Close

Holi 2021: वरुण धवन से लेकर नेहा कक्कड़ तक, ये 8 बॉलीवुड स्टार शादी के बाद मनाएंगे अपनी पहली होली (Holi 2021: Varun Dhawan To Neha Kakkar, These 8 Bollywood Celeb Are Celebrating Their First Holi)

रंगों के त्योहार होली को बस अब एक ही दिन बाकी है. हालांकि कोरोना की वजह से इस बार होली का रंग थोड़ा फीका ज़रूर रहेगा, लेकिन फिर भी लोग होली के लिए एक्साइटेड हैं. खासकर बॉलीवुड के वो कपल, जिनकी इसी साल शादी हुई है और शादी के बाद अपनी पहली होली सेलिब्रेट करेंगे. आइए देखते हैं इस लिस्ट में बॉलीवुड के कौन कौन कपल्स शामिल हैं.

वरुण धवन और नताशा दलाल

Varun Dhawan and Natasha Dalal

बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन इसी साल अपनी चाइल्डहुड गर्लफ्रेंड नताशा दलाल के साथ अलीबाग में शादी के बंधन में बंधे थे. हालांकि वरुण-नताशा ने पिछले साल भी जमकर होली खेली थी, जिसके फोटोज भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई थे, लेकिन शादी के बाद इस कपल की ये पहली होली है, इसलिए बेहद खास भी है.


नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह

Neha Kakkar and Rohanpreet Singh

सिंगर नेहा कक्कड़ ने पिछले साल रोहनप्रीत सिंह के साथ फेरे लिए थे और दोनों बॉलीवुड के मोस्ट लवेबल कपल बने हुए हैं और फैन्स भी दोनों पर जमकर प्यार लुटाते हैं. इस कपल की भी शादी के बाद ये पहली होली है और दोनों ने प्री होली सेलिब्रेशन से इसकी शुरुआत कर भी दी है और फैमिली के साथ ही होली खेलते हुए भाई टोनी कक्कड़ के गाने पर खूब मस्ती करते भी नज़र आए थे.


आदित्य नारायण श्वेता अग्रवाल

Aditya Narayan Shweta Aggarwal

बॉलीवुड सिंगर, एंकर और एक्टर आदित्य नारायण ने अपनी लॉन्गटाइम गर्लफ्रेंड श्वेता अग्रवाल के साथ पिछले साल 1 दिसंबर को शादी रचाई थी. शादी के बाद इस कपल की ये पहली होली है और ज़ाहिर है एक दूसरे के प्यार के रंग में रंगने के लिए कपल काफी एक्साइटेड है.


काजल अग्रवाल और गौतम किचलू 

Kajal Aggarwal and Gautam Kichlu

बॉलीवुड और साउथ एक्ट्रेस काजल अग्रवाल की शादी भी इस साल की चर्चित शादियों में से एक है. काजल ने पिछले साल 30 अक्तूबर को बॉयफ्रेंड गौतम किचलू से शादी रचाई थी और उनकी शादी की फोटोज़ भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थीं. ये कपल भी इस बार पहली होली मनाएगा.


दीया मिर्जा और वैभव रेखी

Diya mirza and vaibhav rekhi

बॉलीवुड एक्ट्रेस दीया मिर्जा पिछले महीने 15 फरवरी को ही बिजनेसमैन वैभव रेखी के साथ शादी के बंधन में बंधी हैं. ये उनकी दूसरी शादी है. शादी के बाद इस कपल की भी ये पहली होली होगी. फिलहाल दीया मालदीव में हस्बैंड के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रही हैं.

राणा दग्गुबाती और मिहिका बजाज

Rana Daggubati and Mihika Bajaj

साउथ एक्टर राणा दग्गुबाती ने भी पिछले साल अगस्त में अपनी गर्लफ्रेंड मिहिका बजाज से शादी रचाई थी. उनकी रॉयल वेडिंग की फोटोज कई दिनों तक सोशल मीडिया पर सुर्खियां बनी हुई थीं. शादी के बाद इस कपल की भी ये पहली होली हैं. ज़ाहिर है कपल ने कुछ खास प्लान किया होगा.


हरमन बावेजा और साशा रामचंदानी

Harman Baweja and Sasha Ramchandani

हरमन बावेजा भी हाल ही में अपनी गर्लफ्रेंड साशा रामचंदानी के साथ शादी के बंधन में बंधे हैं. शादी के बाद अभी तो हरमन और साशा एक दूसरे के प्यार के रंग में वैसे ही सराबोर होंगे, ऐसे में उनकी यह पहली होली तो और भी खास ही होगी न.

गौहर खान-ज़ैद दरबार

Gauhar Khan-Zaid Darbar

बॉलीवुड और टीवी एक्ट्रेस गौहर खान ने दिसंबर बॉयफ्रेंड  ज़ैद दरबार से निकाह किया था. शादी के बाद गौहर खान की भी ये पहली होली होगी, जिसेे वो दरबार फैमिली के साथ सेलिब्रेट करेंगी.


Share this article