बॉस लेडी के नाम से मशहूर टीवी एक्ट्रेस रूबीना दिलैक लोगों के बीच अपनी बिंदास और बेबाक छवि के चलते लोकप्रिय हैं. टीवी पर बेशक वो एक सीधी सादी बहु के रूप में दिखी हों, लेकिन रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ में उन्होंने धाकड़ तरीके से खुद को प्रदर्शित किया था. बिग बॉस के वक्त कुछ ऐसे पल भी आए थे जब रुबीना काफी हद तक टूट सकती थीं पर उन्होंने मजबूती से सामना करते हुए सबकी बोलती बंद कर दी. लेकिन आप शायद नहीं जानते होंगे कि उनकी लाइफ में एक समय ऐसा आया था जब एक्ट्रेस पूरी तरह से टूट चुकी थीं.
प्यार में नामकमयबी ने किया रुबीना को बेहाल – रुबीना एक्टर अभिनव शुक्ला के साथ अपनी शादीशुदा जिंदगी में काफी खुश हैं. कई साल डेट करने के बाद उन्होंने बेहद शानदार तरीके से शादी की थी. लेकिन ऐसा नहीं है कि अभिनव उनकी ज़िंदगी में आने वाले पहले शख्स हैं, बल्कि अभिनव से पहले वो अपने को एक्टर अविनाश सचदेवा को डेट कर चुकी हैं. दोनों शादी भी करने वाले थे लेकिन ना जाने ऐसा क्या हुआ की दोनों के रिश्ते में दरार आ गई और दोनों का ब्रेकअप हो गया. जब उनका एक्टर के साथ ब्रेकअप हुआ था तो उसके बाद एक्ट्रेस को काफी बड़ा धक्का लगा था, जिसकी वजह से वो काफी डिप्रेशन में आ गई थीं. यही नहीं उन्होंने तो ये तक मन बना लिया था कि वो अब किसी को डेट नहीं करेंगी. ये बात खुद रूबीना ने एक इंटरव्यू में बताई थी.
हिम्मत हार चुकी थी – इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने कहा था कि ‘जब धक्का लगता है तो लगता है कि अब बस अब हो गया अब नहीं चाहिए कुछ और. और उसपर भरोसा कर पाना और भी डरावना था. मैं हिम्मत नहीं जुटा पाती थी किसी और शख्स के साथ डेट पर जाने के लिए. मुझे लगता था अब बस हो गया मुझे नहीं चाहिए ये. इससे बाहर निकलने में मुझे एक साल लग गया था.’ बेशक उन्होंने अपने एक्स का नाम नहीं लिया, मगर सभी जानते हैं कि अभिनव से पहले उनकी लाइफ में अविनाश ही थे जिनके साथ वो रिलेशनशिप में थीं..
अभिनव ने बदल दी सोच – कहते हैं कि किस्मत में जो लिखा होता है वो ही मिलता है और ऐसा ही कुछ हुआ रुबीना के साथ. अविनाश के बाद फिर उनकी जिंदगी में अभिनव आए और रुबीना को फिर से प्यार हुआ. आज वो मिसेज शुक्ला बन चुकी हैं.
इस तरह हुई अभिनव से मुलाकात – रुबीना और अभिनव शुक्ला की मुलाकात गणपति पूजा के दौरान एक कॉमन दोस्त के घर पर हुई थी. बताया जाता है कि अभिनव ने जब पहली बार रुबीना को देखा था तो वो उन्हें देखते ही रह गए थे. दोस्ती से शुरू हुई मुलाकात 2015 में लव स्टोरी में बदल गई थी. फिर 2018 में इस कपल ने शादी की.
'वो अपना सा' या टीव्ही मालिकेतून चाहत्यांच्या मनावर राज्य करणारी दिशा परमार ही एक लोकप्रिय…
विकी कौशल सध्या त्याच्या आगामी 'छावा' चित्रपटाच्या प्रमोशनमध्ये व्यस्त आहे. या संदर्भात तो सतत मुलाखती…
परिपूर्ण व्हॅलेंटाइन्स डे गेटवेचे नियोजन करण्यासाठी वेळ नाही आहे का? व्हिसा अधिक बचत करणाऱ्या टिप्स…
जिओ स्टुडिओज प्रस्तुत आणि केदार शिंदे दिग्दर्शित मराठीतला ब्लॉकबस्टर चित्रपट बाईपण भारी देवा पुन्हा सिनेमागृहांत…
अभिनय, नृत्य व निर्माती अशा विविध भूमिकेतून अभिनेत्री प्राजक्ता माळीने स्वत:ची वेगळी ओळख निर्माण केली…
मॉडर्नाइजेशन के इस दौर में हर चीज़ के मायने बदल रहे हैं, रिश्तों के भी.…