Categories: TVEntertainment

बिग बॉस 15: अफसाना खान की हरकतों से खफा हुए सलमान खान, शमिता शेट्टी पर उम्र को लेकर कमेंट करने पर जमकर लगाई फटकार (Bigg Boss 15: Salman Khan got Angry on Afsana Khan, Slams Her for Ageist Comment on Shamita Shetty)

टीवी के सबसे विवादित रियलिटी शो ‘बिग बॉस 15’ के वीकेंड का वार का दूसरा एपिसोड आज (शनिवार) टेलीकास्ट होने वाला है. इस वीकेंड का वार में ऐसा कुछ होने वाला है, जिसे देखने के लिए दर्शक बेताब हैं. एक ओर जहां इस सीज़न के पहले वीकेंड का वार में होस्ट सलमान खान ने प्रतीक सहजपाल की जमकर क्लास लगाई थी तो वहीं दूसरे वीकेंड का वार में सिंगर अफसाना खान सलमान खान के निशाने पर हैं. ‘बिग बॉस 15’ के वीकेंड का वार का एक लेटेस्ट प्रोमो सामने आया है, जिसमें अफसाना खान की हरकतों से खफा सलमान खान, शमिता शेट्टी पर उम्र को लेकर कमेंट करने के लिए उन्हें जमकर फटकार लगाते दिख रहे हैं.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

इसमें कोई दो राय नहीं है कि बिग बॉस 15 के कंटेस्टेंट अपनी तीखी नोकझोंक, लड़ाई-झगड़ों से दर्शकों का मनोरंजन करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. इस बीच आज के वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान खान, अफसाना खान द्वारा शमिता शेट्टी पर किए गए एज शेमिंग और बॉडी शेमिंग कमेंट्स पर खूब भड़कने वाले हैं. यह भी पढ़ें: बिग बॉस 15: शेफाली जरीवाला ने किया जय भानुशाली पर कमेंट तो भड़क उठीं माही विज, बोलीं- तुम होती कौन हो? (Bigg Boss 15: When Shefali Jariwala Commented on Jay Bhanushali, Mahi Vij Got Furious, Says- Who Are You?)

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

अफसाना खान पर सलमान इस कदर गुस्सा होते दिखाई देते हैं कि वो उनको सुपरस्टार ऑफ द सीज़न का खिताब तक दे देते हैं. शो में सलमान शमिता के लिए इस्तेमाल किए गए शब्दों को दोहराते हुए बताएंगे कि अफसाना ने बॉलीवुड एक्ट्रेस शमिता शेट्टी के लिए ‘बुढ़ी औरत’, ‘घर बैठने का टाइम है तेरा’ और ‘घटिया औरत’ जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

हाल ही में अफसाना खान और शमिता शेट्टी के बीच जमकर जुबानी जंग देखने को मिली थी. एक एपिसोड में सिंगर अफसाना ने एज शेमिंग और बॉडी शेमिंग को लेकर शमिता शेट्टी पर कमेंट किया था. वीकेंड का वार के इस लेटेस्ट प्रोमो में सलमान खान सिंगर के शब्दों को दोहराते हुए अफसाना से पूछते हैं कि वो होती कौन हैं किसी के कैरेक्टर को डिसाइड करने वाली. जब अफसाना सलमान से कहती हैं का आप बड़े हो तो सलमान उनकी बात को बीच में काटते हुए कहते हैं नहीं, नहीं, मैं बूढ़ा हूं.

इसके बाद सलमान कहते हैं कि अगर मेरा चॉइस होता तो मैं आपको घर से बेघर कर देता. सलमान की बात सुनकर अफसाना कहती हैं कि वो घर से बाहर जाने के लिए तैयार हैं. इसके बाद सलमान खान को और गुस्सा आ जाता है. वो चिल्लाते हुए अफसाना कहते हैं और फिर खुद को शांत करने की कोशिश करते हैं. इस एपिसोड़ को देखने के लिए दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. यह भी पढ़ें: बिग बॉस 15: प्रतीक सहजपाल पर बुरी तरह से भड़के सलमान खान, विधि पांड्या के बाथरूम के लॉक को तोड़ने को लेकर लगाई फटकार (Bigg Boss 15: Salman Khan Rages on Prateek Sehajpal for Breaking Vidhi Pandya’s Bathroom Lock)

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

बहरहाल, बिग बॉस 15 के कंटेस्टेंट्स की बात करें तो शो में विधि पांड्या, विशाल कोटियन, करण कुंद्रा, तेजस्वी प्रकाश, सिम्बा नागपाल, मीशा अय्यर, ईशान सहगल, डोनल बिष्ट, आकाश सिंह, उमर रियाज, शमिता शेट्टी, प्रतीक सहजपाल, निशांत भट, अफसाना खान और जय भानुशाली नज़र आ रहे हैं. पिछले हफ्ते साहिल श्रॉफ को घर से बेघर किया गया था. हर साल की तरह इस साल भी ये कंटेस्टेंट्स बाहरी दुनिया से संपर्क किए बिना घर के भीतर बंद हैं. यह शो करीब 105 दिनों तक चलेगा और इस दौरान शो के कंटेस्टेंट्स दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करते नज़र आएंगे.

Merisaheli Editorial Team

Recent Posts

रिश्तों में क्यों बढ़ रहा है इमोशनल एब्यूज़? (Why is emotional abuse increasing in relationships?)

रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…

July 3, 2025

कहानी- वो लड़की कम हंसती है… (Short Story- Who Ladki Kam Hasti Hai…)

नेहा शर्मा “सब मुस्कुराते हैं, कोई खुल कर तो कोई चुपचाप और चुपचाप वाली मुस्कुराहट…

July 3, 2025

आपके मोबाइल की बैटरी की सबसे ज़्यादा खपत करते हैं ये ऐप्स (These Apps Drain Your Phone’s Battery the Most)

आपके पास चाहे कितना भी महंगा और लेटेस्ट फीचर्स वाला स्मार्टफोन क्यों न हो, लेकिन…

July 2, 2025
© Merisaheli