शादी तय होती ही अक्सर लड़कियां अपने सपनों के राजकुमार के ख़यालों में खोई रहती हैं और उनके लिए सजने-संवरने के सपने देखनेलगती हैं. शादी के दिन हर लड़की चाहती है कि वो लगे दुनिया की सबसे खूबसूरत दुल्हन. ऐसे में हम आपको बता रहे हैं बेस्ट ब्राइडलब्यूटी और स्किन केयर प्लान जो आपको देगा बेस्ट ब्राइडल ग्लो… बेसिक रूल्स… शादी तय होने के बाद से ही आप अपने स्किन केयर रूटीन को नियमित रूप से फ़ॉलो करें. माइल्ड क्लींज़र यूज़ करें. हार्श केमिकल्स वाले प्रोडक्ट्स यूज़ न करें. क्लेंज़िंग, टोनिंग और मॉइश्चराइज़िंग ज़रूर करें.बाहर जाते वक़्त सन स्क्रीन ज़रूर अप्लाई करें.नियमित रूप से एक्सफोलिएट करें.फ़्रूट मास्क ट्राई करें.उबटन लगाना शुरू करें.सिर्फ़ फ़ेस ही नहीं हाथ-पैरों की स्किन को भी पैम्पर करें. मेनीक्योर व पेडीक्योर करवाएं.बॉडी बटर्स यूज़ करें, ताकि स्किन मॉइश्चराइज़्ड रहे.एवोकैडो ऑयल को अपना बॉडी मसाज ऑयल बना लें. इसमें हीलिंग प्रॉपर्टीज़ होती हैं. रात को सोने से पहले मसाज करें. यहस्किन को सॉफ्ट व स्मूद बनाता है.टिंटेड मॉइश्चराइज़र से आपको कई तरह के फ़ायदे हो सकते हैं. यह त्वचा को नेचुरल ग्लो देता है.टीथ व्हाइटनिंग ट्रीटमेंट लें और दांतों से जुड़ी सभी समस्याओं का सही इलाज कराएं.हेल्दी डायट लें. लिक्विड इंटेक भी ठीक रखें और योगा या मेडिटेशन करें. लाइट एक्सरसाइज़ करें.शादी से लगभग हफ़्ते या 15 दिन पहले से सोडियम अवॉइड करें. इससे वेट लॉस में फ़र्क़ पड़ेगा और आप हेल्दी व लाइट भीफील करेंगी.स्ट्रेस से दूर रहें और नींद पूरी लें. देर रात तक न जागें.अगर शादी में थोड़ा टाइम है तो ही नए प्रोडक्ट्स ट्राई करें वरना नहीं. अपनी स्किन टाइप को पहचानकर उसी के अनुसार मेकअप और प्रोडक्ट्स इस्तेमाल करें. आपकी स्किन को जो सूट करता हो उसी ब्रांड पर स्टिक करें. बालों, मेकअप या अन्य चीजों के साथ बहुत ज़्यादा एक्सपेरिमेंट करने से बचें. ब्राइडल ब्यूटी कैलेंडर… शादी से छह महीने पहले… अपनी स्किन को समझें, स्किन टाइप के अनुसार प्रोडक्ट्स यूज़ करना शुरू करें.स्किन प्रॉब्लम्स पर ध्यान दें, जैसे- पिम्पल्स, ड्राई स्किन, ऑयली स्किन या पिग्मेंटेशन आदि.प्रॉब्लम एरिया पर ध्यान दें, जैसे- डार्क व रफ़ कोहनी व घुटने या फिर नाखूनों व बालों की समस्या आदि.ब्यूटी एक्सपर्ट से मिलें और उनकी सलाह से ट्रीटमेंट शुरू करें.होम रेसिपीज़ ट्राई करें. इस वक्त आप थोड़ा-बहुत एक्सपेरिमेंट कर सकती हैं और ये समझसकती हैं कि आपके लिए राइट और रॉन्ग प्रोडक्ट्स कौन सेहैं.अपने ब्राइडल लुक और मेकअप पर रिसर्च करें और उसे फ़ाइनल करें. ध्यान रहे, हमेशा प्लान बी और हो सके तो सी भी तैयार रहना चाहिए, ताकि लास्ट मिनट इमर्जेन्सी में कुछ गड़बड़ न हो. अपने डायट पर ध्यान देना शुरू कर दें. अगर वेट लॉस की सोच रही हैं तो एकदम से फ़ास्ट रिज़ल्ट के चक्कर में न पड़ें, बेहतर होगा धीरे-धीरे ही उस तरफ़ बढ़ें, क्योंकिअचानक ज़्यादा वज़न कम करने से स्किन भी लूज़ होती है और स्ट्रेच मार्क्स का भी ख़तरा रहता है. शादी से तीन महीने पहले… यह जान लें कि अब आपको कोई एक्सपेरिमेंट नहीं करना है, इसलिए जो आपको सूट करे वही प्रोडक्ट्स यूज़ करें. स्किन के साथ खिलवाड़ न करें और उसे पैम्पर करें. फेशियल करवाएं, वैक्सिंग करवाएं.डीप क्लींज़िंग फेस मास्क यूज़ करें.हल्दी, बेसन, दही, दूध से बने उबटन लगाएं.गुलाबजल से स्किन को रिफ़्रेश करें. उसे स्प्रे बॉटल में भरकर फ्रिज में रखें और जब भी स्किन थकी-थकी लगे इसे यूज़ करें.बाहर धूप में कम निकलें और जब भी जाएं तब सन प्रोटेक्शन यूज़ करें.ककड़ी को काटकर कुछ देर आंखों पर रखें या चाहें तो गुलाबजल को रुई यानी कॉटन बॉल में भरकर आंखों पर रखें. एलोवीरा पल्प लगाएं. कोहनी व घुटनों की स्किन के लिए नींबू रगड़ें और उनको भी मॉइश्चरॉइज़ करें. फटी एड़ियों को ट्रीट करें. डेड स्किन निकालने के लिए फूट फ़ाइलर यूज़ करें, पेट्रोलियम जेली अप्लाई करें.लाइट योगा, मेडिटेशन या एक्सरसाइज़ करें.हेल्दी डायट तो लेनी ही है और स्ट्रेस से दूर रहना है. शादी से एक महीना पहले… आईब्रोज़ शेप करवाकर लुक फ़ाइनल करें. मेकअप का ट्रायल ले लें. कोई भी नया प्रोडक्ट यूज़ न करें. रिलैक्स्ड रहें. म्यूज़िक सुनें.ग्रीन टी पिएं.अपने ब्यूटी या स्किन एक्सपर्ट से पूछ लें अगर पिंपल वगैरह हो जाए तो इमर्जेन्सी में क्या किया जा सकता है, ताकि आप उसकोओवर ट्रीट करके स्किन को डैमेज न कर लें.ऑयली व जंक फूड अवॉइड करें, घर का बना हेल्दी खाना खाएं.शरीर में पानी की कमी न होने दें.फ़्रूट्स खाएं. शुगर और नमक कम कर दें.फ़्रूट मास्क लगाएं.हेल्दी सूप्स लें, सलाद लें.लिप्स पर भी ध्यान दें. होंठों को फटने न दें. लिप बाम या पेट्रोलियम जेली लगाएं.ग्लिसरीन और नींबू के रस को मिक्स करके बॉटल में भर लें, इसे नियमित रूप से लिप्स पर लगाएं. शादी से 15 दिन पहले… स्किन डीप क्लींज़िंग ट्रीटमेंट लें.हेयर स्पा लें.बॉडी मास्क और स्क्रब लगाएं.नहाने के पानी में दूध मिक्स करके नहाएं.हेयर कलर करवाने का ये राइट टाइम है. बाहर जाना ज़रूरी न हो तो न जाएं. स्ट्रेस ज़रा भी न लें क्योंकि वो आपकी स्किन को प्रॉब्लम दे सकता है और पिम्पल की समस्या भी हो सकती है. स्किन को जितना संभव हो नेचुरल रहने दें, बहुत ज़्यादा मेकअप या स्किन प्रोडक्ट्स यूज़ न करें. बस बेसिक स्किन केयर रूटीनफ़ॉलो करें. शादी से एक हफ़्ते पहले… वैक्सिंगऔर आईब्रो करवा लें. मेनीक्योर-पेडीक्योर के लिए अपॉइंटमेंट बुक कर लें. बॉडी मसाज कराएं. ख़ुश रहें और जितना हो सके ब्यूटी स्लीप लें.होम मेड मास्क ही लगाएं, जो पूरी तरफ़ सेफ़ हों.हेयर ट्रिम कराने का बेस्ट टाइम है.कोई नया हेयर कट भूलकर भी ट्राई न करें.रिलैक्स्ड रहें.परिवारजनों के साथ हंसी-मज़ाक़ करें. जितना ख़ुश रहेंगी, उतना ग्लो करेंगी. शादी से एक दिन पहले… किसी भी तरह का स्ट्रेस न लें. स्किन पर कुछ न लगाएं, उसे ब्रीद करने दें. आईब्रो चेक कर लें, एक्स्ट्रा बाल हो तो प्लक करें.वैक्सिंग चेक कर लें.चाहें तो गुलाबजल स्प्रे कर सकती हैं फ़ेस पर. ज़्यादा न सोचें और नींद पूरी करें. शादी से एक दिन पहले वैक्सिंग से बचें. बेहतर होगा कि एक हफ़्ते पहले वैक्सिंग करवा लें. शादी से एक दिन पहले वाले दिन न तो ओवर ईटिंग करें और न ही भूखी रहें.कद्दूकस किया हुआ आलू स्किन पर रब करने से दाग़-धब्बों, पिंप्लस, व्हाइटहेड्स और ब्लैकहेड्स की समस्या से छुटकारामिलता है.पपीते के पल्प को भी रब करने से दाग-धब्बों से छुटकारा मिलता है.एक टेबलस्पून बेसन, एक टीस्पून मलाई, चुटकीभर हल्दी पाउडर और थोड़ा सा दूध मिलाकर उबटन बना लें. इसे चेहरे पर 15-20 मिनट तक लगा रहने दें. सूखने पर चेहरा धो लें.गुलाब की पंखुड़ियों को पीस लें. इसमें दूध मिलाकर उबटन बनाएं. इस उबटन को चेहरे और शरीर के दूसरे हिस्सों पर लगाते हुएमालिश करें. एक घंटे बाद नहा लें. इस उबटन से आपकी त्वचा गुलाब-सी निखर जाएगी. ब्राइडल फ़ेस मास्क और पैक्स… चंदन पाउडर और शहद को मिलाकर पेस्ट बनाएं. इसे आधे घंटे तक या सूखने तक लगाकर रखें, फिर धो लें. बेसन में दही या दूध मिक्स करके लगाएं. मुलतानी मिट्टी में थोड़ा गुलाबजल या दूध मिलाकर लगाएं.बेसन, हल्दी और दही मिलाकर उबटन तैयार करें, ये स्किन को ब्राइट व ग्लोइंग इफ़ेक्ट देगा.दूध में आधा टीस्पून हल्दी और कुछ बूंदें नींबू के रस की डालकर चेहरे पर लगाएं. आधे घंटे बाद धो लें.संतरे के छिलके को सुखाकर पीसकर पाउडर बना लें. इसमें कच्चा दूध और थोड़ा-सा गुलाब जल मिलाकर पेस्ट बनाएं और चेहरेपर लगाएं. आधे धंटे बाद धो लें.रोज़ रात में सोने से पहले एलोवीरा को काट लें और इसके जूस या पल्प से फेस मसाज करें. इससे स्किन की ब्राइट लुक मिलताहै और त्वचा में कसाव आता है.मलाई में थोड़ा-सा केसर मिलाकर चेहरे पर लगाएं. इससे चेहरे का रंग निखरता है और ग्लो भी मिलता है.अंडे के सफ़ेद भाग में नींबू के रस की कुछ बूंदे मिलाकर अच्छी तरह फेंटें. इसे चेहरे पर अप्लाई करें. जब पैक सूख जाए तो ठंडेपानी से चेहरा धो लें.टमाटर को काटकर रब करने से स्किन को यंग लुक मिलता है.एक केले के पल्प में एक टेबलस्पून शहद और आधा टेबलस्पून खट्टा दही मिलाकर ब्लेंड कर लें. इसे अप्लाई करें और कुछ देरबाद धो लें.एक टेबलस्पून शहद में एक नींबू का रस मिलाकर चेहरे पर लगाएं. 10-15 मिनट बाद चेहरा धो लें. नारियल के तेल या फिर ऑलिव या बादाम ऑयल से नियमित रूप से फेस मसाज करें.इसके अलावा आप किस सीज़न में शादी करने जा रही हैं, उसको ध्यान में रखते हुए होम रेसिपीज़ ट्राई करें, साथ ही अपने स्किनटाइप का भी ध्यान रखें. सिल्की शर्मा
बात जब स्किन केयर की आती है तो हमारा सारा फ़ोकस होता है फ़ेस पर. चेहरा चमकाना ही स्किन केयर…
हम अपनी स्किन और बालों की देखभाल (Nail Care Tips) तो करते हैं लेकिन इन सबके बीच नाखूनों की केयर…
कुछ स्ट्रॉबेरीज़ को मैश कर लें. इसमें एक टेबल स्पून दही और हाफ़ टेबल स्पून नींबू का रस मिक्स कर लें. इस मास्क को लगभग20 मिनट तक लगाकर रखें, फिर धो लें.हल्दी और संतरे का रस समान मात्रा में लें और अच्छी तरह मिक्स कर लें. इसे चेहरे पर मसाज करते हुए लगाएं और लगभग 15-20 बाद धो लें. संतरे के रस में स्किन ब्राइटनिंग प्रॉपर्टीज़ होती हैं और ये विटामिन सी से भरपूर है. वहीं हल्दी में एंटी बैक्टीरीयलगुण होते हैं और ये रंगत भी निखारती है.चंदन पाउडर में बादाम का तेल मिक्स करके अप्लाई करें. 15-20 मिनट बाद धो लें.दो कप पानी में एक टेबल स्पून जीरा डालकर उबाल लें. इस पानी से चेहरा वॉश करें. जीरा न सिर्फ़ एंटी एजिंग गुणों से भरभूर है, ये स्किन को ब्राइट करता है, कील-मुंहासों से छुटकारा दिलाता है सर्वे स्किन के टॉक्सिंस को दूर करता है.एवोकैडो, पपीता और ककड़ी को ब्लेंड कर लें. इसमें दो टी स्पून मलाई मिक्स करें. इस पैक को लगभग 20 मिनट तक लगाकररखें, फिर गुनगुने पानी से धो लें.बादाम तेल, नारियल तेल या ऑलिव ऑयल से हॉट ऑयल मसाज करें. इनमें से कोई भी एक तेल लें और उसे गर्म कर लें. चाहेंतो इसमें तुलसी और नीम की कुछ पत्तियों को क्रश करके डाल लें. इससे अच्छी तरह मसाज करें. न सिर्फ़ फ़ेस पर बल्कि शरीरपर भी. लगभग आधे घंटे तक लगाकर रखें. ये स्किन को ब्राइट करता है, टैन हटाता है और त्वचा की ग्लोइंग इफ़ेक्ट देता है.अपने फ़ेस पैक में ग्रीन टी को भी मिक्स करें, ये स्किन को सूर्य की हानिकारक किरणों से प्रोटेक्ट करती है.मुलेठी को पाउडर कर लें. इसे या तो सीधे फ़ेस पैक के तौर पर यूज़ करें या अपने मास्क में मिक्स करें. इसमें स्किन वाइटनिंगप्रॉपर्टीज़ होती हैं. इसमें मौजूद तत्व कई स्कीम वाइटनिंग परोंडक्ट्स में भी यूज़ होता है. एक पके केले में एक-एक टी स्पून शहद और नींबू का रस मिलाएं. इसे साफ़ चेहरे पर अप्लाई करें और 15 मिनट बाद गुनगुनेपानी से धो लें. कॉफ़ी भी स्किन वाइटनिंग के लिए जानी जाती है. ये डेड स्किन सेल्स हटाकर स्किन को हेल्दी बनाती है. एक-एक टेबल स्पूनकॉफ़ी पाउडर और नींबू का रस मिक्स करें. चेहरे और गर्दन पर लगभग 15 मिनट लगाकर रखें, फिर धो लें.इसी तरह कॉफ़ी पाउडर को शहद में या एलो वीरा में या फिर दूध में भी मिक्स करके पैक बनाया जा सकता है. कॉफ़ी पाउडर कोहल्दी और दही में भी मिक्स करके मास्क तैयार किया जा सकता है.कॉफ़ी स्क्रब भी आपको इंस्टेंट ग्लो देता है. कॉफ़ी पाउडर में शुगर और नारियल तेल मिक्स करें और इससे हल्के-हल्के स्क्रबकरें.दो टेबल स्पून मसूर दाल को कुछ घंटों के लिए पानी में भिगोकर रखें और सॉफ़्ट होने दें. पानी निकालकर इसे पीस लें. इसमेंएक टी स्पून एलोवीरा पल्प और दो टेबल स्पून टमाटर का रस मिलाएं. इसे 20 मिनट तक लगाकर रखें, फिर धो लें. दो टेबल स्पून ओटमील पानी में मिक्स करें, इसमें दो टी स्पून छाछ मिक्स करें. चाहें तो इसमें शहद भी मिला लें. इसे 20 मिनटतक अप्लाई करके रखें. आप इसे गर्दन व हाथों पर भी लगा सकती हैं. फिर धो लें.स्ट्रॉबेरीज़ को क्रश करके इसमें दो टी स्पून मलाई मिक्स करें. इस पैक को 15-20 मिनट तक लगाकर रखें, फिर धो लें. पाइनएप्पल यानी अनानास के कुछ टुकड़ों को ब्लेंडर में ब्लेंड कर लें. इसमें एक टी स्पून शहद मिक्स करके अच्छी तरह मिलाएं. इस मास्क को 15-20 मिनट तक लगाकर रखें, फिर धो लें. होम रेसिपीज़ के अलावा आपको अपनी स्किन के हेल्दी ग्लो के लिए डेली स्किन केयर रूटीन भी फ़ॉलो…
चमकती-दमकती त्वचा (glowing skin) हम सभी चाहते हैं. ग्लोइंग हेल्दी स्किन (healthy skin) के लिए न जाने क्या-क्या लगाते हैं और न जाने कितनी तरह के केमिकल्स का इस्तेमाल करते हैं लेकिन इतना सब करने की बजाय अगर आप आसान घरेलू उपाय (home remedies) करेंगे तो फ़ायदे में रहेंगे. हम आपको बता रहे हैं स्किन लाइटनिंग (skin lighting) की बेस्ट होम रेमेडीज़ (home recipes) जिससे आपको मिलेगी गोरी बेदाग़ रंगत (fair flawless skin)… हल्दी और बेसन का पैक बनाकर लगाएं. इसके लिए दो टेबल स्पून में आधा टी स्पून हल्दी पाउडर मिक्स करें. इसमें पानी या फिरदही मिलाएं. इस पैक को 15-20 मिनट फेस व गर्दन पर लगाकर रखें. फिर धो लें.नींबू के रस में थोड़ा सा पानी मिक्स करके अप्लाई करें. आप चाहें तो बिना पानी के ही नींबू फ़ेस व गर्दन पर अप्लाई कर सकतेहैं.कच्चे दूध में चुटकीभर नमक मिलाएं और रुई की सहायता से चेहरा साफ़ करें. कुछ देर बाद धो लें. चाहें तो नमक न भी मिलाएं. सीधे दूध को अप्लाई करें और दस मिनट बाद धो लें.गुलाबजल को लगाएं. आप इसे ठंडा करके अप्लाई करें. फ्रिज में ठंडा करें और रुई से लगाएं. इसमें एंटी एजिंग प्रॉपर्टीज़ भीहोती हैं.दही से मसाज करें. ये प्राकृतिक ब्लीच है. इसमें मौजूद लैक्टिक एसिड स्किन को हेल्दी ग्लो देता है. पपीता का पल्प अप्लाई करें या फिर उसके टुकड़े से सीधे स्किन पर मसाज करें. कुछ देर बाद धो लें. टमाटर के टुकड़े से चेहरा रगड़ें या उसका रस लगाएं. शहद लगाएं या आप शहद में हल्दी भी मिला सकती हैं. इसे कुछ देर लगाए रखें.दूध में नींबू का रस मिलाकर लगाएं. ये स्किन का कालापन दूर करता है.आलू को काटकर स्किन पर रगड़ें. ये स्किन का कालापन दूर करके नेचुरल ब्लीच की तरह काम करता है.मुलतानी मिट्टी और चंदन पाउडर में गुलाब जल या पानी या फिर दूध मिलाकर पैक बनाकर लगा लें. सूखने पर धो लें.पके केले को मैश करके लगाएं. कुछ समय बाद वॉश कर लें. रंगत निखारने का अच्छा उपाय है.ककड़ी का रस और नींबू का रस समान मात्रा में लें और मिक्स करके अप्लाई करें. स्किन लाइटनिंग का आसान उपाय है. बेसन में हल्दी और दूध मिक्स करें या दही भी मिला सकती हैं. इस पैक को लगाएं और सूखने पर धो लें.एलोवीरा जेल लगाएं. 10-15 मिनट बाद धो लें. ये न सिर्फ़ एंटी एजिंग, एंटी इंफ़्लेमेटरी है, बल्कि ये नेचुरल स्किन वाइटनिंगएजेंट भी है.संतरे के छिलकों को छांवमें सुखाकर पीस लें. इसे स्टोर कर लें. इसमें दूध या गुलाबजल मिलाकर अप्लाई करें. सूखने पर धो लें.थोड़े से कच्चे चावल को पीसकर पाउडर बना लें. इसमें थोड़ा सा दूध मिक्स करके पेस्ट तैयार करें. चेहरे व गर्दन पर लगाएं औरतक़रीबन आधे घंटे बाद धो लें.नारियल के तेल का इस्तेमाल करें. ये न सिर्फ़ एंटी एजिंग है बल्कि ब्लैक स्पॉट्स को भी दूर करता है. नियमित रूप से नारियलतेल से मसाज करें और यदि कोई दाग-धब्बे हैं तो उस पर भी इसे सीधे अप्लाई करें. ये स्किन को गोरी रंगत देता है और नमी भीप्रदान करता है.ऑलिव ऑइल भी बेहतरीन उपाय है. उससे मालिश करें, स्किन ग्लो करेगी और हेल्दी बनेगी.1-1 टेबल स्पून कॉफ़ी पाउडर व नींबू का रस मिक्स करें. इसे मसाज करते हुए चेहरे पर लगाएं. 10-15 मिनट बाद धो लें. कॉफ़ीएक बेहतरीन एक्सफोलिएटर भी है. ये स्किन को क्लीन करके ब्राइट करता है.एक टेबल स्पून शहद में अंडे का सफ़ेद भाग मिक्स करें और इस पैक को 10-15 मिनट तक लगाकर रखें. ठंडे पानी से धो लें.शहद में थोड़ा सा शहद मिक्स करके लगाएं.…
ख़ूबसूरत दिखना भला कौन नहीं चाहता, क्या आप नहीं चाहतीं कि आप भी ख़ूबसूरत नज़र आएं? आपकी इस तमन्ना को…
देसी घी न सिर्फ़ सेहत के लिए फायदेमंद है बल्कि इसके कई ब्यूटी बेनीफिट्स भी हैं जिनके बारे में शायद…
सोने से पहले मेकअप ज़रूर उतारें, ये आपने कई जगह पढ़ा और सुना होगा. ऑफिस, पार्टी, फंक्शन से आने के…
हम अक्सर अपने फेस की खूबसूरती और स्किन पर ही ध्यान देते हैं और इस चक्कर में सबसे ज़्यादा अवॉइड…
स्किन केयर से जुड़ी ग़लतफ़हमियों के कारण कई लोग त्वचा की ज़रूरत के मुताबिक उसकी सही देखभाल नहीं कर पाते.…