शहनाज गिल को खुश देखकर उनके फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है. शहनाज लगातार आगे बढ़ रही हैं और कई प्रोजेक्ट्स पर काम कर…
शहनाज गिल को खुश देखकर उनके फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है. शहनाज लगातार आगे बढ़ रही हैं और कई प्रोजेक्ट्स पर काम कर रही हैं. अपने काम को लेकर वो काफी सीरियस हैं, लेकिन उनका क्यूट अंदाज आज भी वैसा का वैसा ही है, जिसपर उनके फैंस अपना दिल हार बैठते हैं. हाल ही में एक फैन से एक्ट्रेस के सामने शादी का प्रपोजल रखा, तो उन्होंने उस फैन के सामने ऐसी शर्त रखी, जिसे जानकर आप मुस्कुराने को मजबूर हो जाएंगे.
शादी के प्रपोजल पर शहनाज ने रखी ये शर्त – सोशल मीडिया पर मसाबा मसाबा वेब शो की स्टार मसाबा गुप्ता के साथ शहनाज गिल का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. मसाबा के साथ बात करते हुए शहनाज गिल ने अपने शादी को लेकर प्लान्स का खुलासा किया. शहनाज से फैंस के पूछे गए सवाल को मसाबा ने शहनाज से पूछे. उन्हीं सवालों में से एक सवाल था, क्या शहनाज गिल मुझसे शादी करेंगी?
फैंस के पूछे गए शादी के सवाल का शहनाज ने अपने क्यूट अंदाज में जवाब दिया. उन्होंने कहा कि, “अगर फैन पूछ रहे हैं तो ठीक है भेजो बायोडाटा. मुझे झेलना बहुत मुश्किल है. मैं अच्छी लिस्नर नहीं हूं. उस शख्स को सिर्फ मुझे ही सुनना पड़ेगा और पूरे दिन मेरी तारीफ करनी पड़ेगी. क्यों मुझसे शादी करनी है, पक जाओगे यार.”
शहनाज ने आगे कहा कि वो उनके साथ शादी के प्लान्स न बनाएं, क्योंकि 24 घंटे उसे सिर्फ शहनाज की तारीफ करनी होगी. अगर उसने ऐसा नहीं किया तो वो उसे छोड़ देंगी. शहनाज के इस क्यूट अंदाज ने हर किसी का दिल जीत लिया. वैसे आमतौर पर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर शहनाज ज्यादा बातें नहीं करती हैं.
गौरतलब है कि उनके बेस्ट फ्रेंड सिद्धार्थ शुक्ला के निधन के बाद से शहनाज बुरी तरह से टूट गई थीं, लेकिन फैंस और अपनों के प्यार ने उन्हें फिर से जिंदगी में आगे बढ़ना सिखाया और आज वो आगे बढ़ रही हैं, जिसे देखकर उनके अपनौं के साथ-साथ उनके फैंस भी काफी खुश हैं. शहनाज जल्द ही सलमान खान की फिल्म ‘भाईजान’ से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं, जिसका हर किसी को बेसब्री से इंतजार है. यही नहीं संजय दत्त के वर्ल्ड टूर का हिस्सा भी बनी हैं शहनाज गिल.
"केवल मांजी ही नहीं बदल रही थीं. उनके प्रति मेरा सम्मान भी कब दिखावटी से…
कॉमेडी के बादशाह कपिल शर्मा का 'द कपिल शर्मा शो' दर्शकों के बीच काफी पॉपुलर…
राजस्थान के जैसलमेर स्थित सूर्यगढ़ पैलेस में ड्रीमी वेडिंग कर आखिरकार सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा…
बॉलीवुड के मोस्ट एडोरेबल कपल कियारा आडवाणी-सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra-Kiara Advani) इंटरनेट पर छाए हुए…
बॉलीवुड के पॉपुलर लवबर्ड सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की परमानेंट बुकिंग हो चुकी हैं.…
केंद्रीय मंत्री और एक्ट्रेस स्मृति ईरानी (smriti Irani) की बिटिया (daughter) लेने जा रही हैं सात…