Close

एक्सक्लूसिव बुनाई डिज़ाइन्स: 5 फैशनेबल वुमन स्वेटर डिज़ाइन्स (Exclusive Bunai Designs: 5 Fashionable Woman Sweater Designs)

Woman Sweater Designs वेव डिज़ाइन सामग्रीः 300 ग्राम लाल रंग का ऊन, 50-50 ग्राम फिरोज़ी, मेहंदी ग्रीन और पर्पल ऊन, सलाइयां. विधिः आगे-पीछे का भागः लाल रंग से 100-100 फं. डालकर 1 उल्टी धारी बुनें. 5 फं. सी. 3 फं. का 1, 5 सी., 1 जाली, 1 सी., 1 जाली- पूरी सलाई इसी तरह बुनें. उल्टी सलाई पूरी उल्टी बुनें. हर सीधी सलाई में यही बुनाई दोहराते हुए 3 इंच का बॉर्डर बुनें. ऐसे ही 4थी सलाई में उल्टी सलाई भी सीधी बुन लें, ताकि उल्टी धारी पड़ जाए. ऊपर भी यही बुनाई डालते हुए बुनें, बस उल्टी धारी नहीं डालनी है. 18 इंच बाद मुड्ढे घटाएं. 26 इंच लंबाई हो जाने पर आगे के भाग के फं. बंद कर दें. पीछे का भाग 3 इंच लंबा रखें. कंधे जोड़कर सिलें, बीच में बोट नेक बनेगा. आस्तीनः 48-48 फं. डालकर आगे-पीछे के भाग की तरह बुनते हुए 19 इंच लंबी आस्तीन बुनें. हर 5वीं सलाई में दोनों तरफ़ से 1-1 फं. बढ़ाते जाएं. स्वेटर के सभी भागों को जोड़कर सिल लें. Exclusive Bunai Designs डायमंड डिज़ाइन सामग्रीः 250 ग्राम सी ग्रीन रंग का ऊन, 100-100 ग्राम ऑरेंज और क्रीम ऊन, सलाइयां. विधिः आगे का भागः सी ग्रीन रंग से 55 फं. डालकर 5 उल्टी धारियां बुनें. किनारे के 3-3 फं. उल्टी धारियों में ही बुनें. चित्रानुसार तीनों रंगों से डायमंड शेप बनाते हुए सीधी-उल्टी सलाई की बुनाई में बुनें. हर सलाई में किनारों पर 1-1 फं. बढ़ाते जाएं. 100 फं. हो जाएं, तो फं. बढ़ाना बंद कर दें. 19 इंच लंबाई हो जाने पर मुड्ढे घटाएं. 23 इंच बाद गोल गला घटाएं. 26 इंच लंबाई हो जाने पर फं. बंद कर दें. पीछे का भागः 100 फं. डालकर उल्टी धारियों का बॉर्डर बुनें. अब सीधी-उल्टी सलाई की बुनाई करें. लंबाई पूरी हो जाने पर मुड्ढे घटाएं. कंधे जोड़ें. गले के फं. उठाकर हाईनेक पट्टी बुनें. आस्तीनः 50-50 फं. डालकर बॉर्डर बुनें. आगे के भाग की तरह डायमंडवाली डिज़ाइन डालते हुए 20 इंच लंबी आस्तीन बुनें. हर 5वीं सलाई में दोनों तरफ़ से 1-1 फं. बढ़ाते जाएं. स्वेटर के सभी भागों को जोड़कर सिल लें. और भी देखें: एक्सक्लूसिव बुनाई डिज़ाइन्स- 3 ट्रेंडी डिज़ाइन (Exclusive Bunai Designs- 3 Trendy Designs) Fashionable Sweater Designs ब्लैक ब्यूटी सामग्रीः 400 ग्राम काले रंग का ऊन, 200 ग्राम बचे हुए कलरफुल ऊन, सलाइयां. विधिः आगे का भागः दाएं-बाएं भाग के लिए काले रंग से 45-45 फं. डालकर बटनपट्टी के 10-10 फं. उल्टी धारी में बुनें. शेष फं. में चित्रानुसार रंग-बिरंगे ज़िगज़ैग बुनें. 8 इंच बुनने के बाद सब रंगों की धारियां बुनें. 19 इंच लंबाई हो जाने पर बटनपट्टी के साथ वी गला घटाते जाएं. 27 इंच लंबाई हो जाने पर फं. बंद कर दें. पीछे का भागः आगे के भाग की तरह बुनें. कंधे जोड़ें. गले की पट्टी बुनें. आस्तीनः 42-42 फं. डालकर सब रंगों की धारियां डालते हुए व ज़िगज़ैग की डिज़ाइन बुनते हुए 20 इंच लंबी आस्तीन बुनें. हर 7वीं सलाई में दोनों तरफ़ से 1-1 फं. बढ़ाते जाएं. स्वेटर के सभी भागों को जोड़कर सिल लें. Fashionable Woman Sweater Designs चेकमेट कार्डिगन सामग्रीः 300 ग्राम कॉफी ब्राउन रंग का ऊन, 50 ग्राम क्रीम ऊन, 25-25 ग्राम ब्राउन और ग्रे ब्राउन ऊन, सलाइयां. विधिः आगे का भागः दाएं-बाएं भाग के लिए 70-70 फं. डालकर 1 फं. सी. 1 उ. की बुनाई में 2 इंच का बॉर्डर बुनें. अब चित्रानुसार सभी रंगों से चेक बनाते हुए बुनें. हर रंग में अलग-अलग बुनाई डालें. क्रीम में 1 उ., 2 सी. को एक-दूसरे पर पलटकर बुनें. उल्टी सलाई पूरी उल्टी बुनें. ग्रे ब्राउन 4 सी., 2 उ. की बुनाई में बुनें. उल्टी सलाई में 4 उ., 2 सी. बुनें. ऐसे ही चित्रानुसार सभी रंगों की चेक में अलग-अलग बुनाई डालते हुए बुनें. 19 इंच बाद मुड्ढे घटाएं. 21 बाद गोल गला घटाएं. 25 इंच लंबा बुनने के बाद फं. बंद कर दें. पीछे का भागः 130 फं. डालकर आगे के भाग की तरह बॉर्डर बुनें. पीछे का पूरा भाग सीधी-उल्टी सलाई की बुनाई में सादा ही बुनें. मुड्ढे घटाएं. लंबाई पूरी हो जाने पर कंधे जोड़ें. गले के फं. उठाकर गले की पट्टी बुनें. आस्तीनः 50-50 फं. डालकर पीछे के भाग की तरह बुनाई करते हुए 19 लंबी आस्तीन बुनें. हर 5वीं सलाई में दोनों तरफ़ से 1-1 फं. बढ़ाते जाएं. स्वेटर के सभी भागों को जोड़कर सिल लें. बटन टांकें. Bunai Designs For Women फ्लावर वैली सामग्रीः 450 ग्राम स़फेद रंग का ऊन, थोड़ा-थोड़ा लाल और हरा ऊन, क्रोशिया. विधिः क्रोशिया से लाल-हरे रंग से फूल बुनकर रख लें. 16 इंच की चेन बनाकर चित्रानुसार लूप और चेन बुनें. नीचे झालर बनाएं. बीच में क्रॉस जाली बनाएं. इस पर फूल टांक लें. 20 इंच लंबाई हो जाए, तो दोनों भागों को सिलें, बीच में सिलाई न करें. ये गला बन जाएगा. नीचे झालर पर लाल रंग से डिज़ाइन बना लें. और भी देखें: एक्सक्लूसिव बुनाई डिज़ाइन्स: 5 स्टाइलिश वुमन स्वेटर डिज़ाइन्स (Exclusive Bunai Designs: 5 Stylish Woman Sweater Designs)

Share this article