Entertainment

Happy Birthday Principessa: अभिषेक बच्चन ने रोमांटिक अंदाज़ में पत्नी ऐश्‍वर्या को किया बर्थडे विश.. (Happy Birthday To Aishwarya Rai Bachchan)

आज ऐश्‍वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) के जन्मदिन (Birthday) पर पति अभिषेक बच्चन ने रोम की रोमांटिक वादियों में उन्हें जन्मदिन की बधाई दी. उन्होंने ऐश्‍वर्या की ख़ूबसूरत तस्वीर शेयर करते हुए इटली में उन्हें राजकुमारी कहा. उनके अंदाज़ में हैप्पी बर्थडे प्रिंसिपेसा…

दरअसल, अपने कई प्रोजेक्ट व काम के सिलसिले में ऐश्‍वर्या इटली के रोम में हैं. इस बार वे वहीं पर पति अभिषेक व बेटी आराध्या के साथ अपना जन्मदिन मना रही हैं. इस ख़ास मौ़के पर वे अपने परिवार को भी ख़ूब मिस कर रही हैं.

वैसे तो उनका फिल्मी सफ़र कई उतार-चढ़ाव से गुज़रा, पर उन्होंने कभी हार नहीं मानी. उन्होंने हर फील्ड में अपना सौ प्रतिशत दिया, फिर चाहे वो मॉडलिंग हो, एक्टिंग हो या फिर बिज़नेस ही क्यों न हो.

आइए, आज ऐश्‍वर्या राय बच्चन के जन्मदिन पर उनकी कुछ कही-अनकही बातों को जानते हैं-

* ऐश्‍वर्या का जन्म कर्नाटक के मैंगलूर में 1 नवंबर, 1973 में हुआ था.

* उनकी मां वृंदा राय लेखिका हैं.

* पिता कृष्णराज राय मरीन इंजीनियर थे.

* उनकी मातृभाषा तेलुगू है, पर उन्हें कन्नड़, हिंदी, अंग्रेज़ी, तमिल व मराठी भाषाएं भी अच्छी तरह से आती है.

* उनकी शुरुआती पढ़ाई हैदराबाद में हुई थी.

* फिर उनका परिवार मुंबई आ गया और सांताक्रुज़ के आर्य विद्या मंदिर में उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा पूरी की.

* मुंबई के माटुंगा के डी.जी. रुपारेल कॉलेज से उन्होंने आगे की पढ़ाई की.

* जब वे नौंवी कक्षा में थीं, तभी से उन्होंने मॉडलिंग करना शुरू कर दिया था.

* उनका पहला विज्ञापन केमलिन पेंसिल का था.

* सत्रह साल की कम उम्र में उन्होंने फोर्ड प्रतियोगिता भी जीती थी.

* ऐश्‍वर्या ने कोकाकोला व पेप्सी दोनों के लिए विज्ञापन किए हैं और ऐसा करनेवाली वे एकमात्र भारतीय अदाकारा हैं.

* साल 1994 में वे मिस वर्ल्ड बनी थीं.

* बेइंतहा ख़ूबसूरत ऐश्‍वर्या को मिस वर्ल्ड में वोटिंग के आधार पर साल 2000 व 2010 में विश्‍व की सबसे ख़ूबसूरत शख़्सियत के रूप में चुना गया था.

* उनके फैन्स ने उनके नाम के दुनियाभर में कम से कम सत्रह हज़ार से अधिक इंटरनेट साइट बना रखे हैं, जो अपने आप में रिकॉर्ड है.

* ऐश्‍वर्या पहली भारतीय अभिनेत्री थीं, जिनका मोम का पुतला लंदन के मैडम तुसाद म्यूजियम में साल 2004 में स्थापित किया गया था.

* इसी साल अमेरिका की मशहूर पत्रिका टाइम ने उन्हें विश्‍व की सौ प्रभावशाली शख़्सियत में शामिल किया था.

* 2009 में उन्हें पद्मश्री से भी सम्मानित किया गया था.

* उन्होंने तमिल फिल्म इरुवर से अभिनय की शुरुआत की और हिंदी में और प्यार हो गया उनकी पहली फिल्म थी, जिसमें अक्षय खन्ना उनके हीरो थे. इसके बाद अक्षय के साथ ही उनकी ताल फिल्म सुपर-डुपर हिट रही.

* गुरिंदर चड्ढा की अंग्रेज़ी मूवी प्राइड एंड प्रीजुडिस में उनका एक अलग अंदाज़ ही देखने को मिला.

* ऐश्‍वर्या अमेरिकी शो ओपरा विनफ्रे में आनेवाली पहली भारतीय सेलिब्रिटी थीं.

* उन्होंने हॉलीवुड की मूवी ट्रॉय में ब्रेड पिट के साथ काम करने से मना कर दिया था.

* अभिषेक बच्चन के साथ शादी के बाद उन्होंने फिल्मों में काम करना कम कर दिया और बेटी आराध्या होने के बाद तो और भी कम.

* साल 2010 में गुज़ारिश में उनके अभिनय की ख़ूब तारीफ़ हुई थी, उसके बाद जज़्बा और फन्ने ख़ा में वे दिखाई दी थीं.

* भले ही वे फिल्में कम कर रही हैं, पर अन्य बिज़नेस प्रोजेक्ट्स, मॉडलिंग, असाइंटमेंट से लगातार जुड़ी हुई हैं. इसी सिलसिले में उन्हें अभिषेक-आराध्या के साथ इटली के रोम भी जाना पड़ा. काम के साथ-साथ वे अपना जन्मदिन भी वहीं मना रही हैं.

* साल 2003 में उन्होंने फिल्म दिल का रिश्ता भी प्रोडयूस किया था.

* वे कई ब्यूटी प्रोडक्ट्स की ब्रांड एंबेसडर हैं.

* हाल ही में अपनी मां के साथ मिलकर उन्होंने बैंगलुरू बेस्ट स्टार्टअप में भी इंवेस्ट किया है.

 

इसमें कोई दो राय नहीं कि ऐश्‍वर्या ने आदर्श बेटी, बहन, पत्नी, बहू व मां के रूप में ख़ुद को बेहतरीन ढंग से संवारा-निखारा है. मेरी सहेली की तरफ़ से उन्हें जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई!

– ऊषा गुप्ता

यह भी पढ़ेपूर्व क्रिकेटर फारुख इंजीनियर पर क्यों भड़की अनुष्का शर्मा? कहा- मेरी चुप्पी को कमजोरी मत समझो (Anushka Sharma React On Farokh Engineer Claim, Selectors Serving Her Tea Statement)

Usha Gupta

Recent Posts

बीमारियों से दिलाएंगी छुटकारा अदरक की ये इफेक्टिव होम रेमेडीज़ (11 Surprising Health Benefits Of Ginger)

यूं तो अदरक हमारे रोज़मर्रा के खानपान में शामिल ही रहता है, फिर वो सुबह…

April 16, 2024

लहान मुलांना धाडस आणि जिद्दीचं बाळकडू देणाऱ्या ॲनिमेटेड ‘बुनी बियर्स’ चित्रपटाचे पोस्टर लॉंच! (The Poster Launch Of The Animated Movie ‘Bunny Bears’, Which Gives Courage And Stubbornness To Children!)

कोवळ्या वयात असणाऱ्या मुलांच्या अंगी चांगल्या संस्कारांची जर पेरणी झाली, तर मुलं मोठी होऊन नक्कीच…

April 16, 2024

‘कौन बनेगा करोडपती’च्या १६ व्या सीझनची घोषणा, अमिताभ बच्चनचा प्रोमो व्हायरल ( Kaun Banega Crorepati 16 Promo Registration Begins Amitabh Bachchan Announces It)

'कौन बनेगा करोडपती'च्या चाहत्यांसाठी एक आनंदाची बातमी आहे. अमिताभ बच्चन लवकरच त्यांच्या शोच्या 16व्या सीझनसह…

April 16, 2024
© Merisaheli