सर्द हवाएं आपके बालों न रूखा बनाएं, इसलिए हम ले आए हैं ईज़ी नेचुरल विंटर हेयर पैक्स और मास्क, ताकि आपके बालों की चमक बरकरार रहे…
– एलोवीरा जेल में कुछ बूंदें नींबू के रस की मिलाएं. इसमें 1 टेबलस्पून ऑलिव ऑयल या कोकोनट ऑयल मिलाकर ब्लेंडकर लें. बालों की जड़ों से लेकर सिरों तक इसे अप्लाई करें. शावर कैप से कवर करें. आधे घंटे बाद शैंपू कर लें.
– नींबू का रस और दही मिलाकर मास्क तैयार करे. इस एंटी डैंड्रफ मास्क को बालों व स्काल्प लगाएं.
– नींबू का रस नारियल के तेल में मिलाकर स्काल्प में 10-15 मिनट तक मालिश करें. आधे घंटे बाद माइल्ड शैंपू कर लें. यह स्काल्प की ड्राईनेस को दूर करके डैंड्रफ से भी छुटकारा दिलाता है.
– मेथी दानों को रातभर भिगोकर रख दें. सुबह पीसकर पेस्ट बना लें. कुछ बूंदें सरसों के तेल की मिलाकर आधे घंटे तकस्काल्प व बालों में मसाज करें. गुनगुने पानी से धोकर शैंपू कर लें.
– एक आलू को कद्दूकस कर लें और उसका रस निकाल लें. इसमें 2-2 टेबलस्पून एलोवीरा जेल और शहद मिला लें. अच्छी तरह ब्लेंड कर लें. इससे बालों में कुछ मिनट तक मसाज करें. बालों को शावर कैप या तौलिये से कवर कर लें. 2 घंटे बाद गुनगुने पानी से धो लें.
– गुड़हल का फूल यानी हिबिसकस फ्लावर को या उसकी पत्तियों को पानी में उबाल लें. ठंडा होने पर उसकी पत्तियों कोपीसकर पेस्ट बना लें. इसमें गुनगुना नारियल का तेल मिलाकर बालों की मालिश करें और 45 मिनट तक लगाकर रखें. यहबालों को काला बनाए रखता है, बालों की ग्रोथ भी करता है. स्काल्प को क्लीन रखता है और डैंड्रफ को दूर.
– 1 पके केले को मैश करके उसमें 8 बूंदें बादाम के तेल की डालें. अच्छी तरह मिलाकर बालों में मालिश करें. 25 मिनटबाद एपल साइडर विनेगर या बीयर से रिंस करें.
– 1 अंडे की जर्दी, 1-1 टेबलस्पून कैस्टर ऑयल, शहद और बीयर भी मिला लें. इसे बालों की जड़ों से सिरे तक लगाएं. प्लास्टिक कैप या तौलिये से ढंक लें. आधे घंटे बाद बालों को धो लें. फाइनल रिंस के लिए एपल साइडर विनेगर काइस्तेमाल करें तो बेहतर होगा.
– नारियल की मलाई को 7-8 सेकंड के लिए माइक्रोवेव में रखकर हल्का-सा गर्म कर लें. इससे बालों की जड़ों से सिरे तकहल्की-हल्की मालिश करें. गर्म तौलिये को बालों में लपेटकर 1 घंटे तक रखें. माइल्ड शैंपू से धो लें.
– 2 पके केलों को मिक्सर में ब्लेंड करके प्यूरी बना लें. इसमें 3 टेबलस्पून मेयोनीज़, 3 बूंदें लैवेंडर एसेंशियल ऑयल और1 टेबलस्पून ऑलिव ऑयल मिलाएं. बालों पर 30 मिनट तक लगाकर रखें. गुनगुने पानी से धो लें. इस मास्क को आपफ्रिज में भी रख सकती हैं.
– 1 ग्लास कच्चे दूध में 1 टीस्पून शहद मिलाएं. इसे बालों की जड़ों से सिरे तक लगाएं. 25 मिनट बाद गुनगुने पानी से शैंपूकर लें.
– 1 टेबलस्पून अदरक के रस में 1 टीस्पून ऑलिव ऑयल और 2 टीस्पून नींबू का रस मिलाएं. इसे सीधे स्काल्प पर लगाएं. 45 मिनट बाद शैंपू कर लें.
– 1 कप दूध और 1 कप पानी में गुलाब की सूखी पंखुड़ियां मिलाकर उबाल लें. ठंडा करके ब्लेंडर में डालें. इसमें एवोकैडोऔर 2-2 टीस्पून शहद और आल्मंड ऑयल मिलाएं. ब्लेंड करके बालों पर मसाज करते हुए लगाएं. शावर कैप से कवरकरें. आधे घंटे बाद धो लें. यह बेहतरीन कंडीशनर का काम करता है.
– 1 पका केला और दो पके एवोकैडो को मिला लें. चाहें तो ब्लेंडर में भी ब्लेंड कर सकते हैं. बालों पर लगाएं. शावर कैप सेकवर कर लें. आधे घंटे बाद शैंपू कर लें.
– बादाम तेल, जोजोबा ऑयल और नारियल तेल को समान मात्रा में लेकर 5 निमट तक गर्म करें. इस गुनगुने तेल सेस्काल्प मसाज करें और बालों पर भी अप्लाई करें. 5 मिनट तक मसाज करने के बाद बालों को गर्म तौलिए से रैप कर लें. एक घंटे बाद माइल्ड शैंपू से धो लें.
Mix contemporary style with chic, desi looks and you’ll soon have heads turning in awe!…
लकी राजीव “मैंने घर में कह दिया था, वहां शादी नहीं होगी तो कहीं नहीं…
काळेभोर, लांबसडक, घनदाट, मुलायम, चमकदार ही विशेषणं आपल्या केसांसाठीही वापरली जावीत, असं वाटत असेल, तर…
विकी कौशल सध्या त्याच्या आगामी 'छावा' चित्रपटामुळे चर्चेत आहे. चित्रपटाचा अधिकृत ट्रेलर प्रदर्शित झाल्यानंतर प्रेक्षकांमध्ये…
प्रियांका चोप्राचा धाकटा भाऊ सिद्धार्थ चोप्रा लग्न करणार आहे. तो त्याची प्रेयसी नीलम उपाध्याय सोबत…
भारतात दर चार मिनिटाला एका महिलेचे स्तनाचा कर्करोगासह निदान होत आहे, ज्यामुळे कर्करोगामध्ये घेतल्या जाणाऱ्या…