राखी सावंत अब तक अपने एंटरमेंट के लिए सुर्खियाँ बटोर रही थीं लेकिन अब उनका इमोशनल साइड भी नज़र आया और उन्हें फूट-फूटकर रोते देखा गया. वो स्टॉक मार्केट टास्क के दौरान राहुल वैद्य के सामने टूट गईं और अपनी बेहद निजी बातें शेयर कर रोने लगीं.
राखी ने बताया कि उनकी मां को अटैक आया था और वो अस्पताल में भर्ती की गईं तो पैसों की काफ़ी ज़रूरत आन पड़ी, राखी ने कहा तब मैं छोटी थी और इतने पैसे सुनकर डर गई थी तो मेरे एक दोस्त ने कहा मैं तुम्हें पैसे दूंगा. मैंने कहा कि ये पैसे मैं बाद में लौटा दूंगी तो उसने कहा इसकी ज़रूरत नहीं. मां की तबीयत ज़रूरी है और मेरे लिए दोस्ती ज़्यादा ज़रूरी है. लेकिन पैसे देने के बाद अगले दिन उसने जब मैं मिलने गई तो वो उसने कहा कि तुम मुझे बदले में क्या दोगी? ये गिव एंड टेक होता है और वो नशे में धुत्त था. उसकी कार लॉक्ड थी, मुझे खोलना भी नहीं आता था. उसने मुझे मोलेस्ट कर सड़क पर फेंक दिया था. इसके बाद राखी रोने लगती हैं तो राहुल उन्हें समझाते हैं कि आपने बाद में उन पर एक्शन क्यों नहीं किया तब राखी ने कहा मेरे पास कोई सबूत नहीं था उसके ख़िलाफ़.
उसके बाद अपने बॉयफ़्रेंड अभिषेक के बारे में भी राखी ने काफ़ी कुछ बताया कि परिवार के कारण दोनों को अलग होना पड़ा और अभिषेक उन्हें कई बार चीट कर चुका था.
बात राखी के पति रितेश तक आई तो राखी फिर रोने लगी और कहा कि वो पहले से शादीशुदा निकला और उसका एक बच्चा भी है. मेरा तो बच्चा भी नहीं है, मैं कितना दर्द सहूं.
राहुल ने कहा आप अलग क्यों नहीं हो जाते उनसे तब राखी ने कहा मैं डिवोर्स से डरती हूं क्योंकि मैं पूरी तरह ख़त्म हो चुकी हूं और अब मुझमें अकेले रहने और कुछ भी अकेले करने की हिम्मत ही नहीं बची.
राखी की बातों से राहुल काफ़ी हिल गए और इमोशनल हो गए थे, हालाँकि कार में मोलेस्ट वाली बात पर बिग बॉस ने राहुल और राखी को कन्फ़ेशन रूम में बुलाकर कहा कि ये बातें दोबारा यहां ना करें.
राखी ने देवोलीना से भी रितेश के शादीशुदा होने की बात कही थी और कहा कि उनकी शादी लीगल नहीं है, तब देवो ने भी उन्हें तलाक़ की सलाह दी थी तो राखी ने कहा वो तलाक़ नहीं लेना चाहतीं क्योंकि वो भविष्य में अपने बच्चों को पिता का नाम देना चाहती हैं.
राखी ने कहा कि मैंने अपने एग फ्रोज़न करवा रखे हैं. मैं रितेश से रिक्वेस्ट करूंगी कि क्या वो मेरे बच्चों को पिता का नाम दे सके तो. हालाँकि राखी ने ये भी कहा कि मुझे नहीं लगता वो कभी लोगों के सामने आएगा, लेकिन ऐसे ही निजी कारणों से हम दोनों साथ नहीं रह सकते.
लेकिन इन सब बातों के बीच निक्की और रूबीना ज़्यादा कन्विन्स्ड नहीं दिखीं और रूबीना ने कहा कि ये शो में बने रहने के लिए और कंटेंट क्रिएट करने के लिए फेक स्टोरीज़ बनाती है. इसकी कहानियाँ झूठी होती हैं.
रूबीना की इन बातों से सोशल मीडिया पर कुछ लोग रूबीना के साथ दिखे लेकिन काफ़ी लोग उनके ख़िलाफ़ और राखी के पक्ष में भी बोलते नज़र आए.
Photo Courtesy Instagram (All Photos)
कॉमेडी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में दयाबेन का मुख्य किरदार निभाने वाली दिशा…
रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…
देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) इन दिनों स्पिरिचुअल जर्नी पर हैं और पति शाहनवाज़ (Shanwaz Shaikh)…
नेहा शर्मा “सब मुस्कुराते हैं, कोई खुल कर तो कोई चुपचाप और चुपचाप वाली मुस्कुराहट…
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) स्टार रोहित पुरोहित (Rohit Purohit)…
आपके पास चाहे कितना भी महंगा और लेटेस्ट फीचर्स वाला स्मार्टफोन क्यों न हो, लेकिन…