Categories: TVEntertainment

‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ की संस्कारी बहू अक्षरा यानी हिना खान बन गई सुपर बोल्ड, एक बार फिर कराया बिकिनी फोटो शूट, देखें हिना की बोल्ड तस्वीरें (Hina Khan Shares Her Latest Bold Bikini Photo Shoot, See Her Glamorous Pictures)

टीवी की संस्कारी बहू अक्षरा यानी हिना खान ने एक बार फिर बोल्ड बिकिनी फोटो शूट कराया है और इस शूट की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं. इस फोटो शूट में हिना खान ब्लैक कलर की बिकनी में फिशनेट के साथ नज़र आ रही हैं. हिना खान का ये अवतार काफी ग्लैमरस नज़र आ रहा है. हिना की इन तस्वीरों पर फैन्स जमकर कमेंट्स कर रहे हैं. आप भी देखिए हिना की ये बोल्ड एंड ब्यूटीफुल तस्वीरें.

हिना खान अपनी बेहतरीन एक्टिंग और बोल्ड अवतार के लिए जानी जाती हैं. इससे पहले भी हिना खान ने कई बार बोल्ड बिकिनी शूट कराया है और उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई हैं. अब एक बार फिर हिना ने बोल्ड बिकिनी फोटोशूट किया है, जिसमें उनका लुक काफी ग्लैमरस नज़र आ रहा है. इस फोटो शूट में हिना ने ब्लैक कलर का कोट और ब्लैक कलर की बिकिनी पहन रखी है. साथ ही हिना ने फिशनेट भी पहन रखा है, जो उनके फोटो शूट को और भी ग्लैमरस बना रहा है. इस फोटो शूट की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए हिना खान ने कैप्शन में लिखा है, “मुझे आपका ध्यान भटकाने दीजिए.” हिना की इन तस्वीरों पर उनके फैन्स के अलावा कई सेलिब्रिटीज़ ने भी कमेंट किया है.

जहां तक हिना के एक्टिंग करियर की बात है, तो बता दें कि हिना ने अपने टीवी करियर की शुरुआत सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ से की थी. इस सीरियल में हिना का अक्षरा का किरदार काफी पसंद किया था और इसके बाद हिना घर-घर में मशहूर हो गईं. इसके अलावा हिना खान ‘बिग बॉस 11’ की कंटेस्टेंट भी रह चुकी हैं. हाल ही हिना को में ‘बिग बॉस 14’ में तूफानी सीनियर के तौर पर देखा जा चुका है. बता दें कई हिना ने ‘हैक्ड’ नाम की एक बॉलीवुड फिल्म में भी काम किया है.

यह भी पढ़ें: श्वेता तिवारी ने ऐसे घटाया 10 किलो वज़न, पोस्ट शेयर करके बताया फिटनेस का राज़ (Shweta Tiwari Weight Loss Journey: Shweta Tiwari Lost 10 Kg By This Fitness And Diet Secret)

इससे पहले भी हिना खान ने हिना खान ने इंस्टाग्राम पर बोल्ड फोटोज़ शेयर की हैं. पहले हाल ही में हिना ने इंस्टाग्राम पर अपनी मोनोक्रोम फोटोज़ का एक और सेट पोस्ट किया था. इन तस्वीरों में हिना व्हाइट फॉक्स जैकेट के साथ ब्लैक बॉडीकॉन ड्रेस में बेहद हॉट लग रही थीं. इन तस्वीरों में हिना ने घुटने तक की लंबाई वाले शूज पहने हुए हैं.

हिना ने मेटालिक ब्लैक आउटफिट में भी अपनी कुछ बोल्ड तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं. ब्लैक कलर के शिमरी ट्राउज़र और मैचिंग के ब्रालेट टॉप में हिना काफी ग्लैमरस नज़र आ रही हैं. हिना की ये तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुईं थीं.

यह भी पढ़ें: ‘बालिका वधू’ की गहना यानी एक्ट्रेस नेहा मार्दा के साथ ख़ास मुलाक़ात, नेहा मार्दा के बारे में ये 16 बातें नहीं जानते होंगे आप (Exclusive Interview: 16 Things You May Not Know About ‘Balika Vadhu’ Actress Neha Marda)

हिना खान ने अपने मालदीव वेकेशन की बोल्ड पिक्चर्स भी सोशल मीडिया पर शेयर की थी, हिना की ये तस्वीरें सबसे ज्यादा बोल्ड और ग्लैमरस थीं. हिना के इस बोल्ड-बिंदास अवतार को देखकर उनके फैन्स उनकी पोस्ट पर कमेंट किए बिना नहीं रह पाए और उन्होंने हिना की तारीफ में उनकी पोस्ट पर जमकर कमेंट्स किए.

हिना का ये बोल्ड अवतार आपको कैसा लगा, हमें कमेंट करके जरूर बताएं.

Kamla Badoni

Recent Posts

सिद्धार्थ जाधवच्या आवाजातील ‘नवरा माझा नवसाचा 2’ मधील भारुडाचा व्हिडिओ तुफान व्हायरल (Siddharth Jadhav Perform Bharud In Navra Majha Navsacha2)

अभिनेते सचिन पिळगांवकर, अशोक सराफ, स्वप्नील जोशी आणि अभिनेत्री सुप्रिया पिळगांवकर स्टारर ‘नवरा माझा नवसाचा…

September 21, 2024

गणेशोत्सवाचं औचित्य साधत, कोकणातील नयनरम्य सौंदर्य दाखवणारं ‘देवाक काळजी २’ या वेबसिरीजमधील ‘गाव कोकण’ हे गाणं रिलीज ( On the occasion of Ganeshotsav, ‘Gaon Konkan’ Song released from the web series ‘Devak Kalji 2’)

भिनेता समीर खांडेकर दिग्दर्शित ‘देवाक काळजी १’ या वेबसिरीजला प्रेक्षकांचा प्रचंड प्रतिसाद मिळाला. त्यामुळे यंदाच्या…

September 21, 2024

बिग बींसोबत लग्नानंतरही बच्चन आडनाव लावायला तयार नव्हता जया (When Jaya did not use Bachchan surname in her films after tying knot with Amitabh Bachchan)

जया बच्चन नेहमीच आपल्या रागामुळे चर्चेत असतात. त्याचा राग कधी उफाळून येईल आणि त्याचा राग…

September 21, 2024

क्या आपकी राशि को मिल रहा है पितृ पक्ष का आशीर्वाद? जानें क्या करें और क्या न करें! (Is Your Zodiac Sign Getting The Blessings Of Pitru Paksha? Know What To Do And What Not To Do!)

पितृ पक्ष का समय अपने पूर्वजों को श्रद्धांजलि अर्पित करने का महत्वपूर्ण अवसर है, जो…

September 20, 2024
© Merisaheli