Categories: FILMEntertainment

मिस यूनिवर्स हरनाज संधू का कपिल शर्मा की ऑनस्क्रीन बुआ से है खास रिश्ता, ताज जीतने के बाद उपासना सिंह ने कहा- मुझे उस पर गर्व (Miss Universe Harnaaz Sandhu has a Special Relationship With Kapil Sharma’s onscreen Aunt, Upasana Singh Said- I am Proud of Her)

चंडीगढ़ की हरनाज संधू (Harnaaz Sandhu) ने 70वें मिस यूनिवर्स (Miss Universe) का खिताब अपने नाम करके भारत का नाम दुनिया भर में रोशन किया है. इस साल इज़राइल में ‘मिस यूनिवर्स 2021’ पेजेंट का आयोजन किया गया था, जिसमें 21 साल की हरनाज ने पैराग्वे की नाडिया फेरीरा और दक्षिण अफ्रीका की लालेला मस्वाने को पीछे छोड़कर इस ताज को अपने नाम कर लिया. बता दें कि हरनाज, लारा दत्ता (2000) और सुष्मिता सेन (1994) के बाद मिस यूनिवर्स का ताज पहनने वाली भारत की तीसरी महिला बन गई हैं. मिस यूनिवर्स का खिताब अपने नाम करने वाली हरनाज वैसे तो काफी सुर्खियों में हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि उनका कपिल शर्मा की ऑनस्क्रीन बुआ से खास रिश्ता है. इतना ही नहीं मिस यूनिवर्स बनने के बाद उपासना सिंह ने हरजान के लिए कहा है कि मुझे उस पर गर्व है.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

बताया जा रहा है कि कपिल शर्मा की ऑनस्क्रीन बुआ उपासना सिंह इन दिनों पंजाब फिल्म इंडस्ट्री में प्रोड्यूसर के तौर पर फिल्में बनाने में सक्रिय हैं. हरनाज ने उनकी दो पंजाबी फिल्मों की शूटिंग की है और इन दोनों फिल्मों में उपासना सिंह के बेटे ने काम किया है. इन दोनों फिल्मों में से एक फिल्म को खुद उपासना ने डायरेक्ट किया है. ईटाइम्स टीवी के साथ एक इंटरव्यू में उपासना सिंह ने बताया कि उनका हरनाज संधू से काफी क्लोज़ रिलेशन है. ब्यूटी पेजेंट जीतने के बाद वो हरनाज के भारत लौटने का इंतज़ार कर रही हैं, ताकि वे इस कामयाबी का जश्न मना सकें. यह भी पढ़ें: भारत की हरनाज़ संधू ने जीता ‘मिस यूनिवर्स 2021’ का ख़िताब, देखें हरनाज़ की ख़ूबसूरत तस्वीरें… (Harnaaz Sandhu Brings Home Miss Universe Crown After 21 Years)

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

उपासना ने आगे बताया कि मिस यूनिवर्स का खिताब जीतने के बाद उन्होंने हरनाज से बात की. एक्ट्रेस की मानें तो हरनाज ने प्रतियोगिता जीतने के बाद उन्हें कॉल किया था. वो कहती हैं कि मैं उसके लिए बेहद खुश हूं और मुझे उस पर बहुत गर्व है. वो जल्द ही मुंबई आने वाली है और वो जब भी मुंबई आती है तो हमारे यहां रहती है. एक्ट्रेस की मानें तो पंजाबी फिल्में ‘यारां दियां पू बरन’ और ‘बाई जी कुट्टंगे’ नाम की दोनों फिल्मों में हरनाज लीड एक्ट्रेस हैं,  जिसमें उनके बेटे नानक मेल लीड कैरेक्टर में हैं. इन दोनों फिल्मों में से ‘यारां दियां पू बरन’ को खुद उपासना सिंह ने डायरेक्ट किया है.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

एक्ट्रेस ने आगे बताया कि हरनाज हमारी फैमिली का हिस्सा हैं. मिस इंडिया के दिनों से पहले जब भी वो मुंबई आती थी तो हमारे साथ रहती थी. वो रसोई में भी मेरी मदद करती थी और हमारे लिए कभी-कभी कुछ खास भी बनाती थी. जब वो ब्यूटी पेजेंट के लिए बाहर जा रही थी, तब उसने मुझसे कहा था कि मैं आपको गौरवान्वित करूंगी और ताज दिलाऊंगी.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

उपासना सिंह ने हरनाज की तारीफ करते हुए कहा कि वो बहुत मेहनती है. जब मैं अपने बेटे की फिल्म के लिए कास्टिंग कर रही थी, तो हरनाज अपनी मां के साथ ऑडिशन के लिए आई थी. मैंने जब उसे पहली बार देखा, उसी पल वो मुझे पसंद आ गई. ऑडिशन के वक्त वो बिल्कुल नई थी और फिल्मों में काम करना चाहती थी, इसलिए हमने उसे ट्रेन किया. वह मेरे बेटे नानक के साथ मेरी दोनों फिल्मों की एक्ट्रेस है.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

हरनाज की तारीफों के पुल बांधने वाली उपासना सिंह यहीं नहीं रुकीं और उन्होंने खुलासा किया कि मिस यूनिवर्स ने उन्हें गॉडमदर कहा. एक्ट्रेस ने इंटरव्यू में कहा कि मुझे हरनाज पर बहुत गर्व है, वो मुझे अपनी गॉडमदर कहती है. हम उसके लौटने का इंतज़ार कर रहे हैं, ताकि हम उसकी उपलब्धि और सफलता का जश्न मना सकें. यह भी पढ़ें: बॉलीवुड की यह एक्ट्रेस बनीं अमिताभ बच्चन की किराएदार, बिग बी को देंगी लाखों में किराया (This Bollywood Actress Became The Tenant of Amitabh Bachchan, She Will Pay Rent in Lakhs to Big B)

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

गौरतलब है कि ब्यूटी पेजेंट के फाइनल राउंड में टॉप थ्री कंटेस्टेंट्स से सवाल किया गया था कि वो युवा महिलाओं को क्या सलाह देंगी कि वो आज जिस दबाव का सामना कर रही हैं, उससे कैसे निपटा जाए? इसका जवाब देते हुए हरनाज ने कहा था कि आज के युवा जिस दबाव का सबसे ज्यादा सामना कर रहे हैं वो है खुद पर विश्वास न करना. अपनी तुलना दूसरों से बंद करें, अपने आप पर भरोसा करें और खुद के लिए बोलें, क्योंकि आप ही अपनी लाइफ के लीडर हैं. आप खुद अपनी आवाज़ हो. उन्होंने कहा कि मुझे खुद पर विश्वास था, इसलिए आज मैं यहां तक पहुंच पाई.  

Merisaheli Editorial Team

Recent Posts

हास्य काव्य- श्रीमतीजी की होली (Poem-Shrimatiji Ki Holi)

होली की चढ़ती खुमारी मेंचटकीले रंगों भरी पिचकारी मेंश्रीमान का जाम छलकता हैकुछ नशा सा…

March 24, 2024

‘गोविंदा’ दहीहंडी पथकाने गाठली अतुलनीय उंची : गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रेकॉर्डने घेतली नोंद  (Maharashtra ‘Govinda Team’ Enters In Guinness Book of World Record : ” OMG, Yeh Mera India” Program Streaming Their World Record On TV)

जय जवान पथकाने एका सांस्कृतिक उत्सवात सर्वाधिक उंचीचा मानवी मनोरा उभारून गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड…

March 24, 2024

कहानी- दूसरी ग़लती (Short Story- Doosari Galti)

यह अंतिम कार्य भी पूरा करके वो अपने घर पहुंचा. जीवन में इतना बड़ा तूफ़ान…

March 24, 2024

शर्माची सारखे माझे फोटो काढायचे अन् मी… कंगनाने शेअर केली बालपणीची आठवण (Kangana Ranaut Childhood Photos and stories )

बॉलिवूड अभिनेत्री कंगना रणौत तिच्या वक्तव्यांमुळे, तिच्या स्टाइलमुळे दररोज मीडियामध्ये चर्चेत असते. कोणत्याही विषयावर आपले…

March 24, 2024
© Merisaheli