Categories: TVEntertainment

अंकिता लोखंडे से लेकर रुबीना दिलैक तक, टीवी की इन टॉप अभिनेत्रियों के पास नहीं है कोई काम (From Ankita Lokhande to Rubina Dilaik, These Top TV Actresses Have no Work)

छोटे पर्दे पर काम करने वाली टॉप अभिनेत्रियां अपनी कमाई, खूबसूरती और ग्लैमर के मामले में बॉलीवुड एक्ट्रेसेस को कड़ी टक्कर देती हैं. फैन्स के बीच भी टीवी की अभिनेत्रियों के लिए ज़बरदस्त दीवानगी देखने को मिलती है. घर-घर में वो अपने रियल नेम से ज्यादा अपने कैरेक्टर नेम से पहचानी जाती हैं. अंकिता लोखंडे से लेकर रुबीना दिलैक जैसी अभिनेत्रियां टीवी की टॉप एक्ट्रेसेस में शुमार है. एक ऐसा दौर था जब छोटे पर्दे पर इनका राज चलता था, लेकिन अब पिछले काफी समय से ये अभिनेत्रियां बेरोज़गार हैं और घर बैठकर अपने दिन काट रही हैं. आइए एक नज़र डालते हैं टीवी की उन अभिनेत्रियों पर जो पिछले एक दो साल से घर बैठी हैं.

रुबीना दिलैक

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

टीवी की ‘किन्नर बहू’ और ‘बिग बॉस 14’ की विनर रुबीना दिलैक को भला कौन नहीं जानता है. कई हिट शोज़ का हिस्सा रह चुकीं रुबीना दिलैक के पास इन दिनों कोई काम नहीं है और वो स्क्रीन से पूरी तरह से गायब हैं. रुबीना को घर-घर में पहचान सीरियल ‘छोटी बहू’ में राधिका का किरदार निभाकर मिली थी, लेकिन इन दिनों वो अपने होमटाउन में फैमिली के साथ टाइम स्पेंड कर रही हैं. यह भी पढ़ें: होमटाउन शिमला जाकर गांव की छोरी बनीं रुबीना दिलैक, देसी अंदाज़ में फैमिली संग लाइफ को कर रही हैं एन्जॉय (Rubina Dilaik Became a Village Girl After Going to Hometown Shimla, Enjoying Life with Family in Desi Style)

अंकिता लोखंडे

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

टीवी सीरियल ‘पवित्र रिश्ता’ में अर्चना का किरदार निभाकर लोगों के बीच जबरदस्त लोकप्रियता हासिल करने वाली अंकिता लोखंडे इन दिनों घर बैठी हैं. टीवी और फिल्मों में नज़र आ चुकीं अंकिता ने साल 2021 में ‘पवित्र रिश्ता 2.0’ वेब सीरीज़ में काम किया था. शादी के बाद पति विक्की जैन के साथ वो ‘स्मार्ट जोड़ी’ में नज़र आई थीं, लेकिन अब उनके पास कोई काम नहीं है.

दिव्यांका त्रिपाठी

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

‘बनूं मैं तेरी दुल्हन’ और ‘ये है मोहब्बतें’ से पॉपुलैरिटी हासिल करने वाली दिव्यांका त्रिपाठी ने इनके अलावा भी कई सीरियल में काम किया है. दिव्यांका को आखिरी बार रोहित शेट्टी के स्टंट बेस्ड रियलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी 12’ में देखा गया था, जिसकी वो रनरअप रहीं, लेकिन उसके बाद से दिव्यांका किसी प्रोजेक्ट में नज़र नहीं आईं और पर्दे से गायब हो गई हैं.

निया शर्मा

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेसेस में शुमार निया शर्मा काफी समय से बेरोज़गार बैठी हैं. एक्ट्रेस को ‘काली-एक अग्निपरीक्षा’ और ‘जमाई राजा’ जैसे हिट शोज़ में देखा जा चुका है. इसके बाद निया को ‘नागिन 4’ में देखा गया था, जिसमें उनके नागिन अवतार को दर्शकों ने काफी पसंद भी किया. आखिरी बार निया को डांस रियलिटी शो ‘झलक दिखला जा 10’ में देखा गया था. यह भी पढ़ें: दलजीत कौर ने हनीमून की अनेक सेल्फीज़ में से निखिल पटेल के साथ शेयर की ‘फर्स्ट सेल्फी’, ब्लैक आउटफिट में ट्विनिंग करते हुए दिखाई दिया न्यूली वेड्स कपल (Dalljiet Kaur Shares ‘First Of Many Selfies’ From Honeymoon With Nikhil Patel As They Twin Black Outfits)

दीपिका कक्कड़

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

‘ससुराल सिमर का’ से घर-घर में पॉपुलैरिटी हासिल करने वाली दीपिका कक्कड़ इन दिनों अपने प्रेग्नेंसी फेज़ को एन्जॉय कर रही हैं. उन्हें ‘नीर भरे तेरे नैना देवी’ और ‘अगले जनम मोहे बिटिया ही कीजो’ में भी देखा जा चुका हैं. हालांकि एक्ट्रेस बीते तीन साल से छोटे पर्दे से बिल्कुल गायब हैं और अपना यूट्यूब चैनल चला रही हैं.

Merisaheli Editorial Team

Recent Posts

रिश्तों में क्यों बढ़ रहा है इमोशनल एब्यूज़? (Why is emotional abuse increasing in relationships?)

रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…

July 3, 2025

कहानी- वो लड़की कम हंसती है… (Short Story- Who Ladki Kam Hasti Hai…)

नेहा शर्मा “सब मुस्कुराते हैं, कोई खुल कर तो कोई चुपचाप और चुपचाप वाली मुस्कुराहट…

July 3, 2025

आपके मोबाइल की बैटरी की सबसे ज़्यादा खपत करते हैं ये ऐप्स (These Apps Drain Your Phone’s Battery the Most)

आपके पास चाहे कितना भी महंगा और लेटेस्ट फीचर्स वाला स्मार्टफोन क्यों न हो, लेकिन…

July 2, 2025
© Merisaheli