- Entertainment
- Shopping
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
श्वेता तिवारी की बेटी पलक त...
Home » श्वेता तिवारी की बेटी पलक त...
श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी ने बॉडीकॉन ड्रेस में शेयर की फोटोज़, तारीफ करते हुए फैंस ने कह डाला “काइली जेनर” (Shweta Tiwari’s Daughter Palak Tiwari Shares Photos In Bodycon Dress, Fans Call Her “Kylie Jenner”)

श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी आजकल दुबई में छुट्टियां बिता रही हैं और अपने इंस्टाग्राम पर अपनी वेकेशन की फोटोज़ शेयर कर रही हैं. उनकी इन स्टनिंग फोटोज़ से फैंस बुरी तरह से बोल्ड हो गए हैं.यहां तक कि फैंस ने उनसे प्रभावित होकर उनकी तुलना मॉडल काइली जेनर से कर डाली. आइए हम भी एक नज़र डालते हैं पलक तिवारी की शानदार तस्वीरों पर-
इन तस्वीरों में, पलक स्ट्रैपी बॉडीकॉन ड्रेस में नज़र आ रही हैं. साथ में उन्होंने वाइट कलर का हैंडबैग भी कैरी किया है.
उनके मेकअप की बात करें, तो पलक ने बहुत ही मिनिमल मेकअप किया है और हेयर स्टाइल के तौर पर बालों को खुला रखा है.
कैमरे के सामने पोज़ देते हुए पलक अपनी प्यारी स्माइल को फ्लॉन्ट कर रही है.
पलक की तस्वीरों पर उनके फैंस जमकर लाइक्स और कमेंट्स कर रहे हैं.
उनकी दिलकश अदाओं पर फ़िदा होते हुए फैंस उनकी तुलना एक्ट्रेस से कर रहे हैं.
एक फैन ने तो यहां तक लिख दिया है, पलक, आप @kyliejenner” की तरह दिखते हो.
एक अन्य फैन ने कमेंट किया है, ““For a moment I thought its Kendal Jenner @palaktiwarii” with a fire emoticon”
एक और यूजर ने लिखा है, “पलक, आपका स्टाइल तो बिलकुल काइली जैसा है.
एक दूसरे यूजर ने कमेंट किया है , इंडियन काइली जेनर उनकी हंसी वाली फोटोज ने फैंस का दिल चुरा लिया है.
रविवार को पलक तिवारी ने अपनी दुबई ट्रिप की पहली तस्वीरें साझा कीं.
इन फोटोज में पलक ने लॉन्ग लेदर जैकेट के साथ एनिमल-प्रिंट शॉर्ट ड्रेस पहनी थी.
श्वेता तिवारी की बेटी पलक बॉलीवुड में रोजी: द केसर चैप्टर से अपने करियर की शुरुआत करने को तैयार है.
विशाल रंजन मिश्रा द्वारा डायरेक्ट की गई रोजी: द केसर चैप्टर हॉरर फिल्म है. विवेक आनंद ओबेरॉय, गिरीश जौहर, कुसुम अरोरा, रेशम डी सराफ, कीर पांड्या और संजीत एस. यरमल फिल्म के सह-निर्माता हैं.
इस फिल्म में विवेक ओबेरॉय भी हैं.
पालक ने सितंबर में फिल्म का मोशन पोस्टर साझा किया था
पलक की इन शानदार तस्वीरों ने फैंस के होश उड़ा दिए हैं.