Relationship & Romance

पहला अफेयर- स्क्रिबलिंग डे (Love Story- Scribbling Day)

तुम बाजू पर लिखने लगी थी, तो मैंने कहा, “यहां नहीं, ऊपर दिल पर…” ये सुनते ही पहली बार तुम्हारी नज़रें शर्म से झुकी थीं और तुम भावी जीवन के लिए शुभकामनाएं लिख कर वहां से चली गईं.

घर से ऑफिस तक के रास्ते में मेरा स्कूल, मेरे बचपन का स्कूल बीच में आता था. मैं रोज़ स्कूल देखता, तो अपने स्कूल के वो मस्ती भरे दिन दिलो-दिमाग़ पर छा जाते. सच कुछ देर के लिए ही सही, किंतु जीवन की सभी परेशानियों को भूल कर हृदय सुकून और चेहरा मुस्कुराहट से भर जाता था.
ऑफिस जाने के लिए घर से निकला ही था कि कुछ दूर जाकर स्कूल के सामने गाड़ी ख़राब हो गई. ड्राइवर गाड़ी ठीक करने लगा और मैं वही स्कूल गेट के सामने बने चबूतरे पर बैठ गया. सामने स्कूल के बच्चों की भीड़ ख़ूब हो-हल्ला करते हुए एक-दूसरे की कमीज़ पर कुछ लिख रहे थे.
‘लगता है आज बारहवीं कक्षा के बच्चों का स्क्रिबलिंग डे है.’ उन्हें यूं एक-दूसरे की कमीज़ पर स्क्रिबल करते देख मेरे चेहरे पर मुस्कुराहट आ गई. मन-मस्तिष्क पर यादों के बादल छा गए और तुम और तुम्हारी वो झुकी नज़रें उन बादलों की रिमझिम बारिश में मुझे भिगोने लगीं और तुम मुझे याद आने लगीं.

यह भी पढ़ें: पहला अफेयर- एक मुलाक़ात… (Love Story- Ek Mulaqat…)

मुझे याद है वो ग्यारहवीं कक्षा का प्रथम दिन था. मैं अपने दोस्तों के साथ बातों में मशगूल था कि तभी ‘मे आई कम इन मैम.’ की मीठी सी मासूम आवाज़ ने बातों का सिलसिला तोड़ा. तुम क्लास के दरवाज़े पर खड़ी मैम से पूछ रही थीं. तुम्हें देखकर मैं अपने आपको भूल गया था. तुम्हारा मासूम और ख़ूबसूरत चेहरा पहली ही नज़र में मेरे दिल में उतर गया था.
मैंने तुम्हें दोस्त बनाने का भरसक प्रयत्न किया, किंतु तुम सिर्फ़ एक सहपाठी की सीमा में रही. बारहवीं तक आते-आते शायद इतना तो तुम्हें पता चल गया था कि मैं तुम्हें पसंद करता हूं, पर तुम जान-बूझकर इस बात से अनजान बनी रही.
समय के साथ हम बारहवीं कक्षा के अंतिम दिन तक पहुंच गए. उस दिन स्क्रिबलिंग डे था. स्क्रिबलिंग डे बारहवीं कक्षा के बच्चों के लिए जीवन का सबसे यादगार और अनमोल दिन… ऐसा दिन जिसमें सभी मित्र एक-दूसरे की कमीज़ पर अपनी अमिट छाप छोड़ते हैं. एक-दूसरे के लिए संदेश लिखते हैं कुछ आने वाली बोर्ड की परीक्षाओं के लिए गुड लक संदेश लिखते हैं… कुछ भावी जीवन के लिए शुभकामनाएं संदेश लिखते हैं… कुछ सदैव मित्रता निभाने के लिए और कोई अपने प्रियतम के लिए प्रेम संदेश.

यह भी पढ़ें: लव स्टोरी: हरसिंगार के फूल (Love Story: Harsingar Ke Phool)

सभी बच्चे उत्साहित भी थे और दुखी भी. उत्साहित इसलिए, क्योंकि सभी अपने जीवन का नया अध्याय आरंभ करने वाले थे और दुखी इसलिए कि ये मस्ती भरी स्कूल लाइफ को विराम लग गया था और सभी एक-दूसरे से बिछड़ रहे थे.
सभी एक-दूसरे की कमीज़ पर संदेश लिख रहे थे, पर मेरी निगाहें तो बस तुम पर थीं. मैं सबसे पहले तुमसे संदेश लिखवाना चाहता था. मैं तुम्हारे पास गया और झिझकते हुए कहा, “प्लीज़ मेरी कमीज़ पर भी लिख दो…”
तुम बाजू पर लिखने लगी थी, तो मैंने कहा, “यहां नहीं, ऊपर दिल पर…” ये सुनते ही पहली बार तुम्हारी नज़रें शर्म से झुकी थीं और तुम भावी जीवन के लिए शुभकामनाएं लिख कर वहां से चली गईं.
वक़्त के साथ हम सभी अपने-अपने जीवन में मशगूल हो गए, पर मेरा पहला प्यार और तुम्हारी वो झुकी नज़रें आज भी मेरे हृदय में सुरक्षित हैं क्यूंकि पहला प्यार तो अमिट होता है.

– कीर्ति जैन


यह भी पढ़ें: लव स्टोरी: रेत अभी प्यासी है… (Love Story: Ret Abhi Pyasi Hai)

Photo Courtesy: Freepik

अभी सबस्क्राइब करें मेरी सहेली का एक साल का डिजिटल एडिशन सिर्फ़ ₹599 और पाएं ₹1000 का कलरएसेंस कॉस्मेटिक्स का गिफ्ट वाउचर.

Usha Gupta

Recent Posts

दिशा परमारने शेअर केले नव्यासोबतचे गोड फोटो, मायलेकीची जोडी पाहून खुश झाले प्रेक्षक (Disha Parmar Shares Cutest Pics With Daughter Navya, Writes – Main Aur Meri Parchhai)

'वो अपना सा' या टीव्ही मालिकेतून चाहत्यांच्या मनावर राज्य करणारी दिशा परमार ही एक लोकप्रिय…

February 14, 2025

छावाच्या सेटवरुन या दोन गोष्टी घेऊन गेला विकी कौशल, कतरिनाही झाली खुश (Vicky Kaushal Revealed Katrina Kaif As Happy When He Brought This Home From Chhaava Sets )

विकी कौशल सध्या त्याच्या आगामी 'छावा' चित्रपटाच्या प्रमोशनमध्ये व्यस्त आहे. या संदर्भात तो सतत मुलाखती…

February 14, 2025

शेवटच्‍या क्षणी व्‍हॅलेंटाइन्‍स डेचे नियोजन करत आहात? व्हिसाच्‍या या टिप्‍सचा वापर करा (Planning a last-minute Valentine’s Day? Use these visa tips)

परिपूर्ण व्‍हॅलेंटाइन्‍स डे गेटवेचे नियोजन करण्‍यासाठी वेळ नाही आहे का? व्हिसा अधिक बचत करणाऱ्या टिप्‍स…

February 14, 2025

“बाईपण भारी देवा” महिला दिनाच्या दिवशी पुन्हा येणार प्रेक्षकांच्या भेटीस! सिनेमागृहांत re -release होणारा पहिला वहिला मराठी चित्रपट! ( Baipan Bhari Deva Movie Rerelease In theater At Womans Day)

जिओ स्टुडिओज प्रस्तुत आणि केदार शिंदे दिग्दर्शित मराठीतला ब्लॉकबस्टर चित्रपट बाईपण भारी देवा पुन्हा सिनेमागृहांत…

February 14, 2025

चिकी चिकी बुबूम बुम सिनेमात प्राजक्ता माळीचा अनोखा अंदाज ( prajakta mali new movie chiki chiki bubum boom With Swapnil Joshi And Prarthana Behere)

अभिनय, नृत्य व निर्माती अशा विविध भूमिकेतून अभिनेत्री प्राजक्ता माळीने स्वत:ची वेगळी ओळख निर्माण केली…

February 14, 2025

रिश्ते को कैसे बचाएं एक्पायरी डेट से (How To Save A Relationship From Expiry Date)

मॉडर्नाइजेशन के इस दौर में हर चीज़ के मायने बदल रहे हैं, रिश्तों के भी.…

February 14, 2025
© Merisaheli