Categories: TVEntertainment

‘मिर्ज़ापुर-2’ की एक्ट्रेस डिंपी ने टॉपलेस होकर कराया बोल्ड फोटोशूट, अपनी हॉट अदाओं से ठंड में बढ़ाया तापमान (‘Mirzapur-2’ Fame Harshita Gaur Shares Bold Pictures of Her Topless Photoshoot)

पॉपुलर वेब सीरीज़ ‘मिर्ज़ापुर’ में गुड्डू पंडित की बहन डिंपी पंडित का किरदार निभाकर शोहरत हासिल करने वाले खूबसूरत एक्ट्रेस हर्षिता शेखर गौर ने हाल ही में अपना बोल्ड टॉपलेस फोटोशूट कराया है. उनकी ये बोल्ड तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रही हैं. टॉपलेस होकर हर्षिता न सिर्फ अपनी बोल्डनेस के लिए सुर्खियां बटोर रही हैं, बल्कि कड़ाके की ठंड में वो तापमान भी बढ़ाती दिख रही हैं. हर्षिता का ये लेटेस्ट फोटोशूट उनके चाहने वालों की बेकरारी को बढ़ा रहा है और उनका चैन चुरा रहा है. फैन्स उनकी तस्वीरों को बेहद पसंद कर रहे हैं.

मिर्ज़ापुर के सीज़न 1 और सीज़न 2 में नज़र आ चुकी हर्षिता ने अली फज़ल यानी गुड्डू भैया और विक्रांत मेस्सी यानी बबलू भैया की बहन का किरदार निभाया था. इस सीरीज़ में डिंपी के तौर पर उनके किरदार को काफी पसंद भी किया गया. इससे पहले उन्हें ‘साड्डा हक’ में देखा जा चुका है. इतना ही नहीं उन्हें ‘डाबर वाटिका हेयर ऑइल’, ‘गार्नियर लाइट क्रीम’ और ‘सनसिल्क’ जैसे कई टीवी ऐड में देखा जा चुका है. उनकी बोल्ड तस्वीरों को देखकर आप भी उनके बोल्ड अंदाज़ के कायल हो जाएंगे.

जहां मिर्ज़ापुर के पहले सीज़न में हर्षिता एक कॉलेज गर्ल के रूप में नज़र आई थीं तो वहीं दूसरे सीज़न में उनका दमदार एक्शन दर्शकों को काफी पसंद आया था. इसमें कोई दो राय नहीं है कि हर्षिता एक बेहतरीन अदाकारा हैं और वो सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव हैं. उनकी तस्वीरों को देखकर अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि वो रियल लाइफ में कितनी चुलबुली और खुशमिज़ाज हैं. यह भी पढ़ें: श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी ने बॉडीकॉन ड्रेस में शेयर की फोटोज़, तारीफ करते हुए फैंस ने कह डाला “काइली जेनर” (Shweta Tiwari’s Daughter Palak Tiwari Shares Photos In Bodycon Dress, Fans Call Her “Kylie Jenner”)

हर्षिता ने न सिर्फ ‘मिर्ज़ापुर’ सीरीज़ में दमदार किरदर निभाया है, बल्कि असल ज़िंदगी में भी मिर्ज़ापुर से उनका खास कनेक्शन है. हर्षिता की मानें तो मिर्ज़ापुर का जिक्र करने भर से उनके बचपन की यादें फिर से ताज़ा हो जाती हैं, क्योंकि उन्होंने अपने बचपन का कुछ हिस्सा मिर्ज़ापुर में ही बिताया है. उनका कहना है कि उनके नाना जी और उनके भाई मिर्ज़ापुर में ही रहते थे. वो गर्मियों की छुट्टियों में मिर्ज़ापुर जाया करती थीं.

हर्षिता ने बताया कि मिर्ज़ापुर में ज़मीन को लेकर विवाद बढ़ जाने के बाद उनके नाना की फैमिली को अमृतसर शिफ्ट होना पड़ा था, क्योंकि ज़मीनी विवाद को लेकर कुछ लोग उनके परिवार को जान से मारने की धमकी देने लगे थे. आखिर में मजबूर होकर उनके नाना जी को न चाहते हुए भी मिर्ज़ापुर छोड़ना पड़ा.

हर्षिता की मानें तो मिर्ज़ापुर उनके लिए प्रोफेशनल स्तर पर एक ऐसी सीरीज़ है, जिससे उन्हें खुद को तलाशने का मौका मिला. मिर्ज़ापुर का हिस्सा बनकर हर्षिता बेहद खुश हैं. मिर्ज़ापुर सीरीज़ के दोनों सीज़न में हर्षिता की अदायगी ने लोगों के दिलों पर एक अलग छाप छोड़ी है. हालांकि सीरीज़ में सलवार सूट में दिखने वाली डिंपी असल ज़िंदगी में काफी बोल्ड और हॉट हैं.

बता दें कि हर्षिता का जन्म दिल्ली में हुआ था, जबकि उन्होंने अपनी पढ़ाई नोएडा के एमेटी यूनिवर्सिटी से पूरी की है. इस बात को बहुत कम लोग ही जानते हैं कि हर्षिता ने कथक डांस की ट्रेनिंग ली है और वे एक बेहतरीन क्लासिकल डांसर हैं. यह भी पढ़ें: मालदीव्स में छुट्टियां का लुत्फ़ ले रही हैं डेज़ी शाह, सोशल मीडिया पर शेयर की हॉट एंड सेक्सी बिकिनी फोटोज़ (Actress Daisy Shah Enjoying In Maldives Vacation, Her Bikini Photos Goes Viral On Internet)

गौरतलब है हर्षिता को बचपन से ही एक्टिंग का शौक रहा है. बताया जाता है कि स्कूल और कॉलेज के दिनों से ही वो ड्रामा में हिस्सा लिया करती थीं. हालांकि एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने से पहले वो मॉडलिंग में भी अपनी किस्मत आज़मा चुकी हैं.

Merisaheli Editorial Team

Recent Posts

रिश्तों में क्यों बढ़ रहा है इमोशनल एब्यूज़? (Why is emotional abuse increasing in relationships?)

रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…

July 3, 2025

कहानी- वो लड़की कम हंसती है… (Short Story- Who Ladki Kam Hasti Hai…)

नेहा शर्मा “सब मुस्कुराते हैं, कोई खुल कर तो कोई चुपचाप और चुपचाप वाली मुस्कुराहट…

July 3, 2025

आपके मोबाइल की बैटरी की सबसे ज़्यादा खपत करते हैं ये ऐप्स (These Apps Drain Your Phone’s Battery the Most)

आपके पास चाहे कितना भी महंगा और लेटेस्ट फीचर्स वाला स्मार्टफोन क्यों न हो, लेकिन…

July 2, 2025
© Merisaheli