Entertainment

Karwa Chauth 2019: 5 टीवी एक्ट्रेस इस साल मनाएंगी अपना पहला करवा चौथ (First Karwa Chauth In 2019 Of 5 TV Actresses)

करवाचौथ को पॉप्युलर बनाने में बॉलीवुड और हिंदी सीरियल्स का बहुत बड़ा रोल है. हिंदी फिल्में और सीरियल्स देखकर महिलाओं को करवाचौथ पर सजने-संवरने के कई आइडियाज़ मिलते हैं. और अगर किसी महिला का पहला करवाचौथ हो, तो उसके लिए वो करवाचौथ और भी स्पेशल हो जाता है. इस साल कई टीवी सेलिब्रिटीज़ ने शादी की है इसलिए उनके लिए शादी के बाद का हर पहला त्योहार खास होने वाला है. खासकर टीवी एक्ट्रेसेस के लिए उनका पहला करवाचौथ बेहद खास होने वाला है. इस साल ये टीवी एक्ट्रेसेस मनाएंगी पहला करवा चौथ.

1) शरद मल्होत्रा – रिप्सी भाटिया (Ssharad Malhotra-Ripci Bhatia) 
शादियों के मौसम में इस साल पॉप्युलर टीवी एक्टर शरद मल्होत्रा ने भी अपनी गर्लफ्रेंड फैशन डिज़ाइनर रिप्सी भाटिया से शादी कर ली है. शरद मल्होत्रा और रिप्सी भाटिया का ये पहला करवाचौथ बेहद यादगार रहने वाला है.

2) शीना बजाज- रोहित पुरोहित (Sheena Bajaj-Rohit Purohit)
शीना बजाज और रोहित पुरोहित ने पांच साल डेटिंग के बाद आखिरकार इस साल शादी कर ली. शीना बजाज और रोहित पुरोहित इस साल अपना पहला करवाचौथ मनाएंगे इसलिए इस साल का करवाचौथ उनके लिए बहुत स्पेशल रहने वाला है.

यह भी पढ़ें: प्लास्टिक सर्जरी करवाकर इन 8 टीवी एक्ट्रेस ने बदला अपना लुक, देखें पिक्चर्स (8 Popular TV Actresses Who Have Undergone Plastic Surgery)

3) प्रतीक बब्बर- सान्या सागर (Prateik Babbar – Sanya Sagar)
जानेमाने एक्टर राज बब्बर और स्मिता पाटिल के बेटे प्रतीक बब्बर का लंबे समय से प्रोड्यूसर सान्या सागर के साथ अफेयर चल रहा था. ये लव बर्ड्स भी इसी साल शादी के बंधन में बंधे हैं और इस क्यूट कपल का भी ये पहला करवाचौथ है.

4) लोवी सासन – कौशिक कृष्णमूर्ति (Lovey Sasan-Kaushik Krishnamurthy)
साथ निभाना साथिया फेम लोवी सासन भी इसी साल बंगलुरु के बिजनेसमैन कौशिक कृष्णमूर्ति के साथ शादी के बंधन में बंधी हैं. लोवी सासन और कौशिक कृष्णमूर्ति भी इस साल अपना पहला करवाचौथ मनाएंगे.

यह भी पढ़ें: HBD श्वेता तिवारीः देखिए श्वेता तिवारी की उनके बच्चों के साथ कुछ क्यूट व अनसीन पिक्स (Shweta Tiwari Birthday Special: Adorable Moments Of The Actress With Daughter Palak And Son Reyansh)

5) तान्या गुप्ता- सूरज (Tanaya Gupta-Suraj)
तारक मेहता का उल्टा चश्मा फेम तान्या गुप्ता ने भी इस साल अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड सूरज से बेहद रोमांटिक अंदाज़ में शादी कर ली है. इस कपल का भी ये पहला करवाचौथ है.

Kamla Badoni

Recent Posts

रिश्तों में क्यों बढ़ रहा है इमोशनल एब्यूज़? (Why is emotional abuse increasing in relationships?)

रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…

July 3, 2025

कहानी- वो लड़की कम हंसती है… (Short Story- Who Ladki Kam Hasti Hai…)

नेहा शर्मा “सब मुस्कुराते हैं, कोई खुल कर तो कोई चुपचाप और चुपचाप वाली मुस्कुराहट…

July 3, 2025

आपके मोबाइल की बैटरी की सबसे ज़्यादा खपत करते हैं ये ऐप्स (These Apps Drain Your Phone’s Battery the Most)

आपके पास चाहे कितना भी महंगा और लेटेस्ट फीचर्स वाला स्मार्टफोन क्यों न हो, लेकिन…

July 2, 2025
© Merisaheli