दीपिका पादुकोण भारतीय सिनेमा का वो नाम बन चुकी हैं, जिन्होंने अपने करियर में कई बड़ी और बेहतरीन फिल्में दी हैं. ना सिर्फ भारत बल्कि दुनिया भर में दीपिका पादुकोण की जबरदस्त फैन फॉलोइंग है. आज दीपिका अपनी लाइफ में पूरी तरह से सेटल हो चुकी हैं. बॉलीवुड एक्टर रणवीर कपूर को कई साल डेट करने के बाद उन्होंने शादी की और खुशहार जीवन जी रही हैं. रणवीर सिंह से पहले यूं तो दीपिका का नाम कई लोगों के साथ भी जुड़ चुका है, लेकिन आपको ये जानकर हैरानी होगी कि बेशक उनकी लाइफ में कई लड़के आए और गए, लेकिन एक ऐसा शख्स था जो दीपिका के लिए इस कदर खास था कि वो उसकी फोटो अपने साथ रख सोती थीं. तो आइए जानते हैं कौन है वो.
बॉलीवुड नहीं बल्कि हॉलीवुड एक्टर को करती थीं दीपिका किस – दीपिका पादुकोण की अदाओं के लाखों दीवाने हैं, लेकिन एक समय ऐसा था जब एक्ट्रेस किसी इंडियन एक्टर की नहीं, बल्कि हॉलीवुड एक्टर लियोनार्डो डिकैप्रियो के लिए दीवानी थीं. दीपिका ने खुद इस बात का खुलासा वोग मैगजीन को दिए एक इंटरव्यू में किया था कि वो और उनकी बहन अनीशा बचपन में टाइटैनिक फेम एक्टर लियोनार्डो डिकैप्रियो की बहुत सारी फोटोज अपने कमरे में लगा कर रखती थीं.
और तो और ऐक्ट्रेस सोने से पहले लियोनार्डो के फोटो को किस करके ही सोती थीं. उन्होंने बताया था कि वो टाइम उनके लिए काफी खास रहा है. आपको बता दें लियोनार्डो हॉलीवुड के मशहूर अभिनेता हैं. उनका चार्म पूरी दुनिया में था, शायद यही वजह थी कि उनके स्टाइल और चार्म की वजह से दीपिका भी उनके लिए क्रेजी थीं.
इटली में लिए थे साथ फेरे – हालांकि वक्त के साथ सब बदल गया और आज दीपिका रणवीर सिंह की मिसेज बन चुकी हैं. बॉलीवुड के इस हॉट कपल की शादी साल 2018 में इटली में हुई थी. छह साल तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद दोनों ने शादी का फैसला किया था. शादी के बाद इन दोनों ने रिश्तेदारों और बॉलीवुड सेलेब्स को जबरदस्त पार्टी दी थी, जिसकी काफी चर्चा हुई थी. दीपवीर के रिसेप्शन में बॉलीवुड का हर एक बड़ा स्टार शामिल हुआ था.
किंग खान के साथ की बॉलीवुड में एंट्री – दीपिका पादुकोण ने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत साल 2007 में की थी. उन्होंने अपना पहला बॉलीवुड डेब्यू फिल्म ‘ओम शांति ओम’ से किया था, जिसमें उनके साथ किंग खान शाहरुख खान नजर आए.
ये तो आप जानते हैं कि बॉलीवुड स्टार बनने के बाद भी काफी सालों तक…
पिछले दिनों दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) ने संदीप वांगा रेड्डी (Sandeep Reddy Vanga) की आगामी…
कद्दू में विटामिन ए, सी व ई के साथ-साथ फाइबर, पोटैशियम, बीटा-कैरोटीन पाए जाते हैं,…
वरुण धवन (Varun Dhawan) अपनी अपकमिंग फिल्म बॉर्डर 2 (Border 2) को लेकर लगातार चर्चा…
- 'मां' एक माइथोलॉजिकल हॉरर मूवी है. इसमें मैं लोगों को इतना डराउंगी... इतना डराउंगी…
पत्नी, बच्चों और घर के दूसरे सदस्यों के जरा-सा बीमार पड़ने पर अक्सर पुरुष तुरंत…