Categories: TVEntertainment

#Watch: पति संग हनीमून मनाने पहुंची ‘कुंडली भाग्य’ एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या, प्रिंटेड ब्लैक ड्रेस में मालदीव्स से शेयर की हॉट फोटोज़ और मस्ती करते हुए वीडियो (‘Kundali Bhagya’ Actress Shraddha Arya’s Shares Sizzling Honeymoon Photos And Video From Maldives)

पॉप्युलर टीवी एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या पिछले महीने ही अपने बॉयफ्रेंड राहुल नागल के साथ शादी के बंधन में बंधी हैं. आजकल नईनवेली दुल्हन अपने पोस्ट मैरिज फेज को एन्जॉय कर रही है. भीड़भाड़ वाली दुनिया से दूर निकलकर मालदीव्स में हनीमून मना रही है. हाल ही में श्रद्धा आर्या बीच पर वेकेशन का मज़ा लेते हुए दिखाई दी, जिसकी कुछ झलकियां एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं.

एक्ट्रेस ने बीच पर अपने रोमांटिक डिनर और बीच विजिट की खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट की है. फ्लोरल प्रिंट वाली ब्लैक कलर की शॉर्ट ड्रेस के साथ लाल रंग की चूड़ियां पहने हुए इन तस्वीरों में एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत लग रही है. अलग-अलग एक्शन में पोज़ देते हुए श्रद्धा ने हैट को कैरी किया है. नईनवेली दुल्हन की आकर्षक तस्वीरों को देखकर आप भी खुश हो जाएंगे.

‘कुंडली भाग्य ‘की प्रीता उर्फ़ श्रद्धा आर्या ने अपने हनीमून की इन खूबसूरत तस्वीरों को शेयर करते हुए कैप्शन लिखा, ‘दुनिया से छिपकर यहां जन्नत में!!!’  एक्ट्रेस ब्लैक कलर के शॉर्ट फ्लोरल आउटफिट में काफी सिजलिंग लग रही हैं.

श्रद्धा ने हालिया ही अपने हनीमून का एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इस वीडियो में एक्ट्रेस प्रिंटेड व्हाइट बिकिनी पहने हुए काओमा लम्बाडा की धुन पर थिरकती हुई देखी जा सकती है. वीडियो को शेयर करते हुए श्रद्धा आर्या ने कैप्शन लिखा, “हॉलिडे हैट ऑन!!!”

एक्ट्रेस ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज में कुछ ओर तस्वीरें भी पोस्ट की है-

और भी पढें: केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की बेटी शैनेल ईरानी ने अपने बॉयफ्रेंड अर्जुन भल्ला संग की सगाई, होनेवाली सास ने सोशल मीडिया पर दामाद को दी ये फनी वार्निंग (Union Minister Smriti Irani’s Daughter Shanelle Irani Engaged With Boyfriend Arjun Bhalla)

Poonam Sharma

Share
Published by
Poonam Sharma

Recent Posts

रिश्तों में क्यों बढ़ रहा है इमोशनल एब्यूज़? (Why is emotional abuse increasing in relationships?)

रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…

July 3, 2025

कहानी- वो लड़की कम हंसती है… (Short Story- Who Ladki Kam Hasti Hai…)

नेहा शर्मा “सब मुस्कुराते हैं, कोई खुल कर तो कोई चुपचाप और चुपचाप वाली मुस्कुराहट…

July 3, 2025

आपके मोबाइल की बैटरी की सबसे ज़्यादा खपत करते हैं ये ऐप्स (These Apps Drain Your Phone’s Battery the Most)

आपके पास चाहे कितना भी महंगा और लेटेस्ट फीचर्स वाला स्मार्टफोन क्यों न हो, लेकिन…

July 2, 2025
© Merisaheli