Categories: FILMTVEntertainment

कौन बनेगा करोड़पति 13: अमिताभ बच्चन के साथ शो में हॉट सीट पर नज़र आएंगे जैकी श्रॉफ और सुनील शेट्टी (Kaun Banega Crorepati 13: Jackie Shroff and Suniel Shetty Take The Hot Seat in The Show With Amitabh Bachchan)

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन द्वारा होस्ट किए जा रहे क्विज शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 13’ को दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं. इस शो को देखने के लिए दर्शक राइट टाइम पर टीवी स्क्रीन के सामने बैठ जाते हैं और इस शो को पूरे परिवार के साथ देखते हैं. ‘केबीसी 13’ में आम लोगों के साथ-साथ फिल्मी हस्तियों के अलावा देश की जानीमानी हस्तियां भी हिस्सा लेती हैं. हॉट सीट पर बैठकर जिनसे बिग बी सवाल-जवाब करते हैं और उनकी ज़िंदगी से जुड़े दिलचस्प किस्से भी बयां करते हैं. इस बार भी केबीसी 13 की हॉट सीट पर बॉलीवुड के दो दिग्गज कलाकार नज़र आनेवाले हैं, जिनके नाम हैं सुनील शेट्टी और जैकी श्रॉफ.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

जी हां, जैकी श्रॉफ और सुनील शेट्टी जल्द ही अमिताभ बच्चन के साथ शो में हॉट सीट पर नज़र आने वाले हैं, जिसकी एक झलक सामने आई है. दरअसल, केबीसी 13 में जाने की जानकारी खुद सुनील शेट्टी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक तस्वीर शेयर करके दी है. इसके साथ उन्होंने कैप्शन लिखा है- किधर अपुन लोग? @apnabhidu #friendship #friendshipgoals #hero. बेशक इस तस्वीर को देखने के बाद अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि दोनों की मौजूदगी में यह एपिसोड कितना दिलचस्प होने वाला है. यह भी पढ़ें: KBC 13: दीपिका पादुकोण ने कहा ‘पीकू’ है उनकी पसंदीदा फिल्म, तो फराह खान ने दी उन्हें शो से बाहर जाने की धमकी (KBC 13: Deepika Padukone Says ‘Piku’ is Her Favorite Film, Farah Khan Threatens Her to Walk Out of The Show)

सुनील शेट्टी और जैकी श्रॉफ न सिर्फ बॉलीवुड के सुपरस्टार्स हैं, बल्कि दोनों काफी अच्छे दोस्त भी हैं. दोनों एक-दूसरे को काफी लंबे अरसे से जानते हैं और बॉलीवुड में ये दोनों सितारे दोस्ती का बहुत गहरा बंधन साझा करते हैं. सुनील शेट्टी द्वारा शो के सेट से फोटो शेयर किए जाने के बाद कई हस्तियों ने कहा है कि वे इस एपिसोड को देखने के लिए बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं. तनीषा मुखर्जी, संगीता बिजलानी, रोहित बोस रॉय सहित कई सेलिब्रिटीज़ ने इस एपिसोड को देखने की उत्सुकता ज़ाहिर की है.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

बता दें कि शुक्रवार स्पेशल एपिसोड में सुनील शेट्टी और जैकी श्रॉफ, अमिताभ बच्चन के साथ हॉट सीट पर बैठे हुए नज़र आएंगे. शुक्रवार के एपिसोड को शानदार शुक्रवार के नाम से भी जाना जाता है, जिसमें जानी-मानी हस्तियां किसी खास कारण से इस शो में हिस्सा लेती हैं और शो से जो धनराशि जीतते हैं उसे किसी अच्छे काम के लिए डोनेट करते हैं. इसी कड़ी में आने वाले शुक्रवार को सुनील शेट्टी और जैकी श्रॉफ हॉट सीट पर बैठकर अमिताभ बच्चन के सवालों का जवाब देंगे. यह भी पढ़ें: #KBC 13: शो में दिखा बिग बी का स्टाइलिश लुक, चर्चा में है होस्ट की टाई-बो, जानें कौन करता है KBC में अमिताभ बच्चन की स्टाइलिंग? (Stylist Behind The Tie-Bow Dashing Look For Big B In The New Season Of KBC 13)

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

गौरतलब है कि पिछले हफ्ते टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने वाले जैवलीन थ्रोवर नीरज चोपड़ा और ओलंपियन पीआर श्रीजेश शो में पहुंचे थे, जहां दोनों ने अमिताभ बच्चन के सवालों का जवाब दिया और अपने बारे में दिलचस्प बातें भी बताई. इससे पहले शो में फराह खान और दीपिका पादुकोण ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई थी. दीपिका और फराह खान की मौजूदगी वाला एपिसोड भी दर्शकों को काफी पसंद आया था.

Merisaheli Editorial Team

Recent Posts

मॉडेल आणि अभिनेत्री पूनम पांडेच्या मुंबईतील अपार्टमेंटला आग, अपार्टमेंट जळून खाक; पाळीव श्वानाला वाचवण्यात यश (Fire breaks out in Poonam Pandeys high rise building actress pet dog rescued)

अभिनेत्री आणि मॉडेल पूनम पांडे ही नेहमीच तिच्या फोटो आणि व्हिडिओमुळे चर्चेत असते. मात्र नुकतीच…

September 16, 2023

कहानी- वेदना (Short Story- Vedna)

"मांजी मैं भी गर्व से सिर ऊंचा करती, आंसुओं के समंदर को पी जाती, अपने…

September 16, 2023

गणेशोत्सवातील आरत्या कुणी रचल्या? त्या मागची गोष्ट काय? याचा उलगडा करणारा वेगळा कार्यक्रम (A Special Program Explaining The Stories Behind Various Prayers Of Ganeshotsav Will Telecast Soon)

गणपती बाप्पाच्या आगमनासाठी आता अवघे काही दिवस उरले आहेत. भक्तीमय वातावरणाने भारावून टाकणारे हे १०…

September 16, 2023
© Merisaheli