Close

KBC 13: दीपिका पादुकोण ने कहा ‘पीकू’ है उनकी पसंदीदा फिल्म, तो फराह खान ने दी उन्हें शो से बाहर जाने की धमकी (KBC 13: Deepika Padukone Says ‘Piku’ is Her Favorite Film, Farah Khan Threatens Her to Walk Out of The Show)

'कौन बनेगा करोड़पति 13' के शानदार शुक्रवार एपिसोड में स्पेशल गेस्ट के तौर पर बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण और फराह खान नज़र आएंगी. शो के सेट पर दोनों होस्ट अमिताभ बच्चन के साथ गणेश चतुर्ती सेलिब्रेट करती नज़र आएंगी. सोनी टीवी के इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किए गए नए प्रोमो में दीपिका पादुकोण कहती हैं कि 'पीकू' उनकी पसंदीदा फिल्म है, तो फराह खान सभी को 'केबीसी 13' से बाहर निकलने की धमकी देती हुई दिखाई दे रही हैं.

Deepika Padukone
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

'कौन बनेगा करोड़पति 13' में अमिताभ बच्चन के साथ दीपिका पादुकोण और फराह खान खूब मस्ती करेंगी. एक नए प्रोमो में दीपिका और फराह गणपति बाप्पा की प्रतिमा को थामे हुए सेट पर एंट्री करती हैं. दीपिका का कहना है कि वो फराह और बिग बी के लिए एक-एक गणेश मूर्ति लेकर आई हैं. उन्हें यह कहते हुए सुना जा सकता है कि आज मैं जो कुछ भी हूं, जो कुछ भी मैंने हासिल किया है. एक्टिंग और क्राफ्ट सीखा है वो फराह मैम की वजह से है. यह भी पढ़ें: #KBC 13: शो में दिखा बिग बी का स्टाइलिश लुक, चर्चा में है होस्ट की टाई-बो, जानें कौन करता है KBC में अमिताभ बच्चन की स्टाइलिंग? (Stylist Behind The Tie-Bow Dashing Look For Big B In The New Season Of KBC 13)

Deepika Padukone
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
Deepika Padukone
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

दीपिका आगे कहती हैं कि अमित जी मेरे ऑनस्क्रीन बाबा हैं. सभी जानते हैं कि हमने साथ में 'पीकू' नाम की एक फिल्म की थी और आज भी जब लोग मुझसे पूछते हैं कि मेरी पसंदीदा फिल्म कौन सी है तो मैं हमेशा 'पीकू' कहती हूं. फराह ने चुटकी लेते हुए कहा कि मैं अभी बाहर जा रही हूं, फिर अमिताभ बच्चन भी कहते हैं- और मैं भी बाहर जा रहा हूं. आपको इस शो में झूठ बोलने की अनुमति नहीं है.

हालांकि फराह कहती हैं- सर मैं बाहर जा रही हूं. वह मेरी तारीफ कर रही है और 'पीकू' को अपनी पसंदीदा फिल्म बता रही हैं. इसके बाद दीपिका दर्शकों से कहती हैं कि उन्हें बताएं कि उनके द्वारा अभिनीत उनकी पसंदीदा फिल्म कौन सी है. फराह उनकी तरफ से चिल्लाई 'ओम शांति ओम.' इसके बाद दीपिका कहती हैं कि 'ओम शांति ओम' और 'पीकू' दोनों ही उनकी पसंदीदा फिल्में हैं.

Deepika Padukone
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

एक अन्य प्रोमो में दीपिका पादुकोण और फराह खान को अमिताभ बच्चन के साथ गाला समय बिताते देखा गया. प्रोमो में अमिताभ फराह खान से पूछते नजर आ रहे हैं कि उन्होंने उन्हें कभी अपनी किसी फिल्म में क्यों नहीं लिया. जिस पर वह कहती हैं कि उनके साथ काम करने हर किसी का सपना होता है. वह फिर उन्हें दीपिका के साथ एक सीन करने के लिए कहती हैं. बिग बी और दीपिका 'फिल्म ओम शांति ओम' के एक सीन को रिक्रिएट करते हैं. सीन को परफॉर्म करते हुए बिग बी अपनी हरकतों से सभी को मदहोश कर देते हैं.

Deepika Padukone
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
Deepika Padukone
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

सोनी टीवी के आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल ने प्रोमो शेयर किया और इसे कैप्शन दिया- फराह ले रही हैं अब सर का ऑडिशन को-एक्ट्रेस दीपिका के संग. क्या वो होंगे इस ऑडिशन में पास? देखिए इस ऑडिशन के मज़ेदार पल को केबीसी 13 के शानदार शुक्रवार स्पेशल एपिसोड में, 10 सितंबर रात 9 बजे, सिर्फ सोनी पर… यह भी पढ़ें: KBC 13: सेट पर कंटेस्टेंट को अमिताभ से बनाए रखनी होगी दूरी, ब्लैक एंड व्हाइट कपड़े पहनने पर भी पाबंदी (KBC 13: Contestents Have To maintain Physical Distancing From Amitabh Bachchan, Even Wearing Black And White Clothes Is Prohibited)

दीपिका पादुकोण ने साल 2007 में फराह खान के निर्देशन में बनी फिल्म 'ओम शांति ओम' से शाहरुख खान के साथ एक्टिंग की शुरुआत की. फिल्म में उनका डबल रोल था. दूसरी ओर दीपिका ने अमिताभ बच्चन के साथ 'पीकू' में काम किया है और 'द इंटर्न' के भारतीय रूपांतरण के लिए उनके साथ फिर से जुड़ने के लिए तैयार हैं. मूल फिल्म में रॉबर्ट डिनीरो और ऐनी हैथवे ने अभिनय किया था.

Share this article