भारत को क्रिकेट में विश्व विजेता बनानेवाले कपिल देव को पड़ा दिल का दौरा, फैंस कर रहे हैं जल्द ठीक होने की दुआ! (Cricketer Kapil Dev Suffers A Heart Attack, Undergoes Angioplasty)

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और महान क्रिकेटर कपिल देव को गुरुवार रात एक बजे सीने में दर्द की शिकायत हुई, उन्हें दिल्ली के अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इमेर्जेंसी में उनकी एंजियोप्लास्टी की गई. फ़िलहाल उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है और कहा जा रहा है कि वो ख़तरे से बाहर हैं.

फैंस इस खबर से घबरा गए हैं और उनके जल्द ठीक होने की दुआ कर रहे हैं. उनके जानकार बता रहे हैं कि कुछ दिन पहले जब उन्होंने देखा था तो काफ़ी कमज़ोर लग रहे थे. कपिल का कहना था कि वो डायबिटीज के कारण स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे हैं.

सभी जानते हैं कि कपिल ने भारत को 1983 में उस वक़्त विश्व विजेता बनाया था जब क्रिकेट की दुनिया में वेस्ट इंडीज़ की तूती बोलती थी और भारत को बेहद कमज़ोर टीम माना जाता था.

कई सेलिब्रिटीज़ उनके जल्द ठीक होने की दुआएँ कर रहे हैं और सोशल मीडिया के ज़रिए उनके बेहतर स्वास्थ्य की कामनाएँ भेज रहे हैं.

हम भी उनके बेहतर स्वास्थ्य की दुआ करते हैं.

यह भी पढ़ें: लॉकडाउन- संयुक्त परिवार में रहने के फ़ायदे… (Lockdown- Advantages Of Living In A Joint Family)

Geeta Sharma

Share
Published by
Geeta Sharma

Recent Posts

रिश्तों में क्यों बढ़ रहा है इमोशनल एब्यूज़? (Why is emotional abuse increasing in relationships?)

रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…

July 3, 2025

कहानी- वो लड़की कम हंसती है… (Short Story- Who Ladki Kam Hasti Hai…)

नेहा शर्मा “सब मुस्कुराते हैं, कोई खुल कर तो कोई चुपचाप और चुपचाप वाली मुस्कुराहट…

July 3, 2025

आपके मोबाइल की बैटरी की सबसे ज़्यादा खपत करते हैं ये ऐप्स (These Apps Drain Your Phone’s Battery the Most)

आपके पास चाहे कितना भी महंगा और लेटेस्ट फीचर्स वाला स्मार्टफोन क्यों न हो, लेकिन…

July 2, 2025
© Merisaheli