ग्लैमर क्वीन रुबीना दिलैक अपनी खूबसूरती और अपने बोल्ड लुक को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहती हैं. ना सिर्फ अपने काम बल्कि अपने पर्सनल लाइफ को लेकर भी वो खूब चर्चा बटोर चुकी हैं. वैसे अभिनव शुक्ला के साथ अपनी शादीशुदा जिंदगी में फिलहाल वो काफी खुश हैं, लेकिन शादी से पहले एक वक्त ऐसा भी था जब रुबीना किसी लड़के के साथ डेट पर जाने से काफी डरी रहती थीं और इसकी वजह क्या थी इस बात का खुलासा खुद रुबीना ने किया है, जो काफी बेहद हैरान करने वाला है.
रूबीना दिलैक ने जब टीवी इंडस्ट्री में कदम रखा था, उस वक्त वो अपने काम को लेकर ही नहीं बल्कि छोटी बहु में उनके को स्टार रह चुके अविनाश सचदेव के साथ डेटिंग को लेकर भी लाइम लाइट में थीं. हालांकि उनका ये रिश्ता शादी तक नहीं पहुंच सका. इसके बाद अभिनव शुक्ला के साथ उन्होंने अपने रिश्ते पर शादी की मुहर लगाई. लेकिज अभिनव उनकी लाइफ में आसानी से नहीं आए.
रूबीना ने हाल ही में एक वेब पोर्टल को दिए इंटरव्यू में बिना किसी का नाम लिए रिवील किया है, कि शादी से पहले जब वो किसी के साथ रिलेशनशिप में थीं , तो उनकी जिंदगी में काफी उतार चढ़ाव आए और वो रिश्ता ज्यादा नहीं चल पाया. ऐसे में वो किसी पर ट्रस्ट करने में काफी सोचती थीं और तो और किसी के साथ डेट पर जाने से भी काफी डरती थीं.
दोस्तों को भी डेट ना करने की देती थीं सलाह – इतना ही नहीं रुबीना को उस रिलेशनशिप ने इस कदर तोड़ दिया था कि अगर कोई उनका दोस्त भी डेट पर जाने की कहता तो वो उसे भी इंकार कर देती थी. हालांकि अभिनव शुक्ला के साथ उनका रिश्ता आगे बढ़ा और आज वो सफल शादी में हैं.
ये भी पढ़ें: कंगना रनौत को किस्मत से मिली थी डेब्यू फिल्म (Kangana Ranaut Got Her Debut Film By Luck)
बिग बॉस 14 में अभिनव के साथ दूरी का हुआ था खुलासा – जहां आज रुबीना अभिनव के साथ अपनी शादी में खुश हैं. वहीं बिग बॉस सीजन 14 में जब रुबीना और अभिनव दोनों ने हिस्सा लिया था, तो उस वक्त दोनों के बीच दूरी की बात भी सामने आई थी. शो के दौरान दोनों ने माना भी था कि उनके रिश्ते में उतार चढाव चल रहे हैं. हालांकि शो खत्म होते होते हीं उनका रिश्ता मजबूत हुआ और आज दोनों साथ में बेहद खुश दिखाई देते हैं. रुबीना बिग बॉस 14 की विनर बनी थीं.
सोशल मीडिया पर रहती हैं एक्टिव – वैसे तो रूबीना की फैन फॉलोइंग शुरू से ही काफी अच्छी रही है लेकिन बिग बॉस का विनर बनने के बाद उनके फैंस की संख्या में और भी ज्यादा इजाफा हुआ है. आए दिन एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर अपनी सिजलिंग फोटोज से इंटरनेट का पारा हाई करती रहती हैं. जल्द ही अब वो बॉलीवुड में भी कदम रखने जा रही हैं. ऐसे में उनके फैंस काफी उत्साहित हैं.
विद्या बालन बेहतरीन अदाकारा होने के साथ-साथ एक ज़िंदादिल शख्सियत है. अपने सशक्त अभिनय से…
छोट्या पडद्यावरील लोकप्रिय नागीन निया शर्माने तिच्या करिअरमध्ये आतापर्यंत अनेक हिट शोमध्ये काम केले आहे.…
बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) की जोड़ी को फैन्स…
दीपिका पादुकोण (Dipika Padukon) और रणवीर सिंह (Ranveer Singh) के पैरेंट्स बनने पर उनके फैंस…
छोटे पर्दे की पॉपुलर नागिन निया शर्मा (Nia Sharma) ने अपने करियर में अब तक…
बिग बॉस ओटीटी 3 (Big Boss OTT 3) से घर घर में लोकप्रिय हुई सना…