Close

माधुरी दीक्षित ने सिखाए सेल्फ मेकअप के आसान टिप्स, एक्ट्रेस शेयर किया ये वीडियो, बताया अपना डेली मेकअप रूटीन (Madhuri Dixit Shares A Makeup Tutorial Video, Actress Reveals Her Everyday Makeup Routine)

माधुरी दीक्षित की खूबसूरती के लाखों दीवाने हैं, पर क्या आप जानते हैं माधुरी की खूबसूरती का राज़? माधुरी दीक्षित ने वीडियो शेयर कर खुद बताया अपना मेकअप रूटीन. बताए सेल्फ मेकअप के आसान टिप्स.

Madhuri Dixit

माधुरी दीक्षित इन दिनों अपनी फैमिली के साथ मालदीव में हॉलिडेज़ पर हैं. माधुरी ने इंस्टाग्राम पर मालदीव वेकेशन की खूबसूरत फोटो शेयर की हैं. इन फोटोज़ में माधुरी बेहद खूबसूरत और स्टाइलिश नज़र आ रही हैं. माधुरी की ये फोटो देखकर फैन्स ने उनकी जमकर तारीफ की है. माधुरी दीक्षित की फोटोज़ देखकर कोई नहीं कह सकता कि उनकी उम्र 50 से ज्यादा है. इस फोटो में माधुरी दीक्षित ने डेनिम हॉट पैंट, प्रिंटेड शर्ट और हैट पहनी है. माधुरी का ये लुक काफी स्टाइलिश है.

Madhuri Dixit

माधुरी दीक्षित ने मालदीव में हॉलिडेज़ से एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें वो फैन्स की मालदीव का खूबसूरत नज़ारा दिखा रही हैं. वीडियो देखकर पता चल रहा है कि माधुरी दीक्षित बीच पर खूब इंजॉय कर रही हैं. इस वीडियो में माधुरी ने ब्लू टीशर्ट और हैट पहनी है, इस लुक में माधुरी बहुत यंग और खूबसूरत नज़र आ रही हैं.

माधुरी दीक्षित के साथ ही उनके पति डॉक्टर श्रीराम नेने ने भी मालदीव में परिवार के साथ एंजॉय करते हुए फोटो और वीडियो शेयर किए हैं. आप भी देखिए माधुरी दीक्षित के परिवार की ये खूबसूरत फोटोज़ और वीडियो.

यह भी पढ़ें: माधुरी दीक्षित की नज़ाकत पर फैन्स ने कहा माशाअल्लाह! माधुरी ने बताया अपनी खूबसूरती का राज़ (Beauty Secrets Of Dhak-Dhak Girl Madhuri Dixit)

माधुरी दीक्षित की खूबसूरती का राज़ जानने के लिए सभी लोग बेताब रहते हैं. फैन्स को अपनी खूबसूरती का राज़ बताने के लिए माधुरी दीक्षित ने एक मेकअप टूटोरियल वीडियो शेयर किया है और वीडियो में अपना मेकअप रूटीन बताया है. ये मेकअप वीडियो शेयर करते हुए माधुरी दीक्षित ने लिखा है, "आप में से बहुत से लोग इसके बारे में पूछ रहे हैं, तो अब आप इसे यहां देख सकते हैं… मेरा डेली मेकअप रूटीन देखने के लिए यूट्यूब पर जाएं, जहां मैंने डेली मेकअप के आसान टिप्स और ट्रिक्स बताए हैं." आप भी देखिए माधुरी दीक्षित का ये वीडियो, जो उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है.

यह भी पढ़ें: धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित के बारे में ये 10 बातें नहीं जानते होंगे आप (10 Things You May Not Know About Dhak Dhak Girl Madhuri Dixit)

आपको माधुरी दीक्षित का डेली मेकअप रूटीन बताने के लिए हम यहां पर उनका यूट्यूब वीडियो भी शेयर कर रहे हैं, ताकि आप माधुरी के मेकअप टिप्स अच्छी तरह देख सकें.

Share this article