प्लास्टिक सर्जरी करवाकर इन 8 टीवी एक्ट्रेस ने बदला अपना लुक, देखें पिक्चर्स (8 Popular TV Actresses Who Have Undergone Plastic Surgery)
Share
5 min read
0Claps
+0
Share
बॉलीवुड एक्ट्रेस की तरह कई टीवी एक्ट्रेस (TV Actresses) ने भी प्लस्टिक सर्जरी (Plastic Surgery) करवाकर अपना लुक बदल दिया. ग्लैमर इंडस्ट्री में खूबसूरत दिखना पहली शर्त होती है इसीलिए बॉलीवुड एक्ट्रेस प्लास्टिक सर्जरी करवाकर अपना लुक बदलती रहती हैं. बॉलीवुड एक्ट्रेस की तरह कई टीवी एक्ट्रेस ने भी प्लास्टिक सर्जरी करवाकर अपना लुक बदला और उनका ये ट्रांस्फॉर्मेशन सबने नोटिस किया. वो कौन-सी टीवी एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने प्लास्टिक सर्जरी करवाकर अपना लुक बदला, आइए हम आपको बताते हैं.
1) मौनी रॉय (Mouni Roy)
टेलीवुड की नागिन यानी मौनी रॉय ने अपने होंठों की सर्जरी करवाकर अपना लुक बदला. सूत्रों के अनुसार, मौनी रॉय को अपना ऊपरी होंठ पसंद नहीं था इसलिए उन्होंने होंठों की सर्जरी करवाकर अपना लुक ही बदल दिया. देखें मौनी रॉय का बिफोर-आफ्टर लुक.
2) रश्मि देसाई (Rashmi Desai)
उतरन सीरियल से मशहूर हुई टीवी एक्ट्रेस रश्मि देसाई ने कॉस्मेटिक सर्जरी से अपने शरीर का अतिरिक्त मोटापा कम किया. रश्मि देसाई के न्यू लुक ने उनकी खूबसूरती और भी बढ़ा दी है.
3) सारा खान (Sara Khan)
सूत्रों की मानें तो सारा खान ने अपने नाक, आंख और गालों की सर्जरी कराई है. हालांकि सारा खान ने ये बात कभी स्वीकारी नहीं है, लेकिन पहले के मुकाबले सारा खान के लुक में काफी बदलाव देखने को मिल रहा है.
4) शमा सिकंदर (Shama Sikander)
ये मेरी लाइफ है सीरियल से मशहूर हुई शमा सिकंदर की भी सर्जरी की खबरें सुनने में आई हैं. कहा जाता है कि शमा सिकंदर ने भी सुंदर दिखने के लिए सर्जरी कराई है, लेकिन शमा सिकंदर ने भी अपनी सर्जरी की बात कभी स्वीकार नहीं की है.
5) मौली गांगुली (Mouli Ganguly)
खबरों के अनुसार, मौली गांगुली ने भी अपने होंठों की सर्जरी कराई है, कहा तो ये भी जाता है कि मौली गांगुली ने होंठ, नाक और गाल की भी सर्जरी कराई है, लेकिन मौली गांगुली कभी अपनी सर्जरी की बात स्वीकार नहीं की है.
6) राखी सावंत (Rakhi Sawant)
विवादों के कारण हमेशा सुर्ख़ियों में रहने वाली राखी सावंत ने भी खूबसूरत नज़र आने के लिए कॉस्मेटिक सर्जरी का सहारा लिया है. राखी सावंत ने लिपोसक्शन और ब्रेस्ट सर्जरी करवाई है.
7) गौहर खान (Gauhar Khan)
गौहर खान की लिप सर्जरी काफी चर्चा में रही थी और इसकी वजह थी गौहर खान की गलत लिप सर्जरी. गौहर खान ने एक इंटरव्यू में अपनी खराब लिप सर्जरी के बारे में बताया भी था.