श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर (Jahnavi Kapoor) की बॉलीवुड डेब्यू को लेकर अब तक काफी चर्चा हो रही थी. लीजिए, अब इंतजार खत्म हो गया है. जाह्नवी कपूर की फिल्म ‘धड़क’ का फर्स्ट लुक जारी हो चुका है.
करण जौहर (Karan Johar) के प्रोडक्शन में बन रही फिल्म ‘धड़क’ से जाह्नवी बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं. जाह्नवी के अलावा फिल्म में शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) के भाई ईशान खट्टर (Ishaan Khattar) भी हैं. करण जौहर ने अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए धड़क फिल्म का फर्स्ट लुक जारी कियाहै.
यह भी देखें: जानें ऐश्वर्या-अभिषेक की लाडली आराध्या के बर्थडे प्लान्स
यह भी देखें: Super Sweet: तैमूर की बहन इनाया नवमी खेमू की पहली तस्वीर
[amazon_link asins=’B0148OLZNO,B07114F6KQ,B00K6DHF0O’ template=’ProductCarousel’ store=’pbc02-21′ marketplace=’IN’ link_id=’827fca7f-ca1b-11e7-a71e-11b3e571e450′]