बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) शुरू होते ही शो के कंटेस्टेंट सुर्ख़ियों में आ गए हैं. लगता है इस बार का शो बिग बॉस 13 के सारे रिकॉर्ड तोड़ देगा. इस बार बिग बॉस 14 में अश्लीलता की सारी हदें पार हो रही हैं. शो में बढ़ती अश्लीलता को देखते हुए सोशल मीडिया पर बिग बॉस 14 का बहिष्कार होने लगा है. बिग बॉस में अब तक ये अश्लील हरहरकतें हो चुकी हैं.
बिग बॉस 14 में टास्क के नाम पर हो रही है अश्लीलता
बिग बॉस के घर में इस बार अजीबोगरीब टास्क दिए जा रहे हैं और टास्क के नाम पर अश्लीलता परोसी जा रही है. बिग बॉस में रुबीना दिलैक, निक्की तंबोली, जैस्मीन भसीन और पवित्रा पूनिया को सिद्धार्थ शुक्ला को रिझाने का टास्क दिया गया है. शो में सिद्धार्थ शुक्ला लड़कियों को टैटू लगा रहे हैं और लडकियां उन्हें रिझा रही हैं. बिग बॉस के घर में लड़कियों को भीगे कपड़ों में सिद्धार्थ शुक्ला को रिझाते हुए दिखाया जा रहा है, जिससे कई दर्शकों को आपत्ति है इसलिए कई लोग सलमान खान के शो बिग बॉस को बंद करने की मांग कर रहे हैं.
आप भी देखिए बिग बॉस का ये वीडियो, जिसमें लडकियां भीगे कपड़ों में सिद्धार्थ शुक्ला को रिझाते हुए नज़र आ रही हैं.
बता दें कि जब बिग बॉस का प्रोमो रिलीज़ किया गया तो, इसके प्रोमो को देखते ही #BoycottBB14 का हैशटैग ट्रेंड करने लगा था और शो का बहिष्कार किया जाना शुरू हो गया था.
बिग बॉस का विरोध पहली बार नहीं हो रहा है. इससे पहले भी बिग बॉस में कई अश्लील हरकतें दिखाई गई हैं. जैसा कि आप जानते ही हैं कि बिग बॉस के घर में कुछ भी नॉर्मल नहीं होता. इस शो के झगड़े और लिंकअप की ख़बरें दोनों सुर्ख़ियों में रहते हैं, इसीलिए बिग बॉस में ऐसे कंटेस्टेंट को चुना जाता है, जो हमेशा सुर्ख़ियों में रहें और शो की टीआरपी बढ़ाएं. टीआरपी रेटिंग में बिग बॉस हमेशा आगे रहता है. इस बार देखते हैं, आगे क्या होता है. क्या आप भी चाहते हैं कि बिग बॉस 14 को बंद कर देना चाहिए? हमें कमेंट करके जरूर बताएं.
“एक उम्र के रूमानी आकर्षण और सच्चे प्यार में फ़र्क़ समझना बहुत ज़रूरी है. रूमानी…
Spring spells fun and freshness. Step out in the finest looks of the season! Sexy…
गौहर खान (Gauhar Khan) दूसरी बार मां (Gauhar Khan announces second pregnancy) बननेवाली हैं. वो…
हमारे देश में एक ऐसा गांव है जहां पर सीटी बजाकर बुलाया जाता है. जी…
अभिनेत्री गौहर खानने तिच्या दुसऱ्या प्रेग्नेंसीची घोषणा केली आहे. तिने सोशल मीडियावर पती जैद दरबारसोबतचा…