बॉलीवुड एक्ट्रेस रेखा (Rekha) की खूबसूरती के लाखों दीवाने हैं. रेखा का साड़ी पहनने का अंदाज़, उनकी मखमली आवाज़, उनका मेकअप सबकुछ ख़ास होता है. रेखा की एक झलक पाने के लिए उनके फैन्स बेकरार रहते हैं. ‘गुम है किसी के प्यारे में’ (Ghum Hain Kisi Ke Pyar Mein) सीरियल के प्रोमो वीडियो में रेखा का दिलकश अंदाज़ लाजवाब है. ये वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रहा है. ‘गुम है किसी के प्यारे में’ का प्रोमो वीडियो देखकर सबके मन में एक ही सवाल है कि क्या रेखा अब टीवी डेब्यू करने जा रही हैं?
क्या अब टीवी पर नज़र आएंगी रेखा?
बॉलीवुड फिल्मों में अपने शानदार अभिनय से लाखों दिलों को जीतने वाली बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस रेखा अब टीवी पर नज़र आएंगी. जी हां, अब आप रेखा को सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ देख सकेंगे. इस शो का प्रोमो जारी हो चुका है और ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. प्रोमो की शुरुआत में रेखा अपना पॉपुलर गाना- ‘गुम है किसी के प्यार में दिल सुबह-शाम’ गुनगुनाते नजर आ रही हैं. इसके बाद रेखा कहती हैं- ‘आप लोग सोच रहे होंगे न कि मैं ये गाना स्टार प्लस पर क्यों गुनगुना रही हूं.” फिर रेखा कहती हैं, दरअसल, ये गीत मेरे दिल के बहुत करीब है, इसमें कही एक कसक छुपी हुई है, जहां प्यार का इज़हार तो है, लेकिन उसका नाम लेने की इजाज़त नहीं है. जब दिल किसी के प्यार में गम रहे, तो मोहब्बत इबादत बन जाती है. इस गीत ने विराट की प्रेम कहानी को जन्म दिया है, जहां फ़र्ज़ की राह पर चलते-चलते उसने अपने प्यार की कुर्बानी दे दी. विराट आज भी तड़प रहा है इंतज़ार में. आखिर उसका दिल गुम है किसी के प्यार में.”
(वीडियो क्रेडिट- विरल भयानी इंस्टाग्राम)
रेखा के इस प्रोमो वीडियो को देखकर उनके फैन्स काफी उत्साहित हैं. ‘गुम हैं किसी के प्यार में’ के प्रोमो वीडियो में रेखा हमेशा की तरह गॉर्जियस नज़र आ रही हैं. वीडियो में रेखा की कांजीवरम साड़ी, हैवी ज्वेलरी और खूबसूरत मेकअप लाजवाब लग रहा है. बता दें कि अभी तक यह पता नहीं चला है कि रेखा शो में किस तरह का रोल प्ले करेंगी. स्टार प्लस पर आने वाला सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ एक पुलिस अफसर की प्रेम कहानी पर आधारित है. प्रोमो वीडियो को देखकर यह अंदाजाय लगाया जा रहा है कि इसकी कहानी लव ट्राइएंगल पर आधारित है. इस सीरियल में नील भट्ट, आयशा सिंह और ऐश्वर्या शर्मा मुख्य भूमिका में नज़र आएंगे.
एके काळच्या सर्वोत्कृष्ट अभिनेत्री झीनत अमान यांचा जन्म १९ नोव्हेंबर १९५१ रोजी मुंबईत झाला. अभिनेत्रीच्या…
बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) को जो स्टारडम और प्यार मिला, वो…
छोट्या पडद्यावर नाव कमावल्यानंतर पंजाबी फिल्म इंडस्ट्रीचा एक प्रसिद्ध चेहरा बनलेल्या टीव्हीच्या सुंदर अभिनेत्रींमध्ये सरगुन…
बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार यानी अक्षय कुमार (Akshay Kumar) इंडस्ट्री के सबसे बिजी एक्टर्स में…
ऑस्कर पुरस्कार विजेते संगीतकार ए आर रहमान यांच्या वैयक्तिक आयुष्यातून एक धक्कादायक बातमी समोर येत…
kinky and raw sex may be good to ignite the carnal fire between two individuals,…