Categories: TVEntertainment

Big Boss 14: राखी सावंत ने 14 लाख का चेक लेकर पाई फिनाले में एंट्री, अली गोनी ने रोका, तो बोली राखी- मैं यहां मंदिर की घंटी बजाने आई हूं क्या? (BB14: After Nikki Tamboli, Rakhi Sawant Also Wins Ticket To Finale)

बिग बॉस में अब फिनाले बेहद नज़दीक है और हर सदस्य वहां अपनी जगह जल्द से जल्द बना लेना चाहता है, इसी के चलते एक टास्क हुआ था टिकट तो फिनाले जिसमें रूबीना दिलैक और राहुल वैद्य एंड तक खेल रहे थे और रूबीना इसको जीत गई, लेकिन घरवालों का आरोप है कि पारस छाबड़ा ने पॉलिटिक्स करके रूबीना को विनर घोषित किया जबकि राहुल सीधे-सीधे विनर नज़र आ रहा था लेकिन पारस संचालक की भूमिका निभाने लगे और उन्होंने अपना खेल खेला.

रूबीना भले ही फिनाले टास्क जीत चुकी हैं लेकिन सज़ा के चलते वो आगे के पूरे सीज़न के लिए नॉमिनेट भी हैं, जीतने के बाद रूबीना को ख़ास अधिकार दिया गया जिसमें वो एक सदस्य को फिनाले में पहुंचा सकती हैं तो रूबीना ने निक्की तंबोली का नाम लिया. इस तरह निक्की फिनाले वीक में जगह बना चुकी हैं, लेकिन आज आनेवाले एपिसोड में बिग बॉस घरवालों को एक और मौक़ा देंगे फिनाले में जाने का.

बिग बॉस ने गार्डन एरिया में 14 लाख का चेक रखा है और वो घरवालों को कहते हैं कि जो भी ये चेक लेगा वो फिनाले में एंट्री पाएगा, लेकिन ये पैसा विनर की रक़म में से कटेगा. राहुल, अली और राखी के पास ये मौक़ा रहेगा पर देवोलीना इसमें गहिस्सा नहीं ले पाएंगी क्योंकि वो भी सज़ा के चलते नॉमिनेटेड हैं. ऐसे में राखी वो चेक उठाने में दिलचस्पी दिखती हैं जिस पर राहुल उनको पूछते हैं कि क्या आप 14 लाख डालने को तैयार हो तो राखी बोलती हैं कि मुझे भी फिनाले में जाना है.

अली गोनी राखी पर भड़कते हैं और उनको समझाते हैं कि ये पैसा लेना ग़लत है क्योंकि जो भी बिग बॉस जीतेगा उसके अमाउंट में से ये कटेगा, जबकि लोग इतनी मेहनत करके यहां तक पहुंचे हैं, इतने दिन घर में बिताए हैं, टास्क किए हैं तो उनके साथ ये अन्याय होगा. इस पर राखी रोने लगती हैं और कहती हैं कि मुझे भी फिनाले में जाना है, मैं यहां पूजा करने या मंदिर की घंटी बजाने नाहीं आई हूं!

अली काफ़ी ग़ुस्से में आ जाते हैं और राखी को बोलते हैं कि 14 लाख बड़ा अमाउंट है, आपको ये जोक लगता है क्या, अली चेक डिपॉज़िट करने की मंशा ज़ाहिर करते हैं लेकिन खबरों के मुताबिक़ राखी नहीं मानती और वो ये चेक लेकर फिनाले में अपनी जगह पक्की कर लेती हैं.

अगर राखी इस हफ़्ते एविक्शन से बच जाती हैं तो उनको फिनाले का फायदा मिलेगा क्योंकि खबरें ये भी आ रही हैं कि राखी को वोट्स कम मिल रहे हैं और उनके जाने की सम्भावना सबसे ज़्यादा है!

Photo Courtesy: Instagram (All Photos)

यह भी पढ़ें: Big Boss 14: राहुल वैद्य को मिलेगा वैलेंटाइन के दिन सरप्राइज़, दिशा परमार करेंगी घर में एंट्री! (BB14: Rahul Vaidya’s Girlfriend Disha Parmar To Enter The House On Valentine’s Day)

Geeta Sharma

Recent Posts

कद्दू के उपयोगी घरेलू नुस्ख़े (Useful home remedies of pumpkin)

कद्दू में विटामिन ए, सी व ई के साथ-साथ फाइबर, पोटैशियम, बीटा-कैरोटीन पाए जाते हैं,…

July 5, 2025

काजोल- यहां हर‌ फ़ैसला एक कुर्बानी है… (Kajol- Yahaan har faisla ek kurbani hai…)

- 'मां' एक माइथोलॉजिकल हॉरर मूवी है. इसमें मैं लोगों को इतना डराउंगी... इतना डराउंगी…

July 5, 2025

पुरुषों के इन हेल्थ सिग्नल्स को न करें नज़रअंदाज़ (Men’s health: Critical symptoms that should never be ignored)

पत्नी, बच्चों और घर के दूसरे सदस्यों के जरा-सा बीमार पड़ने पर अक्सर पुरुष तुरंत…

July 5, 2025

कहानी- वे दोनों‌ (Short Story- Ve Dono)

"बाकी जो समय बचेगा, उसमें हम दोनों पुराने दिनों के सहारे जी लिया करेंगे." "ठीक…

July 5, 2025
© Merisaheli