रंगों के त्योहार होली को बस अब एक ही दिन बाकी है. हालांकि कोरोना की वजह से इस बार होली का रंग थोड़ा फीका ज़रूर रहेगा, लेकिन फिर भी लोग होली के लिए एक्साइटेड हैं. खासकर बॉलीवुड के वो कपल, जिनकी इसी साल शादी हुई है और शादी के बाद अपनी पहली होली सेलिब्रेट करेंगे. आइए देखते हैं इस लिस्ट में बॉलीवुड के कौन कौन कपल्स शामिल हैं.
वरुण धवन और नताशा दलाल
बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन इसी साल अपनी चाइल्डहुड गर्लफ्रेंड नताशा दलाल के साथ अलीबाग में शादी के बंधन में बंधे थे. हालांकि वरुण-नताशा ने पिछले साल भी जमकर होली खेली थी, जिसके फोटोज भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई थे, लेकिन शादी के बाद इस कपल की ये पहली होली है, इसलिए बेहद खास भी है.
नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह
सिंगर नेहा कक्कड़ ने पिछले साल रोहनप्रीत सिंह के साथ फेरे लिए थे और दोनों बॉलीवुड के मोस्ट लवेबल कपल बने हुए हैं और फैन्स भी दोनों पर जमकर प्यार लुटाते हैं. इस कपल की भी शादी के बाद ये पहली होली है और दोनों ने प्री होली सेलिब्रेशन से इसकी शुरुआत कर भी दी है और फैमिली के साथ ही होली खेलते हुए भाई टोनी कक्कड़ के गाने पर खूब मस्ती करते भी नज़र आए थे.
आदित्य नारायण श्वेता अग्रवाल
बॉलीवुड सिंगर, एंकर और एक्टर आदित्य नारायण ने अपनी लॉन्गटाइम गर्लफ्रेंड श्वेता अग्रवाल के साथ पिछले साल 1 दिसंबर को शादी रचाई थी. शादी के बाद इस कपल की ये पहली होली है और ज़ाहिर है एक दूसरे के प्यार के रंग में रंगने के लिए कपल काफी एक्साइटेड है.
काजल अग्रवाल और गौतम किचलू
बॉलीवुड और साउथ एक्ट्रेस काजल अग्रवाल की शादी भी इस साल की चर्चित शादियों में से एक है. काजल ने पिछले साल 30 अक्तूबर को बॉयफ्रेंड गौतम किचलू से शादी रचाई थी और उनकी शादी की फोटोज़ भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थीं. ये कपल भी इस बार पहली होली मनाएगा.
दीया मिर्जा और वैभव रेखी
बॉलीवुड एक्ट्रेस दीया मिर्जा पिछले महीने 15 फरवरी को ही बिजनेसमैन वैभव रेखी के साथ शादी के बंधन में बंधी हैं. ये उनकी दूसरी शादी है. शादी के बाद इस कपल की भी ये पहली होली होगी. फिलहाल दीया मालदीव में हस्बैंड के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रही हैं.
राणा दग्गुबाती और मिहिका बजाज
साउथ एक्टर राणा दग्गुबाती ने भी पिछले साल अगस्त में अपनी गर्लफ्रेंड मिहिका बजाज से शादी रचाई थी. उनकी रॉयल वेडिंग की फोटोज कई दिनों तक सोशल मीडिया पर सुर्खियां बनी हुई थीं. शादी के बाद इस कपल की भी ये पहली होली हैं. ज़ाहिर है कपल ने कुछ खास प्लान किया होगा.
हरमन बावेजा और साशा रामचंदानी
हरमन बावेजा भी हाल ही में अपनी गर्लफ्रेंड साशा रामचंदानी के साथ शादी के बंधन में बंधे हैं. शादी के बाद अभी तो हरमन और साशा एक दूसरे के प्यार के रंग में वैसे ही सराबोर होंगे, ऐसे में उनकी यह पहली होली तो और भी खास ही होगी न.
गौहर खान-ज़ैद दरबार
बॉलीवुड और टीवी एक्ट्रेस गौहर खान ने दिसंबर बॉयफ्रेंड ज़ैद दरबार से निकाह किया था. शादी के बाद गौहर खान की भी ये पहली होली होगी, जिसेे वो दरबार फैमिली के साथ सेलिब्रेट करेंगी.