Categories: FILMEntertainment

कोविड-19 पॉज़िटिव होने के बाद क्वारंटाइन में हैं कृति सेनन, अपनी और एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की फ़िल्म ‘राब्ता’ देखकर बिता रही हैं समय (Kriti Sanon Watches Her and Late Actor Sushant Singh Rajput Movie ‘Raabta’ during her Quarantine Period)

धर्मा प्रोडक्शन की फ़िल्म ‘जुग जुग जियो’ के स्टारकास्ट नीतू कपूर और वरुण धवन के कोरोना संक्रमित होने की ख़बर सुर्खियों में आने के बाद एक्ट्रेस कृति सेनन और मनीष पॉल के भी कोविड-19 पॉजिटिव होने की ख़बर सामने आई. दरअसल, बॉलीवुड की चुलबुली एक्ट्रेस कृति सेनन ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट के ज़रिए बुधवार को अपने कोरोना पॉजिटिव होने की ख़बर कंफर्म की, फिर वो सुरक्षा उपायों के तहत क्वारंटाइन में चली गईं. फिलहाल एक्ट्रेस क्वारंटनान में हैं और इस समय को बिताने के लिए उन्होंने एक अनोखा तरीका निकाला है. उन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरीज़ पर क्वारंटाइन पीरियड की एक झलक शेयर की, जिसमें वो अपनी और दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की फ़िल्म ‘राब्ता’ देख रही थीं.

कृति सेनन की इंस्टा स्टोरी देखकर तो ऐसा लग रहा है जैसे वो ‘राब्ता’ फ़िल्म देखकर अपना क्वारंटाइन समय बिता रही हैं. इस फ़िल्म में दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत और कृति सेनन लीड रोल में नज़र आए थे. कृति ने जो स्क्रीनशॉट शेयर किया है उसमें कृति और एसएसआर नज़र आ रहे हैं. अपनी इंस्टा स्टोरी में एक्ट्रेस ने लंबे समय बाद इस फ़िल्म को देखने का जिक्र किया है.

फिल्म राब्ता में सुशांत सिंह राजपूत ने शिव की भूमिका निभाई थी, जबकि कृति सेनन ने सायरा का किरदार अदा किया था. एक्ट्रेस ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा- ‘शिव और सायरा आफ्टर एजेस! जस्ट…’ उनकी इंस्टा स्टोरी को देखकर कोई भी यह समझ सकता है कि एक्ट्रेस अपने कंफर्टेबल बेड पर लेटकर इस फिल्म को देखकर अपना क्वारंटाइन समय बिता रही हैं. यह भी पढ़ें: एक्ट्रेस रानी मुखर्जी ने सेलिब्रेट किया बेटी आदिरा का बर्थडे, यश-रूही, लक्ष्य और अन्य स्टार किड्स ने बढ़ाई पार्टी की रौनक (Actress Rani Mukherjee Celebrates Daughter Adira’s Birthday, Yash-Roohi, Laksshya, Other Star Kids Attend Birthday Bash)

ज्ञात हो कि कृति सेनन और दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की डेटिंग ख़बरें उस वक्त सुर्खियों में आई थीं, जब वे फ़िल्म ‘राब्ता’ की शूटिंग कर रहे थे. दोनों के अफेयर की ख़बरों ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में काफी सुर्खियां बटोरीं, लेकिन फिर कुछ समय बाद एक्टर की लाइफ में रिया चक्रवर्ती की एंट्री हो गई और उनका नाम रिया के साथ जुड़ गया. बता दें कि सुशांत के निधन के बाद कृति सेनन को उनके अंतिम संस्कार में देखा गया था. सुशांत का निधन 14 जून 2020 को मुंबई में उनके फ्लैट में हुआ था.

दरअसल, एक्ट्रेस ने बुधवार को अपने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए अपने फैन्स को कोविड-19 पॉज़िटिव होने की जानकारी दी थी. उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा कि चिंता करने वाली कोई बात नहीं, क्योंकि मैं ठीक महसूस कर रही हूं. बीएमसी और डॉक्टर की सलाह के अनुसार एहतियाती उपाय कर रही हूं. इसके साथ ही एक्ट्रेस ने फैन्स से कहा कि वह ठीक से आराम करेंगी और स्वस्थ होने के बाद फिर से काम पर लौटेंगीं. पोस्ट के आखिर में उन्होंने लोगों की विशेज के लिए उन्हें धन्यवाद दिया और लोगों से सुरक्षित रहने का आग्रह किया, क्योंकि महामारी का प्रकोप अब भी जारी है. यह भी पढ़ें: अमिताभ, अक्षय से लेकर शाहरुख़-सलमान तक, जानें इन 10 बॉलीवुड स्टार्स की पहली कार कौन सी थी?(From Amitabh, Akshay To Shahrukh- Salman, Know About 10 Bollywood Stars’ First Cars)

बताया जा रहा है कि कृति एक्टर राजकुमार राव के साथ चंडीगढ़ में अपनी अपकमिंग फ़िल्म की शूटिंग कर रही थीं. हालांकि कोविड-19 पॉज़िटिव होने की ख़बर को कंफर्म करने से पहले एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम स्टोरी के ज़रिए बताया था कि उनकी फ़िल्म का रैपअप हो गया है और वह घर लौट रही हैं. कृति सेनन से पहले वरुण धवन और नीतू कपूर के कोरोना संक्रमित पाए जाने की ख़बर सामने आई थी. इन सितारों के कोरोना संक्रमित होने के बाद फ़िल्म ‘जुग जुग जियो’ की शूटिंग को रोक दिया गया.

फ़िल्मों में आने से पहले कृति मॉडलिंग की दुनिया में अपना जलवा बिखेर रही थीं. मॉडलिंग करियर के बाद उन्होंने डायरेक्टर सुकुमार की तेलुगु फ़िल्म ‘नेनोक्कडीने’ से बड़े पर्दे पर अपने फ़िल्मी करियर का आगाज़ किया, जबकि बॉलीवुड में उन्होंने साल 2014 में आई फ़िल्म ‘हीरोपंती’ के ज़रिए डेब्यू किया. इस फ़िल्म में कृति सेनन के साथ टाइगर श्रॉफ नजर आए थे. यह भी पढ़ें: अर्जुन संग रिश्ते को लेकर ‘बुड्ढी’ कहने वालों को मलाइका ने दिया करारा जवाब, कह डाली ये बड़ी बात(Malaika Arora slammed Trollers Who Call Her ‘Desperate Buddhi’ For dating 12 Year Younger Arjun Kapoor)

गौरतलब है कि कृति सेनन को ‘हीरोपंती’ के अलावा ‘दिलवाले (2015)’, ‘राब्ता’, ‘बरेली की बर्फी’, ‘लुका छुपी’, ‘अर्जुन पटियाला’, ‘पानीपत’ और ‘हाउसफुल 4’ जैसी बॉलीवुड की फ़िल्मों देखा जा चुका है. बहलहाल, कृति के तमाम चाहने वाले यही दुआ कर रहे हैं वे कोरोना वायरस को मात देकर जल्द से जल्द स्वस्थ हो जाएं और अपने काम पर वापस लौटें.

Merisaheli Editorial Team

Recent Posts

रिश्तों में क्यों बढ़ रहा है इमोशनल एब्यूज़? (Why is emotional abuse increasing in relationships?)

रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…

July 3, 2025

कहानी- वो लड़की कम हंसती है… (Short Story- Who Ladki Kam Hasti Hai…)

नेहा शर्मा “सब मुस्कुराते हैं, कोई खुल कर तो कोई चुपचाप और चुपचाप वाली मुस्कुराहट…

July 3, 2025

आपके मोबाइल की बैटरी की सबसे ज़्यादा खपत करते हैं ये ऐप्स (These Apps Drain Your Phone’s Battery the Most)

आपके पास चाहे कितना भी महंगा और लेटेस्ट फीचर्स वाला स्मार्टफोन क्यों न हो, लेकिन…

July 2, 2025
© Merisaheli