Bunai Designs

एक्सक्लूसिव बुनाई डिज़ाइन्स: 5 ब्यूटीफुल वुमन स्वेटर डिज़ाइन्स (Exclusive Bunai Designs: 5 Beautiful Woman Sweater Designs)

यंगस्टर्स चॉइस
सामग्रीः 300 ग्राम ब्राउन रंग का ऊन, 50 ग्राम लाल ऊन, सलाइयां, बटन.
विधिः आगे-पीछे के भागः ब्राउन रंग से 100-100 फं. डालकर उल्टी धारी में बुनाई करते हुए 22 इंच लंबाई होने तक बुनें. कंधे जोड़कर सिल लें. बीच का हिस्सा गले के लिए छोड़ दें.
आस्तीनः लाल रंग से 100-100 फं. डालकर 2 फं. सी. 2 उ. की बुनाई में 6 इंच लंबी आस्तीन बुनें. इसे ऐसे जोड़ें कि कंधेवाला भाग खुला रहे.
पॉकेटः लाल रंग से 30-30 फं. डालकर उल्टी धारी की बुनाई में 5-5 इंच की दो पॉकेट बुन लें. इसे आगे के भाग में सिल दें.
स्वेटर के सभी भागों को जोड़कर सिल लें. बटन लगाएं.

रेड अलर्ट
सामग्रीः 400 ग्राम लाल रंग का ऊन, 25 ग्राम स़फेद ऊन, सलाइयां.
विधिः आगे का भागः लाल ऊन से 100 फं. डालकर उल्टी धारी का बॉर्डर बुनें. दोनों किनारों पर 6-6 फं. स्लिट के उल्टी धारी में ही बुनें. स्लिट 6 इंच का बुनें. बीच में 2 फं. उ., 4 सी., 2 सी. जोड़ा, 4 सी.,1 जाली, 1 सी., 1 जाली, 4 सी., 1 जोड़ा, 4 सी., 2 उ. की बुनाई करें, इसके दोनों तरफ़ के शेष फं. सादे ही बुनें. उल्टी सलाई पूरी उल्टी ही बुनें. 4 बार जोड़ा व जाली बुनें. यही बुनाई दोहराते हुए बुनें. 18 इंच बाद 3 उल्टी धारी बुनकर बीच के फं. बंद कर लें. कुल लंबाई 22 इंच करें.
पीछे का भागः 100 फं. डालकर बॉर्डर और स्लिट आगे के भाग की तरह बुनें. बाकी पीछे का पूरा भाग सीधी-उल्टी सलाई की बुनाई में सादा ही बुनें. लंबाई पूरी हो जाने पर कंधे जोड़ें. क्रोशिया से स़फेद रंग की झालर बुनें. आगे के भाग में फूल बनाकर टांकें.
आस्तीनः 46-46 फं. डालकर बॉर्डर बुनकर आगे के भाग की तरह बुनाई डालते हुए 19 इंच लंबी आस्तीन बुनें. स्वेटर के सभी भागों को जोड़कर सिल लें.

और भी डिज़ाइन्स देखें: एक्सक्लूसिव बुनाई डिज़ाइन्स: 5 फैशनेबल वुमन स्वेटर डिज़ाइन्स (Exclusive Bunai Designs: 5 Fashionable Woman Sweater Designs)

पिंक ब्यूटी
सामग्रीः 400 ग्राम पिंक रंग का ऊन, सलाइयां.
विधिः आगे का भागः 110 फं. डालकर 2 फं. सी. 2 उ. की रिब बुनाई में 4 इंच का बॉर्डर बुनें. अब चित्रानुसार केबल डालते हुए बुनें. दोनों किनारों पर 5 फं. शुरू करके 19 फं. की बर्फी बुनें. बीच के शेष फं. उल्टी धारी में बुनें. 8 सी. फं. की केबल भी बुनते जाएं. 14 इंच लंबाई हो जाने पर गला और मुड्ढे घटाएं. 22 इंच लंबाई हो जाने पर फं. बंद कर दें.
पीछे का भागः 110 फं. डालकर आगे के भाग की तरह बॉर्डर बुनें. फिर पीछे का पूरा भाग सीधी-उल्टी सलाई की बुनाई में सादा ही बुनें.
आस्तीनः 48-48 फं. डालकर बॉर्डर बुनें. चित्रानुसार केबल डालते हुए 18 इंच लंबी आस्तीन बुनें. चारों भागों को एक साथ लेकर 2 फं. सी. 2 उ. की बुनाई में 22 इंच का कॉलर बुनें. कॉलर को बाईं तरफ़ खुला रखें. 10 इंच और बुनें. स्वेटर के सभी भागों को जोड़कर सिल लें. बटन लगाएं.

सिंप्लीसिटी
सामग्रीः 400 ग्राम ब्राउन रंग का ऊन, 50 ग्राम शेडेड ऊन, सलाइयां, बटन.
विधिः आगे का भागः शेडेड ऊन से 100 फं. डालकर 1 फं. सी. 1 उ. की रिब बुनाई में 3 इंच का बॉर्डर बुनें. उल्टा बेस सीधी तरफ़ रखें. अब चित्रानुसार सीधे फं. बुनकर पेड़ और केबल से उल्लू बनाएं. 21 इंच बाद गोल गला घटाएं. जो पेड़ बुना है, उस पर कढ़ाई करें. उल्लू की आंख की जगह बटन टांकें.
पीछे का भागः शेडेड ऊन से 100 फं. डालकर 1 फं. सी. 1 उ. की रिब बुनाई में 3 इंच का बॉर्डर बुनें. अब पूरा पीछे का भाग सीधी-उल्टी सलाई की बुनाई में ही बुनें. लंबाई पूरी हो जाने पर कंधे जोड़ें. गले के फं. उठाकर गले की पट्टी बुनें.
आस्तीनः 50-50 फं. डालकर आगे के भाग की तरह बॉर्डर और पेड़ व उल्लू बुनें. हर 5वीं सलाई में दोनों तरफ़ से 1-1 फं. बढ़ाते जाएं. 20 इंच लंबाई हो जाने पर फं. बंद कर दें. कढ़ाई करें. स्वेटर के सभी भागों को जोड़कर सिल लें.

स्टाइलिश टॉप
सामग्रीः 125 ग्राम रॉयल ब्लू रंग का ऊन, 50 ग्राम स्काई ब्लू ऊन, 50 ग्राम पिंक ऊन, सलाइयां.
विधिः आगे का भागः रॉयल ब्लू रंग से 100 फं. डालकर 5 उल्टी धारियों का बॉर्डर बुनें. अब 1 फं. सी., 1 जाली, 5 सी., 3 फं. का 1, 5 सी., 1 जाली, 1 सी., 1 जाली, 5 सी., 3 का 1- पूरी सलाई ऐसे ही बुनें. उल्टी सलाई पूरी उल्टी ही बुनें. 2 फं. सी., 1 जाली, 4 सी., 3 का 1, 4 सी., 1 जाली- पूरी सलाई ऐसे ही बुनें. उल्टी सलाई पूरी उल्टी बुनें. ऐसे ही जाली-जोड़ा बनाते जाएं. बीच में 2 उल्टी धारी बुनें. चित्रानुसार रंग बदलते हुए बुनें. 20 इंच लंबाई हो जाने पर मुड्ढे घटाएं. बीच के 10 फं. में बटनपट्टी बुनें. 4 इंच बाद गोल गला घटाएं. 3 इंच और बुनें. नीचे से फं. उठाकर बटनपट्टी बुनें. 27 इंच लंबाई हो जाए, तो फं. बंद कर दें.
पीछे का भागः 100 फं. डालकर बॉर्डर बुनें. सीधी-उल्टी सलाई की बुनाई में 27 इंच लंबा बुनें. कंधे जोड़ें. गले व मुड्ढे में क्रोशिया से कंगूरे बनाएं. बटन लगाएं. स्वेटर के सभी भागों को जोड़कर सिल लें.

और भी डिज़ाइन्स देखें: एक्सक्लूसिव बुनाई डिज़ाइन्स: 5 स्टाइलिश वुमन स्वेटर डिज़ाइन्स (Exclusive Bunai Designs: 5 Stylish Woman Sweater Designs)

Poonam Sharma

Recent Posts

सलमान खान के घर के बाहर चली गोलियां, बाइक पर सवार थे दो अज्ञात लोग, जांच में जुटी पुलिस (Firing Outside Salman Khan House Two People Came On Bike)

बॉलीवुड के भाईजान और फैंस की जान कहे जाने वाले सलमान खान के मुंबई स्थित…

April 14, 2024

लघुकथा- असली विजेता (Short Story- Asli Vijeta)

उनके जाने के बाद उसने दुकान को पूर्ववत ही संभाल रखा था.. साथ ही लेखिका…

April 13, 2024
© Merisaheli