Categories: Skin CareMakeupBeauty

लिप केयर टिप्स: अपने होंठों को रखें सलामत, ताकि बनी रहे उनकी नर्मी और नज़ाकत… (Take Care Of Your Lips Naturally And Get Soft, Supple, Healthy Lips)

हम में से अधिकांश लोग चेहरे और बालों की देखभाल पर ही ज़्यादा ध्यान देते हैं. चाहे चेहरे की रंगत निखारनी हो, मेकअप हो या बालों की शाइन और ग्रोथ… हम तरह-तरह के नुस्ख़े आज़माते हैं लेकिन इन सबके बीच होंठ इग्नोर हो जाते हैं. जबकि होंठों की स्किन अन्य हिस्सों की स्किन के मुक़ाबले ज़्यादा पतली और सेन्सिटिव होती है, इसलिए उनको भी चाहिए ख़ास देखभाल.. इसके लिए आपको न तो महंगे प्रोडक्ट्स की ज़रूरत होगी और न ज़्यादा मेहनत की, बस ज़रा सी देखभाल और अपने किचन में रखे सामान की आवश्यकता है.

  • होंठों को पपड़ीदार होने से बचाने के लिए नमी की कमी न होने दें.
  • हाइड्रेटेड रहें. पानी खूब पिएं.
  • होंठों पर पेट्रोलियम जेली लगाएं.
  • आप ताज़ा गुनगुना घी भी लगा सकती हैं, इससे होंठों की रंगत भी गुलाबी होगी और कालापन दूर होगा.
  • मलाई भी लगा सकती हैं.
  • एक्सफोलिएट करें. नेचुरल माइल्ड लिप स्क्रब ट्राई करें, जैसे- शहद और चीनी का स्क्रब. दोनों को मिक्स करके लगभग एक मिनट तक होंठों पर मसाज करें.
  • एलोवीरा जेल में थोड़ा शहद मिलाकर होंठों पर मसाज करते हुए अप्लाई करें. दस मिनट बाद धो लें.
  • केसर को पीसकर थोड़ा दूध मिक्स करें. इससे स्क्रब करें.
  • शहद को आप डायरेक्ट भी अप्लाई कर सकती हैं. शहद से हल्के-हल्के होंठों को मसाज करें. इससे ड्राईनेस दूर होगी.
  • अपनी नाभि में सरसों या नारियल का तेल लगाएं.
  • गर्मियों में एसपीएफ युक्त लिप बाम लगाएं.
  • लिपस्टिक अप्लाई करने से पहले लिप बाम लगाएं.
  • सोने से पहले लिप मेकअप निकालकर सोएं.
  • नेचुरल प्रोडक्ट्स यूज़ करें. सस्ती लिपस्टिक का इस्तेमाल करने से बचें.
  • आजकल नमीयुक्त लिप कलर्स भी आते हैं.
  • ग्लिसरीन की आधी बॉटल में दो नींबू का रस मिक्स करके रख लें. इसे दिन में कई बार लिप्स पर अप्लाई करें.
  • गुलाब की थोड़ी सी पंखुडियां थोड़े से दूध में रात भर भिगोकर रख दें. सुबह इसका पेस्ट तैयार करके होंठों पर दस-पंद्रह मिनट के लिए लगा लें. फिर धो लें.
Geeta Sharma

Recent Posts

पाय हलवणे हा अपशकुन नाही, हे या आजाराचे लक्षण आहे (Leg Shaking: More Than Just A Habit?)

काही लोकांना पाय हलवण्याची सवय असते हे तुम्ही अनेकदा लक्षात घेतले असेल. कोणाशी तरी बोलत…

April 26, 2024

‘डर्टी पिक्चर’नंतर विद्या बालनला लागले होते धूम्रपानाचे व्यसन; अभिनेत्रीने स्वतः केला खुलासा (Vidya Balan Got Addicted To Smoking After The Dirty Picture)

विद्या बालन ही बॉलिवूडमधील सर्वात प्रतिभावान अभिनेत्रींपैकी एक आहे. विद्याने आपल्या दमदार अभिनयाने नेहमीच प्रेक्षकांचे…

April 26, 2024

पसंती (Short Story: Pasanti)

सुधीर सेवेकरत्याने अभ्यासपूर्वक जाणीवपूर्वक पोलंड देशाची, त्याच्या निवासासाठी, कामासाठी निवड केलीय. त्याला आता काही वर्षे…

April 26, 2024
© Merisaheli