Categories: FILMEntertainment

कंगना रनौत पर भड़के मीका सिंह, बोले- बेटा आपका टार्गेट क्या है? अचानक इतनी देश भक्ति और वो भी ट्विटर पर… (Mika Singh Targets Kangana Ranaut, Said- What is Your Target, Suddenly So Much Patriotism And That Too on Twitter)

बॉलीवुड की कंट्रोवर्सी क्वीन कंगना रनौत अपने विवादित बयानों और ट्वीट्स को लेकर लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं, लेकिन लगता है कि किसानों के…

बॉलीवुड की कंट्रोवर्सी क्वीन कंगना रनौत अपने विवादित बयानों और ट्वीट्स को लेकर लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं, लेकिन लगता है कि किसानों के आंदोलन को लेकर ट्वीट करके कंगना बुरी तरह से फंस गई हैं. दरअसल, कंगना ने ट्वीट कर किसान आंदोलन में शामिल हुई बुजुर्ग महिला को सीएए प्रोटेस्ट की बिलकिस बानो बताया था, जिसके बाद मामला इतना गरमा गया कि उनके खिलाफ़ कई लोग अपनी आवाज़ बुलंद करने लगे. इसी मुद्दे को लेकर कंगना और एक्टर-सिंगर दिलजीत दोसांझ में ट्विटर वॉर भी छिड़ गया. यहां तक कि उनके खिलाफ़ कई जगहों पर केस भी दर्ज हुए हैं. कंगना ने ट्वीट कर इसकी जानकारी देते हुए लिखा है- फ़िल्म माफ़िया ने मेरे खिलाफ़ कई सारे केस किए हैं. जावेद अख़्तर ने एक और केस किया है. महाराष्ट्र सरकार ने केस किया है, पंजाब में कांग्रेस ने केस किया है. लगता है ये मुझे महान बनाकर ही छोड़ेंगे.

दिलजीत दोसांझ के बाद अब कंगना के ट्वीट को लेकर सिंगर मीका सिंह ने उन पर निशाना साधा है. कंगना के ट्वीट से भड़के मीका ने उन्हें नसीहत देते हुए ट्वीट किया है कि बेटा आपका टार्गेट क्या है ये तो समझ आए, आप टैलेंटेड ब्यूटीफुल लड़की हैं. आप एक्टिंग करो ना यार… अचानक इतनी देशभक्ति वो भी ट्विटर और न्यूज़ पर…

इससे पहले मीका सिंह ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से उसी बुजुर्ग महिला की तस्वीर शेयर करके लिखा था कि मेरे मन में कंगना रनौत के लिए बहुत सम्मान था, जब उनके ऑफिस में तोड़फोड़ हुई तब मैंने कंगना को सपोर्ट किया था, लेकिन अब मुझे लगता है कि मैं गलत था. अगर आप में ज़रा सी भी सभ्यता है तो माफ़ी मांगें. आपको शर्म आनी चाहिए. यह भी पढ़ें: कंगना रनौत ने दिलजीत दोसांझ से लिया पंगा, कहा- ओ करण जौहर के पालतू… (Kangana Ranaut Hits Back At Diljit Dosanjh, Actress Calls Him ‘Karan Johar Ke Paltu’)

बता दें कि बुजुर्ग किसान दादी को बिलकिस बानो बताकर उनका मज़ाक उड़ाए जाने से गुस्साए दिलजीत दोसांझ ने ट्वीट कर कंगना से कहा था कि बंदे को इतना भी अंधा नहीं होना चाहिए. एक औरत होते हुए दूसरी औरत को 100 रुपए दिहाड़ी वाली कहना कितनी गलत बात है. बुजुर्ग किसान दादी को लेकर कंगना और दिलजीत के बीच ट्विटर वॉर छिड़ गया और दोनों के ट्वीट काफ़ी वायरल हुए.

उधर, कंगना के खिलाफ़ बॉम्बे हाई कोर्ट में एक याचिका भी दायर की गई है. यहां सबसे ख़ास बात तो यह है कि यह याचिका एक्ट्रेस के ट्विटर अकाउंट को सस्पेंड करने की मांग को लेकर की गई है. इस याचिका में कहा गया है कि कंगना अपने विवादित ट्वीट्स के ज़रिए लगातार नफ़रत और वैमन्स्य फैलाकर देश को बांटने का काम कर रही हैं.

बता दें कि बुजुर्ग किसान दादी की फोटो ट्वीट कर कंगना ने कहा था कि वह 100 रुपए में उपलब्ध हैं, जिसे लेकर विवाद इतना गहरा गया कि सोशल मीडिया पर कंगना को जमकर आलोचना झेलनी पड़ी. हालांकि इस ट्वीट को लेकर मचे बवाल के बाद उन्होंने ट्वीट को डिलीट कर दिया. इस मामले में दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक समिति के सदस्य की ओर से कंगना को कानूनी नोटिस भेजा गया है और उनसे बिना शर्त माफ़ी मांगने के लिए कहा गया है. यह भी पढ़ें: अब बुजुर्गों के घुटनों का ट्रांसप्लांट करवाएंगे सोनू सूद, 2021 में एक्टर की नई पहल (Sonu Sood Will Now Focus on Knee-Replacement Surgeries For The Elderly, Actor’s New Initiative in 2021)

गौरतलब है कि कंगना के इस ट्वीट को लेकर पंजाब के वकील हरकम सिंह ने भी उन्हें कानूनी नोटिस भेजा है, जिसमें लिखा गया है कि हम आपको बताना चाहते हैं कि आप जिन्हें बिलकिस बानो बता रही हैं, उनका नाम महिंदर कौर है और वह किसान लभ सिंह नंबरदार की पत्नी हैं. वह बठिंडा से ताल्लुक रखती हैं और वह फेक महिला नहीं हैं.

Recent Posts

भोजन में शामिल करें लो-कार्ब फूड और कैलोरी को कहें बाय-बाय (Try These Food Items For Low Carb Diet)

यदि आप अपना वजन कम करना चाहते हैं, तो अपनी डायट में शामिल करें लो-कार्ब…

© Merisaheli