Link Copied
दिलीप कुमार और सायरा बानो की नातिन सायशा की हुई शादी, देखें वेडिंग पिक्स व वीडियो (Saira Banu and Dilip Kumar’s Grandniece Sayyeshaa Saigal Got Married, See Pics)
दिलीप कुमार (Dilip Kumar) और सायरा बानो (Saira Banu) की नातिन (Grandniece) सायशा सहगल (Sayyeshaa Saigal) शादी (Wedding) के बंधन में बंध गईं. सायशा और तमिल एक्टर आर्या की शादी हैदराबाद में कल (10 मार्च) हुई. जिसकी एक वीडियो सामने आया है, इसमें कुछ रिश्तेदार इस नवविवाहित जोड़े को शादी की बधाइयां देते दिख रहे हैं. इन दोनों की शादी की सभी रस्में हैदराबाद में हुईं. सायशा के पिता जाने-माने अभिनेता और प्रोड्यूसर सुमित सहगल हैं. सायशा सहगल, आर्या ने साउथ की कई फिल्मों में साथ काम किया है. आपको बता दें कि आर्या सायशा से 17 साल बड़े हैं.
https://www.instagram.com/p/Bu0Wpcwg9Dw/?utm_source=ig_embed&utm_medium=loading
शादी से ठीक एक दिन पहले सायशा और आर्या की संगीत सेरेमनी का फंक्शन रखा गया था. संगीत सेरेमनी में साउथ फिल्म इंडस्ट्री के कई सेलिब्रिटीज भी पहुंचे थे. संगीत सेरेमनी में सायशा ने सिल्वर और व्हाइट कॉम्बिनेशन का लहंगा पहना हुआ था तो वहीं आर्या ऑफ व्हाइट कलर की शेरवानी पहने हुए थे. दोनों एक साथ बेहद खूबसूरत लग रहे थे. इस खास मौके पर बॉलीवुड के कई दिग्गज सेलिब्रिटी संजय दत्त और आदित्य पंचोली भी पहुंचे थे. वायरल तस्वीरों में सायशा और आर्या स्टेज पर कई लोगों से मिलते हुए भी नजर आए.
https://www.instagram.com/p/Bu02y4OAoOU/
https://www.instagram.com/p/Bu2ZNcAgN23/
संगीत सेरेमनी में सायशा और आर्या ने भी स्टेज पर जमकर ठुमके लगाए. उन्होंने बॉलीवुड के कई गानों पर डांस किया. सायशा इस खास मौके पर करीना शाहिद की फिल्म ‘जब वी मेट’ के गाने ‘मौजा-मौजा’ पर डांस करती हुई नज़र आई.
https://www.instagram.com/p/BuwTCIMAGyy/
आपको बता दें कि इन दिनों सायशा और आर्या अपनी आने वाली फिल्म Kaapaan की शूटिंग में व्यस्त हैं. इस फिल्म का निर्देशन केवी आनंद कर रहे हैं. फिल्म में सायशा और आर्या के अलावा सूर्या और मोहनलाल जैसे कलाकार भी मुख्य भूमिका में हैं.
ये भी पढ़ेंः आकाश अंबानी और श्लोका मेहता की स्टारी रिसेप्शन पार्टीः देखें पिक्स (Akash Ambani – Shloka Mehta’s Starry Wedding Reception)