करवाचौथ को पॉप्युलर बनाने में बॉलीवुड और हिंदी सीरियल्स का बहुत बड़ा रोल है. हिंदी फिल्में और सीरियल्स देखकर महिलाओं को करवाचौथ पर सजने-संवरने के कई आइडियाज़ मिलते हैं. और अगर किसी महिला का पहला करवाचौथ हो, तो उसके लिए वो करवाचौथ और भी स्पेशल हो जाता है. इस साल कई टीवी सेलिब्रिटीज़ ने शादी की है इसलिए उनके लिए शादी के बाद का हर पहला त्योहार खास होने वाला है. खासकर टीवी एक्ट्रेसेस के लिए उनका पहला करवाचौथ बेहद खास होने वाला है. इस साल ये टीवी एक्ट्रेसेस मनाएंगी पहला करवा चौथ.
1) शरद मल्होत्रा – रिप्सी भाटिया (Ssharad Malhotra-Ripci Bhatia)
शादियों के मौसम में इस साल पॉप्युलर टीवी एक्टर शरद मल्होत्रा ने भी अपनी गर्लफ्रेंड फैशन डिज़ाइनर रिप्सी भाटिया से शादी कर ली है. शरद मल्होत्रा और रिप्सी भाटिया का ये पहला करवाचौथ बेहद यादगार रहने वाला है.
2) शीना बजाज- रोहित पुरोहित (Sheena Bajaj-Rohit Purohit)
शीना बजाज और रोहित पुरोहित ने पांच साल डेटिंग के बाद आखिरकार इस साल शादी कर ली. शीना बजाज और रोहित पुरोहित इस साल अपना पहला करवाचौथ मनाएंगे इसलिए इस साल का करवाचौथ उनके लिए बहुत स्पेशल रहने वाला है.
3) प्रतीक बब्बर- सान्या सागर (Prateik Babbar – Sanya Sagar)
जानेमाने एक्टर राज बब्बर और स्मिता पाटिल के बेटे प्रतीक बब्बर का लंबे समय से प्रोड्यूसर सान्या सागर के साथ अफेयर चल रहा था. ये लव बर्ड्स भी इसी साल शादी के बंधन में बंधे हैं और इस क्यूट कपल का भी ये पहला करवाचौथ है.
4) लोवी सासन – कौशिक कृष्णमूर्ति (Lovey Sasan-Kaushik Krishnamurthy)
साथ निभाना साथिया फेम लोवी सासन भी इसी साल बंगलुरु के बिजनेसमैन कौशिक कृष्णमूर्ति के साथ शादी के बंधन में बंधी हैं. लोवी सासन और कौशिक कृष्णमूर्ति भी इस साल अपना पहला करवाचौथ मनाएंगे.
5) तान्या गुप्ता- सूरज (Tanaya Gupta-Suraj)
तारक मेहता का उल्टा चश्मा फेम तान्या गुप्ता ने भी इस साल अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड सूरज से बेहद रोमांटिक अंदाज़ में शादी कर ली है. इस कपल का भी ये पहला करवाचौथ है.
कॉमेडी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में दयाबेन का मुख्य किरदार निभाने वाली दिशा…
रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…
देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) इन दिनों स्पिरिचुअल जर्नी पर हैं और पति शाहनवाज़ (Shanwaz Shaikh)…
नेहा शर्मा “सब मुस्कुराते हैं, कोई खुल कर तो कोई चुपचाप और चुपचाप वाली मुस्कुराहट…
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) स्टार रोहित पुरोहित (Rohit Purohit)…
आपके पास चाहे कितना भी महंगा और लेटेस्ट फीचर्स वाला स्मार्टफोन क्यों न हो, लेकिन…