टीवी की संस्कारी बहू अक्षरा यानी हिना खान ने एक बार फिर बोल्ड बिकिनी फोटो शूट कराया है और इस शूट की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं. इस फोटो शूट में हिना खान ब्लैक कलर की बिकनी में फिशनेट के साथ नज़र आ रही हैं. हिना खान का ये अवतार काफी ग्लैमरस नज़र आ रहा है. हिना की इन तस्वीरों पर फैन्स जमकर कमेंट्स कर रहे हैं. आप भी देखिए हिना की ये बोल्ड एंड ब्यूटीफुल तस्वीरें.
हिना खान अपनी बेहतरीन एक्टिंग और बोल्ड अवतार के लिए जानी जाती हैं. इससे पहले भी हिना खान ने कई बार बोल्ड बिकिनी शूट कराया है और उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई हैं. अब एक बार फिर हिना ने बोल्ड बिकिनी फोटोशूट किया है, जिसमें उनका लुक काफी ग्लैमरस नज़र आ रहा है. इस फोटो शूट में हिना ने ब्लैक कलर का कोट और ब्लैक कलर की बिकिनी पहन रखी है. साथ ही हिना ने फिशनेट भी पहन रखा है, जो उनके फोटो शूट को और भी ग्लैमरस बना रहा है. इस फोटो शूट की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए हिना खान ने कैप्शन में लिखा है, “मुझे आपका ध्यान भटकाने दीजिए.” हिना की इन तस्वीरों पर उनके फैन्स के अलावा कई सेलिब्रिटीज़ ने भी कमेंट किया है.
जहां तक हिना के एक्टिंग करियर की बात है, तो बता दें कि हिना ने अपने टीवी करियर की शुरुआत सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ से की थी. इस सीरियल में हिना का अक्षरा का किरदार काफी पसंद किया था और इसके बाद हिना घर-घर में मशहूर हो गईं. इसके अलावा हिना खान ‘बिग बॉस 11’ की कंटेस्टेंट भी रह चुकी हैं. हाल ही हिना को में ‘बिग बॉस 14’ में तूफानी सीनियर के तौर पर देखा जा चुका है. बता दें कई हिना ने ‘हैक्ड’ नाम की एक बॉलीवुड फिल्म में भी काम किया है.
इससे पहले भी हिना खान ने हिना खान ने इंस्टाग्राम पर बोल्ड फोटोज़ शेयर की हैं. पहले हाल ही में हिना ने इंस्टाग्राम पर अपनी मोनोक्रोम फोटोज़ का एक और सेट पोस्ट किया था. इन तस्वीरों में हिना व्हाइट फॉक्स जैकेट के साथ ब्लैक बॉडीकॉन ड्रेस में बेहद हॉट लग रही थीं. इन तस्वीरों में हिना ने घुटने तक की लंबाई वाले शूज पहने हुए हैं.
हिना ने मेटालिक ब्लैक आउटफिट में भी अपनी कुछ बोल्ड तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं. ब्लैक कलर के शिमरी ट्राउज़र और मैचिंग के ब्रालेट टॉप में हिना काफी ग्लैमरस नज़र आ रही हैं. हिना की ये तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुईं थीं.
हिना खान ने अपने मालदीव वेकेशन की बोल्ड पिक्चर्स भी सोशल मीडिया पर शेयर की थी, हिना की ये तस्वीरें सबसे ज्यादा बोल्ड और ग्लैमरस थीं. हिना के इस बोल्ड-बिंदास अवतार को देखकर उनके फैन्स उनकी पोस्ट पर कमेंट किए बिना नहीं रह पाए और उन्होंने हिना की तारीफ में उनकी पोस्ट पर जमकर कमेंट्स किए.
हिना का ये बोल्ड अवतार आपको कैसा लगा, हमें कमेंट करके जरूर बताएं.
अभिनेते सचिन पिळगांवकर, अशोक सराफ, स्वप्नील जोशी आणि अभिनेत्री सुप्रिया पिळगांवकर स्टारर ‘नवरा माझा नवसाचा…
भिनेता समीर खांडेकर दिग्दर्शित ‘देवाक काळजी १’ या वेबसिरीजला प्रेक्षकांचा प्रचंड प्रतिसाद मिळाला. त्यामुळे यंदाच्या…
सिंगर राहुल वैद्य (Rahul Vaidya) और टीवी एक्ट्रेस दिशा परमार (Disha Parmar) जब से एक…
बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान आज 21 सितंबर को 44वा साल की हो गई हैं.…
जया बच्चन नेहमीच आपल्या रागामुळे चर्चेत असतात. त्याचा राग कधी उफाळून येईल आणि त्याचा राग…
पितृ पक्ष का समय अपने पूर्वजों को श्रद्धांजलि अर्पित करने का महत्वपूर्ण अवसर है, जो…