून नारियल के तेल को गरम करके उसमें करीपत्ते मिलाकर तब तक पकाएं जब तक कि पत्ते काले ना हो जाएं. आंच से उताकर तेल को ठंडा करके बॉटल में भर लें. इस करीपत्ते के तेल को हफ़्ते में कम से कम दो-तीन बार लगाएं.

* एनीमिया की प्रॉब्लम व हीमोग्लोबिन कम होने पर नियमित रूप से करीपत्ते का सेवन लाभदायक रहता है.

* गर्भवती महिलाओं को मॉर्निंग सिकनेस की परेशानी रहती है. ऐसे में खाली पेट करीपत्ते चबाना फ़ायदेमंद रहता है.

* आंखों से जुड़ी परेशानियों में करीपत्ते का इस्तेमाल उपयोगी होता है. करीपत्ते में कैरोटीनॉयड युक्त विटामिन ए भरपूर मात्रा में होता है, जो रेटिना की सुरक्षा करने के साथ-साथ दृष्टि हानि व रतौंधी से भी आंखों को बचाता है. इसलिए नियमित रूप से करीपत्ते का सेवन करते रहने से तमाम बीमारियों से बचा जा सकता है.

यह भी पढ़ें: हल्दीः स्वाद भी, सेहत भी (14 Health Benefits Of Turmeric)

* लीवर व किडनी को हेल्दी रखने के लिए हर रोज़ करीपत्ता ज़रूर खाएं.

सुपर टिप

सुबह-सुबह खाली पेट 4-5 करीपत्ते चबाकर सेवन करने से ब्लड शुगर कंट्रोल में रहता है. इसके अलावा डायबिटीज़ के मरीज़ करीपत्ते को सुखाकर कूटकर पाउडर बनाकर रख लें. इसे एक टीस्पून सुबह-शाम लेने से शुगर कंट्रोल में रहता है.

Photo Courtesy: Freepik

अभी सबस्क्राइब करें मेरी सहेली का एक साल का डिजिटल एडिशन सिर्फ़ ₹599 और पाएं ₹1000 गिफ्ट वाउचर.

Usha Gupta

Recent Posts

‘पीकू’ की दोबारा रिलीज़ पर इमोशनल नोट के साथ दीपिका पादुकोण ने इरफान खान को याद किया… (Deepika Padukone remembers Irrfan Khan with an emotional note on the re-release of ‘Piku’…)

अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण, इरफान खान स्टारर फिल्म ‘पीकू’ साल 2015 में आई थी. पिता-पुत्री…

April 19, 2025

कहानी- आसमान साफ़ है (Short Story- Aasman Saaf Hai)

"हमेशा अपने बच्चों की मां बनकर जीने के अलावा नारी को कभी-कभी अपने पति की…

April 19, 2025
© Merisaheli