अब तक आपने हीरोज के एक्शन देखे होंगे, लेकिन आज के समय की एक्ट्रेस भी किसी एक्शन हीरो से कम नहीं हैं. अपनी फिटनेस और खूबसूरती से लोगों के दिलों को जीतने वाली अभिनेत्रियां अब एक्शन के मामले में भी महारथ हासिल करने लगी हैं, जिसे देख आप दांतों तले उंगलियां दबाने को मजबूर हो जाएंगे. एक्ट्रेस दिशा पटानी (Disha Patani) ने अपना एक ऐसा ही वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया है, जिसे देखने वाला हर कोई हैरान रह जाता है और उनकी तारीफ किए बिना नहीं रह पाता है.
दरअसल एक्ट्रेस दिशा पटानी (Disha Patani) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर स्टंट करते हुए एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसे देख लोग टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) जैसे एक्शन हीरोज से उनकी तुलना कर रहे हैं. खुद टाइगर श्रॉफ भी दिशा के इस वीडियो पर कमेंट कर तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पाए. आप भी देखें एक्ट्रेस का वो धमाकेदार वीडियो –
बता दें कि ताइक्वांडो में ‘किक 720’ काफी मुश्किल स्टंट के तौर पर जाना जाता है, लेकिन इसी स्टंट को दिशा पटानी (Disha Patani) ने इतने शानदार तरीके से किया है, कि हर किसी के तारीफ की हकदार हो गई हैं. उन्होंने अपने स्टंट से सबको चौंका दिया है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि दिशा ने रेड कलर की शॉर्ट्स पहन रखी है और अपने फिटनेस सेशन के दौरान उन्होंने जंप कर 720 डिग्री घूमकर काफी उंचाई पर लगे टारगेट को किक मारा.
वाकई में दिशा का ये स्टंट कमाल का है. ऐसे में उनके इस वीडियो पर कमेंट की बरसात हो गई है. हर कोई एक्ट्रेस की तारीफ करने में लगा है. कई फैंस ने तो दिशा की तुलना टाइगर श्रॉफ से कर दी है, तो कोई उन्हें ‘पावर गर्ल’ और ‘पावर क्वीन’ तक कह रहे हैं. वहीं ‘अमेंजिंग’, ‘माशाअल्लाह’ और ‘वॉव’ जैसे कमेंट से लोग दिशा की तारीफों के पुल बांधने में लगे हैं.
दिशा के फिल्मों की बात करें तो वो जल्द हीं जॉन अब्राहम और अर्जुन कपूर के साथ फिल्म ‘एक विलन रिटर्न्स’ में नज़र आने वाली हैं, जिसका उनके फैंस को बेसब्री से इंतज़ार है.
रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh) और जेनेलिया डिसूजा (Genelia D'Souza) को बॉलीवुड का पावर कपल कहा…
महाभारत का युद्ध पूरे ज़ोर पर था। कौरव सेनापति एक दूसरे से बढ़कर वीर और…
वाळवी नंतर परेश मोकाशी 'आत्मपॅम्फ्लेट' हा नवीन सिनेमा घेऊन आले आहेत. ७३ वा बर्लिन आंतरराष्ट्रीय…
बॉलिवूड अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी आणि त्याची पत्नी आलिया यांची नावे गेल्या अनेक दिवसांपासून चर्चेत आहेत.…
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' से घर-घर में पॉप्युलर हुई रीता रिपोर्टर उर्फ़ प्रिया आहूजा…
बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई ऐसी जोड़ियां रही हैं, जिन्होंने कभी एक-दूसरे को टूटकर चाहा, लेकिन…