युवराज सिंह ने अपनी एक्स गर्लफ्रेंड की बिकिनी पिक पर मज़ेदार कमेंट कर किया उसे ट्रोल! (Kim Sharma Shares A Hot Bikini Picture, Ex-Boyfriend Yuvraj Singh Hilariously Trolls Her!)

सभी जानते हैं किम शर्मा और युवराज सिंह कभी एक दूसरे के प्यार में गिरफ़्तार थे. दोनों की ट्यूनिंग भी बहुत अच्छी थी और सभी को लगता था कि ये रिश्ता शादी तक ज़रूर जाएगा, लेकिन ऐसा हो ना सका और दोनों के रास्ते अलग हो गए. इसके बाद भी दोनों की दोस्ती क़ायम रही और किम युवि की शादी में भी पहुँची थीं.

दोनों अक्सर सोशल मीडिया पर एक दूसरे की पोस्ट पर कमेंट भी करते हैं और ऐसा ही मज़ेदार क़िस्सा हाल ही में हुआ जहां किम ने अपनी एक थ्रो बैक पिक इंस्टाग्राम पर शेयर की थी, जिसमें किम ने सेक्सी बिकिनी पहनी हुई थी और वो गोआ के बीच पर लहरों को देख रही थीं. किम ने मल्टी कलर बिकिनी पहनी हुई थी और उन्होंने कैप्शन दिया था कि बीच पर एक दिन गुज़ारने से बेहतर और क्या हो सकता है.

इस तस्वीर पर लोगों के काफ़ी अच्छे कमेंट्स भी आ रहे थे. इसी बीच युवराज का कमेंट आया और सबको हंसा और गुदगुदा के चला गया.

युवराज ने लिखा है- गांव बसा नहीं, बस्ता लेके पहुंच गई मैडम!

किम भी कहां पीछे रहने वाली थीं, उन्होंने भी जवाब दिया कि इंग्लिश प्लीज़!

जहां तक बात किम और युवि के ब्रेकअप की करें तो बताया जाता है कि युवि की मां इस रिश्ते के लिए तैयार नहीं थीं. किम जहां अब सिंगल लाइफ़ बिता रही हैं वहीं युवराज हेज़ल के साथ खुश हैं, लेकिन किम और युवि की दोस्ती इतनी अच्छी है कि पिछले साल युवराज की रिटायरमेंट पार्टी में भी किम शामिल हुई थीं.

वहीं युवि का सेंस ऑफ ह्यूमर भी सब जानते हैं कितना अच्छा है और वो किम की खिंचाई करने का मौक़ा फिर कैसे छोड़ देते.

आप भी देखें किम की वो तस्वीर-

और किम ही नहीं युवि अपने सभी दोस्तों की ऐसे ही खिंचाई करते हैं. सानिया मिर्ज़ा भी युवि की अच्छी दोस्त हैं और उनकी खिंचाई भी युवि खूब करते हैं.

युवि सानिया को तीखी मिर्ची कहकर बुलाते हैं और वहीं जन्मदिन के मेसेज पर सानिया ने भी प्यार से युवि को मोटू लिखा.

यह भी पढ़ें: अयोध्या की रामलीला: मंचन के दौरान अंगद बने मनोज तिवारी अंग्रेज़ी में बोल पड़े- एक सेकंड… हुए बुरी तरह ट्रोल! (Manoj Tiwari Saying ‘Ek Second’ And ‘Team Ka Bandar’ At Ayodhya’s Ramlila, Now Being Trolled)

Geeta Sharma

Recent Posts

बिग बींसोबत लग्नानंतरही बच्चन आडनाव लावायला तयार नव्हता जया (When Jaya did not use Bachchan surname in her films after tying knot with Amitabh Bachchan)

जया बच्चन नेहमीच आपल्या रागामुळे चर्चेत असतात. त्याचा राग कधी उफाळून येईल आणि त्याचा राग…

September 21, 2024

क्या आपकी राशि को मिल रहा है पितृ पक्ष का आशीर्वाद? जानें क्या करें और क्या न करें! (Is Your Zodiac Sign Getting The Blessings Of Pitru Paksha? Know What To Do And What Not To Do!)

पितृ पक्ष का समय अपने पूर्वजों को श्रद्धांजलि अर्पित करने का महत्वपूर्ण अवसर है, जो…

September 20, 2024

कहानी- अखंड सौभाग्यवती भव (Short Story- Akhand Saubhagyawati Bhav)

बहू के हाथ बालों पर फिसलते रहे और अम्मा रोती रहीं. जाने क्यों, आज रुलाई…

September 20, 2024

केवळ दारु पिण्यासाठी गोविंदाच्या पत्नीने स्विकारलेला ख्रिश्चन धर्म (Govinda’s Wife Secretly Changed Her Religion For Drinking Wine)

बॉलीवूड इंडस्ट्रीतील हिरो नंबर 1, अनेक ब्लॉकबस्टर चित्रपटांमध्ये काम केलेला गोविंदा आज भलेही चित्रपटांपासून दूर…

September 20, 2024

‘मानवत मर्डर्स’मध्‍ये आशुतोष गोवारीकर प्रसिद्ध डिटेक्टिव्‍ह रमाकांत एस. कुलकर्णीच्‍या प्रमुख भूमिकेत ( Director Producer Ashutosh Govarikar Play Detective Roll In Manvat Murders)

सोनी लिव्‍ह रोमांचक क्राइम थ्रिलर सिरीज ‘मानवत मर्डर्स' घेऊन येत आहे. ही सिरीज सर्वात भयानक…

September 20, 2024

जेव्हा राहाने पहिल्यांदाच पोटात असताना लाथ मारलेली…. आलियाने सांगितला किस्सा (When Raha Kicked Mumma Alia Bhatt First Time During Pregnancy)

आलिया भट्ट सध्या तिच्या आगामी 'जिगरा' चित्रपटामुळे चर्चेत आहे. या चित्रपटातून ती निर्माती म्हणून पदार्पण…

September 20, 2024
© Merisaheli