Close

दुल्हन की तरह सजधज कर ‘गहना बींदणी’ नेहा मर्दा ने पति और सास संग विधि विधान से की छठ पूजा, शेयर की तस्वीरें, टेलीविजन की बींदणी की खूबसूरती ने जीता फैंस का दिल (Gahna Bindani Neha Marda celebrates Chhath Puja with husband, flaunts Sindoor and Solah Shringar; shares pics)

'बालिका वधू' (Balika Vadhu) की गहना बींदणी नेहा मर्दा (Neha Marda) भले ही टेलीविजन से दूर हों, लेकिन वो सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस से हमेशा कनेक्टेड रहती हैं, इसलिए आज भी उनकी पॉपुलैरिटी कम नहीं हुई है. अब बालिका वधु की गहना बींदणी ने छठ पूजा (Chhath Puja) की तस्वीरें शेयर की हैं.

Neha Marda
Neha Marda

देश भर में छठ पूजा का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है. नेहा ने भी पति और सास के साथ छठ पूजा (Neha Marda celebrates Chhath pooja) धूमधाम से सेलिब्रेट किया, जिसकी बेहद खूबसूरत तस्वीरें और वीडियो उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर (Neha Marda shares Chhath pooja pics) किया है. इस तस्वीरों में नेहा पूजा और हवन करती नजर आईं. साथ ही उन्होंने अपने फैंस को छठ पूजा की शुभकामनाएं भी दी हैं. नेहा मर्दा की तस्वीरें देख फैंस उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं.

Neha Marda
Neha Marda

नेहा मर्दा ने छठ पूजा के मौके पर अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह पति आयुष्मान अग्रवाल के साथ छठ के सारे पारंपरिक रीति-रिवाज निभाती नजर आ रही हैं. इस मौके पर नेहा ने पिंक-गोल्ड बनारसी साड़ी और ट्रेडिशनल ज्वेलरी पहना था जिसमें दुल्हन की तरह श्रृंगार कर वो बेहद खूबसूरत लग रही हैं. 

Neha Marda
Neha Marda

वीडियो में वो पहले श्रृंगार करती दिखीं. इसके बाद उन्होंने दीप जलाए, भोग अर्पित किया और पति के साथ पूजन हवन किया. 

Neha Marda

इसके अलावा नेहा ने छठ पूजा की कई सारी तस्वीरें भी शेयर की, जिसमें वो विधि विधान के साथ छठ पूजा की हर रस्म निभाती दिख रही हैं. ये पूजा नेहा ने पति आयुष्मान और सास संग की. इस पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने सूर्य की दिव्य ऊर्जा और परंपरा की शक्ति के प्रति आभार व्यक्त किया. 

Neha Marda

बता दें कि बिहार से हैं, इसलिए हर साल वो भी छठ पूजा करती हैं. इस साल भी वो सोलह श्रृंगार कर छठ पूजा करती दिखाई दीं. फैंस को नेहा मर्दा का ये लुक पसंद आ रहा है.  वो उनकी एक एक तस्वीर पर प्यार लुटा रहे हैं और उनके संस्कारों की जी खोलकर तारीफ कर रहे हैं.

Neha Marda

Share this article