‘कैटरीना से तुलना कर मुझे फैटरीना कहा जाता था…’ बॉडी शेमिंग पर ज़रीन खान का दर्द! (‘I Was Called Fatrina’ Zareen Khan On Body Shaming)

ज़रीन खान ने जब साल 2010 में फ़िल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था, तो हर जगह ये बात सुर्खियाँ बन गई थीं क्योंकि उनकीतुलना कैटरीना कैफ़ से होने लगी थी. सभी कहते थे ये तो कैटरीना की हमशक्ल है. लेकिन जैसे-जैसे समय बीता तो बातज़रीन के शरीर और वज़न पर आ गई. ज़रीन को मोटीरीना या फ़ैटरीना कहा जाने लगा. वर्ना सलमान खान जैसे सुपर स्टारके साथ लॉन्च होने के बाद और अपने काम के लिए सराहे जाने के बाद भी आख़िर क्यों ज़रीन खान को वो मुक़ाम नहींमिल सका जिसकी वो हक़दार थीं.

ज़रीन ने एक वेब पोर्टल को दिए इंटरव्यू में अपना दर्द साझा किया, वो बोलीं- वीर में मुझे वज़न बढ़ाना था क्योंकि वोबीती सदी की कहानी पर आधारित थी और मुझे उस समय की रानी की भूमिका अदा करनी थी. लेकिन मेरे काम पर ध्यानदेने की बजाय लोग मेरे शरीर और वज़न पर ध्यान देने लगे. मुझे ना तो अच्छे रोल्स ऑफ़र हुए ना ही किसी ने मेरे काम केबारे में कुछ ज़्यादा कहा और लिखा. यहां तक कि इवेंट्स में भी जाने पर मेरे बारे में कुछ अच्छा नहीं लिखा जाता था. बहुतनेगटिविटी फैलाई गई. मुझे फ़ैटरीना कहा जाता था.

इन बातों ने ज़ाहिर है मुझे प्रभावित किया और मैंने अपने शरीर पर काम करना शुरू किया. मेरा बॉडी स्ट्रक्चर वाइड है औरमैं अपनी बोंस को कट ऑफ़ नहीं कर सकती. लेकिन 40 किलो वज़न कम करने के बाद भी लोग सिर्फ़ बुरी बातें ही लिखतेथे. मैं मानसिक रूप से काफ़ी परेशान थी, लेकिन फिर मैं समझ गई कि ये फ़ितरत है जो नहीं बदलेगी, मैं चाहे खुद कोकितना ही टॉर्चर कर लूं, कितनी ही एक्सरसाइज़ कर लूं, लोग वहीं के वहीं अटके रहेंगे. यही बात मेरा संबल बनी और मैंनेखुद को टूटने नहीं दिया. मैंने यही सोचा कि क्यों किसी के कहने पर मैं अपनी तुलना किसी और से करूं

यह भी पढ़ें: शादी के बाद वेडिंग पार्टी में भी रिया कपूर ने चुना वाइट गाउन, न मांग में सिंदूर, न गले में मंगलसूत्र, पर दिखीं परियों-सी हसीन, रिया ने लिखा- मैं हूं हैप्पी दुल्हन! (Rhea Kapoor Looks Elegant & Mesmerising In Her Wedding Party Gown, See Pictures)

दरअसल यहां कोई आपको आपका टैलेंट दिखाने का मौक़ा ही नहीं देना चाहता, ये एक ख़तरनाक सर्कल है. लोग आपकोजज करने लगते हैं और फिर एक ही तरह के रोल्स मिलने लगते हैं. 

उस वक़्त मीडिया ने ही मेरी ऐसी छवि बना डाली कि मैं कैट की हमशकल हूं और इसी तुलना ने मेरा करियर ख़राब करदिया. मैं आज तक उस छवि से बाहर नहीं आ पाई. किसी की हमशकल होना भला कौन पसंद करेगा लेकिन लोग ऐसे हैंकि जो उन्हें बताया जाता है उसी पर भरोसा करने लगते हैं और उस वक़्त ना तो मुझे मीडिया से इतना बात करने का मौक़ामिला था और ना ही सोशल मीडिया इतना आगे था कि मैं ये छवि तोड़ पाती, बस लोग मुझे दूसरी कैटरीना समझकरअपनी अपेक्षाएं करने लगे और मुझे गंभीर रोल मिले ही नहीं.

मैं नहीं जानती मेरी तुलना कैटरीना से कब और कहां से शुरू हुई लेकिन इस बात ने मुझे सुर्खियों में ला दिया पर मुझे येतुलना पसंद नहीं, मेरे लिए ये नुक़सान दायक ही साबित हुई. मुझे काफ़ी समय तक काम भी नहीं मिला और जो मिलाउसके लिए भी काफ़ी संघर्ष करना पड़ा. लेकिन मैं मानसिक रूप आस मज़बूत हूं और इसीलिए मैंने अपनी आलोचनाओंको खुद पर हावी नहीं होने दिया.

Photo Courtesy: Instagram

यह भी पढ़ें: ‘कुंडली भाग्य’ फेम धीरज धूपर और पत्नी विन्नी अरोड़ा लेह में एन्जॉय कर रहे हैं वेकेशन, खूबसूरत फोटोज़ हुईं वायरल (‘Kundali Bhagya’ Fame Dheeraj Dhoopar and Wife Vinny Arora Are Enjoying Vacation in Leh, Beautiful Photos Goes Viral)

Geeta Sharma

Share
Published by
Geeta Sharma

Recent Posts

कद्दू के उपयोगी घरेलू नुस्ख़े (Useful home remedies of pumpkin)

कद्दू में विटामिन ए, सी व ई के साथ-साथ फाइबर, पोटैशियम, बीटा-कैरोटीन पाए जाते हैं,…

July 5, 2025

काजोल- यहां हर‌ फ़ैसला एक कुर्बानी है… (Kajol- Yahaan har faisla ek kurbani hai…)

- 'मां' एक माइथोलॉजिकल हॉरर मूवी है. इसमें मैं लोगों को इतना डराउंगी... इतना डराउंगी…

July 5, 2025

पुरुषों के इन हेल्थ सिग्नल्स को न करें नज़रअंदाज़ (Men’s health: Critical symptoms that should never be ignored)

पत्नी, बच्चों और घर के दूसरे सदस्यों के जरा-सा बीमार पड़ने पर अक्सर पुरुष तुरंत…

July 5, 2025

कहानी- वे दोनों‌ (Short Story- Ve Dono)

"बाकी जो समय बचेगा, उसमें हम दोनों पुराने दिनों के सहारे जी लिया करेंगे." "ठीक…

July 5, 2025
© Merisaheli